मकर राशिफल 6 दिसंबर: आज का दिन मकर राशि वालों के लिए कैसा रहेगा? पढ़ें राशिफल
- Aaj ka Capricorn Rashifal Horoscope Future, makar Horoscope Today: राशि चक्र की यह 10वीं राशि है। जिन जातकों के जन्म समय में चन्द्रमा मकर राशि में गोचर कर रहा होता है, उनकी राशि मकर मानी जाती है।
Capricorn Horoscope Today, आज का मकर राशिफल 6 दिसंबर 2024: लव लाइफ में ईगो के क्लैश का कोई स्कोप नहीं है। नई जिम्मेदारियां आज शेड्यूल को टाइट कर देंगी। सौभाग्य से, वित्त आपके पक्ष में है। हालांकि आपकी सेहत विशेष ध्यान देने की मांग करती है।
मकर लव राशिफल- लव अफेयर में छोटी-मोटी असहमति के बावजूद आप कुछ अच्छे पल शेयर करेंगे। किसी सुनसान इलाके में कुछ क्वालिटी टाइम बिताएं जहां आप भविष्य के लिए कॉल भी ले सकते हैं। लव लाइफ में आज कई सरप्राइज मिलेंगे। सिंगल मकर राशि वाले आत्मविश्वास से अपनी फीलिंग को क्रश के सामने जाहिर कर सकते हैं और पॉजिटिव रिस्पांस पा सकते हैं। कुछ महिलाओं को अपने पार्टनर से सरप्राइज गिफ्ट मिलेंगे। लव अफेयर में आत्म-सम्मान जरूरी है और जो महिलाएं लव अफेयर में इसकी कमी महसूस करती हैं, वे आज रिश्ते से बाहर निकल सकती हैं।
मकर करियर राशिफल- ऑफिस की राजनीति को लेकर सतर्क रहें और मैनेजेमेंट की अपेक्षाओं पर खरा उतरें। अगर आप क्रिएटिव फील्ड में हैं तो आपको आलोचना का सामना करना पड़ सकता है। आपके आधिकारिक फैसले एनालिसिस पर आधारित होने चाहिए न कि इमोशनंस के आधार पर काम करें। लॉयर, टीचर, जज, रिसेप्शनिस्ट और बैंकर ओवरटाइम काम करेंगे। आज आपको बेहतर पैकेज वाली नौकरी का प्रपोजल भी मिल सकता है। हालांकि अंतिम फैसला हर कारक पर विचार करने के बाद होना चाहिए। ट्रेडर्स नए क्षेत्रों में व्यापार को ले जा सकते हैं।
मकर आर्थिक राशिफल- फाइनेंशियल लाइफ को कंट्रोल में रखें। लग्जरी पर बड़ी रकम खर्च करने से बचें। लेकिन आप जरूरी सामान और इलेक्ट्रॉनिक अप्लायंसेज खरीदने के विचार के साथ आगे बढ़ सकते हैं। कुछ महिला जातकों को अतिरिक्त स्रोतों से आय प्राप्त होगी जिससे इलेक्ट्रॉनिक अप्लायंसेज खरीदना आसान हो जाएगा। किसी लीगल मामले के कारण आज आपको बड़ी रकम खर्च करनी पड़ सकती है। भाई-बहन या परिवार के किसी को भी चिकि बड़े सदस्य की मेडिकल केयर के लिए आर्थिक मदद की जरूरत होगी।
मकर सेहत राशिफल- सेहत से जुड़ी छोटी-मोटी परेशानियां रहेंगी और लाइफस्टाइल पर कंट्रोल रखना अच्छा रहेगा। ठीक से एक्सरसाइज करें और सुनिश्चित करें कि आप पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को संतुलित बनाए रखें। जिन लोगों को मानसिक तनाव से जुड़ी समस्या है उन्हें अपने व्यक्तिगत और व्यावसायिक जीवन के बीच उचित संतुलन बनाए रखना चाहिए। डायबिटीज और हाईपरटेंशन वाले लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है।
डॉ. जे.एन. पांडेय
वैदिक ज्योतिष एवं वास्तु विशेषज्ञ
ई-मेल: djnpandey@gmail.com
फ़ोन: 91-9811107060 (केवल व्हाट्सएप)
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।