Hindi Newsधर्म न्यूज़dhanteras par ganesh laxmi murti kharidna chahiye ya nahi things keep in mind while buying laxmi ganesh idol
Dhanteras: धनतेरस के दिन लक्ष्मी-गणेश की मूर्ति खरीदनी चाहिए या नहीं? इन 5 बातों का रखें ध्यान

Dhanteras: धनतेरस के दिन लक्ष्मी-गणेश की मूर्ति खरीदनी चाहिए या नहीं? इन 5 बातों का रखें ध्यान

संक्षेप: Dhanteras 2025: धनतेरस का त्योहार हर साल कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी को मनाया जाता है। इस दिन से ही पंचदिवसीय दिवाली के पर्व की शुरुआत होती है। जानें धनतेरस के दिन दिवाली पूजन के लिए गणेश-लक्ष्मी की मूर्ति खरीदनी चाहिए या नहीं।

Wed, 15 Oct 2025 06:32 PMSaumya Tiwari लाइव हिन्दुस्तान
share Share
Follow Us on

Dhanteras par ganesh laxmi murti kharidna chahiye ya nahi: 18 अक्टूबर को धनतेरस का त्योहार मनाया जाएगा। धनतेरस के दिन मां लक्ष्मी और भगवान कुबेर के पूजन का विधान है। हिंदू धर्म में धनतेरस के दिन सोना-चांदी, धनिया, कौड़ी, गोमती चक्र, इलेक्ट्रॉनिक सामान, झाड़ू व पीतल और ताबें के बर्तन खरीदना बहुत शुभ माना गया है। मान्यता है कि धनतेरस के दिन इन चीजों की खरीदारी करने से धन-संपदा में 13 गुना वृद्धि होती है। वास्तु के अनुसार, धनतेरस के दिन दीवाली पूजन के लिए गणेश-लक्ष्मी की मूर्ति को खरीदना भी अत्यंत शुभ माना गया है। हालांकि गणेश-लक्ष्मी की मूर्ति को खरीदते समय कुछ बातों का खास ध्यान रखना चाहिए। जानें धनतेरस पर गणेश-लक्ष्मी की मूर्ति खरीदते समय किन बातों का रखें ध्यान।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

1. दिवाली के लक्ष्मी-गणेश जी की मूर्ति खरीदते समय इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि दोनों प्रतिमा एक साथ जुड़ी न हों। ऐसी प्रतिमा या मू्र्ति को सही नहीं माना जाता है। पूजन के लिए लक्ष्मी-गणेश जी की अलग-अलग मूर्ति का इस्तेमाल करना चाहिए।

ये भी पढ़ें:धनतेरस से ठीक एक दिन पहले इन 3 राशियों का चमकेगा भाग्य, सूर्य करेंगे तुला गोचर

2. गणेश जी की मूर्ति खरीदते समय इस बात का ध्यान रखें कि उनके हाथ में मोदक जरूर हो। कहते हैं कि इस प्रकार की मूर्ति को घर लाने से जीवन में खुशहाली आती है और घर में सुख-समृद्धि का वास होता है। ध्यान रखें कि मूर्ति में गणेश जी का वाहन मूषक भी हो।

3. मां लक्ष्मी की खड़ी हुई मुद्रा वाली मूर्ति नहीं खरीदनी चाहिए। कहते हैं कि यह मां लक्ष्मी के जाने की मुद्रा को दर्शाती है। मां लक्ष्मी की हमेशा बैठी हुई मुद्रा वाली मूर्ति खरीदनी चाहिए।

4. दिवाली पूजन के लिए मां लक्ष्मी की ऐसी मूर्ति खरीदनी चाहिए, जिसमें मां लक्ष्मी का हाथ वरमुद्रा में हो और धन वर्षा करते हुए दिखे। इसके साथ ही मां लक्ष्मी कमल पर विराजमान हों।

5. गणेश-लक्ष्मी जी की मूर्ति खरीदते समय इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि गणेश जी की सूंड बाएं ओर होनी चाहिए। पूजा के लिए कभी भी खंडित मूर्ति नहीं रखनी चाहिए।

ये भी पढ़ें:दिवाली से पहले और बाद में बुध करेंगे नक्षत्र परिवर्तन, इन 5 राशियों को होगा लाभ

डिस्क्लेमर: इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम यह दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य एवं सटीक हैं। इन्हें अपनाने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।

Saumya Tiwari

लेखक के बारे में

Saumya Tiwari
सौम्या तिवारी लाइव हिन्दुस्तान में डिप्टी कंटेंट प्रोड्यूसर हैं। यहां वह ज्योतिष और धर्म-अध्यात्म से जुड़ी खबरें देखती हैं। उत्तर प्रदेश के कानपुर शहर की रहने वालीं सौम्या ने जागरण इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से जर्नलिज्म में पीजी किया है। अपने करियर की शुरुआत हैदराबाद स्थित एक लोकल न्यूज पोर्टल से की और उसके बाद जनसत्ता, क्विंट हिंदी और जी न्यूज होते हुए पिछले चार सालों से लाइव हिन्दुस्तान में हैं। सौम्या पत्रकारिता जगत में पिछले सात सालों से कार्यरत हैं। नई जगहों पर घूमना, भजन सुनना और नए लोगों से जुड़ना बहुत पसंद है। बाकी वक्त बेटी के साथ सपने देखने में बीतता है। और पढ़ें
जानें धर्म न्यूज़ ,Choti Diwali Wishes , Rashifal, Panchang , Numerology से जुडी खबरें हिंदी में हिंदुस्तान पर| हिंदू कैलेंडर से जानें शुभ तिथियां और बनाएं हर दिन को खास!