ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News Astrology Fengshuikeep the house wellbeing then it must do

घर में रहे खुशहाली तो यह जरूर कीजिए

घर में रखे पौधे, शीशा और झाडू भी फेंगशुई के हिसाब से खास है। छोटी- छोटी सी बातों को ध्‍यान में रखकर घर में खुशहाली लाई जा सकती है। जानिए घर में खुशहाली के लिए खास टिप्‍स।  -घर के...

घर में रहे खुशहाली तो यह जरूर कीजिए
लाइव हिन्दुस्तान टीमFri, 01 Apr 2016 05:11 PM
ऐप पर पढ़ें

घर में रखे पौधे, शीशा और झाडू भी फेंगशुई के हिसाब से खास है। छोटी- छोटी सी बातों को ध्‍यान में रखकर घर में खुशहाली लाई जा सकती है। जानिए घर में खुशहाली के लिए खास टिप्‍स। 

-घर के मुख्‍य द्वार पर शीशा नहीं लगाना चाहिए।

-किसी भी कीमत पर मुरझाए पौधे नहीं रखने चाहिए।  

-फेंग शुई और वास्तु दोनों के अनुसार घर में सूर्य की रोशनी आना जरूरी है।

-जहां तक संभव हो पूर्व एवं उत्तर मुखी भवन का मुख्य द्वार पूर्वोत्तर अर्थात ईशान कोण में बनाएं। पश्चिम मुखी भवन पश्चिम-उत्तर कोण में एवं दक्षिणमुखी भवन में द्वार दक्षिण-पूर्व में होना चाहिए।

-घर में बंद घड़ी बिल्कुल नहीं होनी चाहिए।

- घर में झाडू का उपयोग करने के बाद उसे इस तरह रख देना चाहिए कि किसी की इस पर नजर ना पड़े।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें