Sawan 2024 Vastu : सावन का महीना चल रहा है। यह भगवान शिव का प्रिय महिना माना जाता है। मान्यता है कि इस पवित्र माह में शिवजी की पूजा-आराधना करने से जातक को जीवन के समस्त दुख और कष्टों से छुटकारा मिलता है। देवों के देव महादेव की कृपा पाने के लिए सावन माह में घर में बेलपत्र का भी पौधा लगा सकते हैं। ज्योतिष में घर में बेलपत्र का पौधा लगाना शुभ फलदायी माना गया है। भोलेनाथ को भी बेलपत्र अतिप्रिय है। मान्यता है कि जिस घर में बेलपत्र का पौधा होता है, वहां परिवार के प्रत्येक सदस्यों पर शिवजी मेहरबान रहते हैं और धन, सुख-समृद्धि का आशीर्वाद देते हैं। ऐसे में अगर आप भी सावन माह में बेलपत्र का पौधा घर में लगाना चाहते हैं, तो वास्तु की कुछ बातों का जरूर ध्यान रखें। आइए जानते हैं बेलपत्र का पौधा लगाने के वास्तु नियम...
वास्तु के अनुसार,घर की उत्तर या पश्चिम दिशा में बेल पत्र का पौधा लगाना लाभकारी माना गया है।
नेगेटिविटी दूर करने के लिए घर के आंगन में भी बेल पत्र का पौधा लगा सकते हैं। मान्यता है की इससे घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है।
यह भी कहा जाता है कि घर में बेल पत्र का पौधा होने से घर के सदस्यों को चंद्र दोष से मुक्ति मिलती है।
सावन माह में बेलपत्र के पौधे की पूजा करना बेहद शुभ होता है। मान्यता है कि बेल पत्र के पेड़ पर लाल रंग का धागा या कलावा बांधने से कुंडली में राहु के अशुभ प्रभावों से छुटकारा मिलता है।
वहीं, पेड़ की जड़ में लाल धागा या कलावा बांधने और नियमित जल अर्पित करने से पितृ दोष के कारण होने वाली परेशानियों से राहत मिलता है।
वास्तु के अनुसार, चतुर्थी, अष्टमी,नवमी,चतुर्दशी और अमावस्या तिि को बेल पत्र नहीं तोड़ना चाहिए। सोमवार के दिन बेलपत्र तोड़ने से बचें।