Capricorn Horoscope, मकर राशिफल 09 अगस्त : ऑफिस की पॉलिटिक्स से दूर रहें, रुपए-पैसों की दिक्कतें ऐसे होगी सोल्व
Aaj ka Makar Rashifal Horoscope Future Predictions, Capricorn Horoscope: राशि चक्र की यह 10वीं राशि है। जिन जातकों के जन्म समय में चन्द्रमा मकर राशि में गोचर कर रहा होता है, उनकी राशि मकर मानी जाती है।
इस समय आपको ऑफिस में अपना सीधा ओपिनियन देना है और इस बात का खास ध्यान रखना है कि आपकी लवलाइफ में किसी भी तरह के टेंशन न रहें। पैसों से जुड़ी दिक्कतें हैं, लेकिन अच्छे मैनेजमेंट से इसे सही किया जा सकता है। रिलेशनशिप के लिए आपको ज्यादा से ज्यादा समय देना होगा। आपकी हेल्थ अच्छी है। प्रोफेशनल लाइफ में किसी भी तरह की कंट्रोवर्सी से आपको दूर रहना है।
मकर लव राशिफल
आज अपने लवर की अच्छी देखभाल करें और उसे खुश रखें। कुछ छोटे इश्यूज आपके लिए बड़ी बहस का रूप ले लेंगे, इसकी वजह से लवलाइफ में अनइजी हो जाएगा।। इसलिए कोशिश करें कि थोड़ा धीरज रखें। आज का दिन पास्ट के इश्यूज के सुलझाने के लिए अच्छा है, लेकिन ऐसा नहीं है कि आपको इसके लिएअफने पार्टनर को हर्ट करना पड़ा। जो आज रिलेशनशिप में हैं, वो आपने पार्टनर का प्यार और सपोर्ट पाने की उम्मीद कर सकते हैं?
मकर करियर राशिफल
आज ऑफिस की पॉलिटिक्स से दूर रहना होगा, कोशिश करें कि जो टास्क आपको असाइन किए गए हैं, उन पर अच्छे से फोकस करें। जिन्होंने हाल ही में किसी जगह नौकरी पाईहै, उन्हें सजेशन देते समय थोड़ा सीरियस होना होगा। कुछ मकर राशि वालों को जॉब के कारण बाहर घूमने जाना पड़ सकता है। क्लाइंट्स से आप पॉजिटिव फीडबैक पा सकते हैं। कुछ लोग बिजनेस को बढ़ाने की सोच रहे हैं, लेकिन इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि आपका पार्टनर बहुत विश्वासी हो।
मकर मनी राशिफल
आज का दिन पुराने लोन को चुकाने का दिन है, इसके लिए अलावा भाई-बहन के साथ फाइनेंशियल इश्यूज भी आज सोल्व किए जा सकते हैं। कुछ मकर राशि वालों को परिवार में शादी के लिए फंड अरेंज करनी की जरूरत होगी। कुछ मकर राशि की महिलाओं को पारिवारिक संपत्ति मिल सकती है और उन्हें पुराने निवेशन से अच्छा रिटर्न भी मिल सकता है।
मकर हेल्थ राशिफल
कुछ हल्के ब्रीदिंग इश्यूज के अलावा आपको जनरल हेल्थ अच्छी है। जो लोग रोज एक्सरसाइज करते हैं, उन्हें हैवी ऑब्जेक्ट उठाने से बचना चाहिए। अपना सिस्टमेटिक डाइट प्लान बनाना है। इसमें ग्रीन वेजिटेबल्स भी शामिल करनी हैं। इसके अलावा अपनी डाइट में फ्रूट्स भी शामिल करने हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।