Hindi Newsधर्म न्यूज़Diwali date 20 October ya 21 October 2025 Diwali Kab hai Lakshmi Puja kab hogi
Diwali 2025 : 20 या 21 अक्टूबर कब है दिवाली, जानें कब होगी लक्ष्मी पूजा

Diwali 2025 : 20 या 21 अक्टूबर कब है दिवाली, जानें कब होगी लक्ष्मी पूजा

संक्षेप: Diwali Kab hai: इस साल दिवाली 20 अक्टूबर को मनेगी या 21 अक्टूबर को, इसको लेकर कंफ्यूजन की स्थिति है। पिछले साल दो दिन दिवाली मनी थी। दरअसल पंचांग के कारण कार्तिक अमावस्या तिथि और प्रदोष काल इस साल 20 अक्टूबर को मिल रहा है।

Mon, 6 Oct 2025 01:02 PMAnuradha Pandey लाइव हिन्दुस्तान
share Share
Follow Us on

Diwali Kab hai: इस साल दिवाली 20 अक्टूबर को मनेगी या 21 अक्टूबर को, इसको लेकर कंफ्यूजन की स्थिति है। पिछले साल दो दिन दिवाली मनी थी। दरअसल पंचांग के कारण कार्तिक अमावस्या तिथि और प्रदोष काल इस साल 20 अक्टूबर को मिल रहा है। हिंदू पंचांग के अनुसार कार्तिक माह की अमावस्या तिथि की शुरुआत 20 अक्टूबर को 03 बजकर 44 मिनट से होगी और इसका समापन अगले दिन यानी 21 अक्टूबर को 05 बजकर 54 मिनट पर होगा। ऐसे में कंफ्यूजन यहीं से बन रहा है। उदया तिथि को मानने वाले 21 अक्टूबर को दिवाली की बात कह रहे हैं, कुछ पंचांगों में भी दिवाली की तिथि को लेकर भेद है, उनमें 21 अक्टूबर की दिवाली बताई गई है।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

कब है दिवाली 2025 की तिथि
लेकिन कई ज्योतिषियों का मानना है कि दिवाली 20 अक्टबर को उचित है। दरअसल मां लक्ष्मी की पूजा दिवाली के दिन प्रदोष काल में होती है। दिवाली यानी कार्तिक अमावस्या का प्रदोष काल 20 अक्टूबर को मिल रहा है। इसलिए दिवाली 20 अक्टूबर को मनाना उचित कहा जा रहा है। काशी विद्वत परिषद की बैठक में भी दिवाली 20 अक्टूबर को मनाने पर फैसला लिया गया है। क्योंकि इस दिन शाम को प्रदोष काल मिल रहा है और 21 अक्टूबर को शाम को प्रतिपदा तिथि मिल रही है।

ये भी पढ़ें:दिवाली से पहले ये 2 ग्रह चाल बदलकर इन 5 राशियों को देंगे शुभ फल
ये भी पढ़ें:Diwali से पहले बनेगी शनि और शुक्र की युति, इन राशियों के लिए लाभ

शाम 07 बजकर 08 मिनट से रात 08 बजकर 18 मिनट तक रहेगा। प्रदोष काल - शाम 05 बजकर 46 मिनट से रात 08 बजकर 18 मिनट तक, दीपावली के दिन महालक्ष्मी और भगवान गणेश की पूजा करने का विशेष विधान है। कहते हैं शुभ मुहूर्त में मां लक्ष्मी का पूजन करने से स्थायी लक्ष्मी का वास होता है।

इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम यह दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य एवं सटीक हैं। इन्हें अपनाने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।

Anuradha Pandey

लेखक के बारे में

Anuradha Pandey
अनुराधा पांडे लाइव हिन्दुस्तान में एस्ट्रोलॉजी और करियर सेक्शन लीड कर रही हैं। इन्हें पत्रकारिता जगत में करीब डेढ़ दशक का अनुभव है। ज्योतिष और धर्म-अध्यात्म से जुड़े विषयों पर पिछले 10 सालों से लिख रही हैं। इन्होंने हिंदी पत्रकारिता में पीजी डिप्लोमा भारतीय जनसंचार संस्थान, दिल्ली और ग्रैजुएशन दिल्ली विश्वविद्यालय से किया है। लाइव हिन्दुस्तान में करियर का लंबा हिस्सा बीता और काम करते-करते 9 साल हो गए हैं। एस्ट्रोलॉजी और करियर से जुड़ी खबरों के अलावा हेल्थ पर लिखने शौक है। इससे पहले तीन साल तक आज तक वेबसाइट में एजुकेशन सेक्शन में भी काम किया है। और पढ़ें
जानें धर्म न्यूज़ ,Choti Diwali Wishes , Rashifal, Panchang , Numerology से जुडी खबरें हिंदी में हिंदुस्तान पर| हिंदू कैलेंडर से जानें शुभ तिथियां और बनाएं हर दिन को खास!