कुंभ राशिफल 9 सितंबर 2024:पुराना निवेश उम्मीद बराबर रिटर्न नहीं देगा
- Aaj ka Kumbh Rashifal Horoscope Future, Aquarius Horoscope Today: राशि चक्र की यह 11वीं राशि है। जिन जातकों के जन्म समय में चन्द्रमा कुंभ राशि में गोचर कर रहा होता है, उनकी राशि कुंभ मानी जाती है।
कुंभ राशिफल 9 सितंबर 2024: आज के दिन का केचवर्ड है हैप्पी लवलाइफ, काम में आपको जो कमिटमेंट मिले हैं, उनके साथ रहें, नहीं टास्क लें, जिससे आप प्रोफेशनल लाइफकी दिक्कतों को सोल्व कर अपनी काबिलियत साबित कर सकें। आज लवलाइफ में सच्चे रहें, कोई दिखावा न करें। कुछ टास्क में आपको आज ट्रेवल करना पड़ सकता है। आज फाइनेंशियल चीजों को सावधानी से संभालें। आपकी हेल्थ अच्छी है। आज निवेश के मामले में आज कोई अच्छी खबर नहीं है।
कुंभ लव राशिफल
आज रिलेशनशिप में नए ट्विस्ट देखने के लिए तैयार रहें। कुछ अच्छी चीजें भी आपके साथ हो सकती हैं, जैसे हो सकता है आपका होने वाला लाइफ पार्टनर से शादी के लिए पैरेंट्स की मंजूरी मिल जाए या आपका कोई प्रपोजल स्वीकार कर ले। धैर्य रखें और अपने पार्टनर पर प्यार बरसाएं। आजअपने पार्टनर के लिए सरप्राइज कोई रोमांटिक डिनर भी प्लान कर सकते हैं। सिंगल कुंभ राशि की महिलाओं को आज काम में, समारोह के दौरान कोई प्रपोजल मिल सकता है।
कुंभ करियर राशिफल
डीलिंग्स में आज बहुत प्रोफेशनल रहें। इस बात का ध्यान रखें कि आप सभी टास्क डेडलाइन से कोई समझौता किए बिना पूरी करें। सेल्स और मार्केटिंग के लोगों को आज काफी घूमना पड़ सकता है, वहीं हेल्थकेयर प्रोफेशनल्स को जॉब के सिलसिले में विदेश जाना पड़ सकता है। कुछ स्टूडेंट्स यूनिवर्सिटी एग्जाम और प्रतियोगिता परीक्षा पास कर लेंगे।
कुंभ मनी राशिफल
आज के दिन आपके काफी लंबे समय से पड़े हिसाब चुकता हो जाएंगे। किसी से फाइनेंशियल विवाद भी सोल्व होगा। आज आपको निवेश निराश करेगा, पुराना निवेश उम्मीद बराबर रिटर्न नहीं देगा। कहीं निवेश करने से बचें। अगर बिजनेस को बढ़ाना चाहते हैं, तो आप फंड नहीं इकट्ठा कर पाएंगे। आपकी रोज की लाइफ इससे ज्यादा प्रभावित नहीं होगी। आप अगर इलेक्ट्रॉनिक डिवाइज खरीदना चाहते हैं, तो खरीद सकते हैं।
कुंभ हेल्थ राशिफल
आज आपकी हेल्थ अच्छी है। आप पुरानी दिक्कतों से भी रिकवर कर जाएंगे। आज कफ और एलर्जी से जुड़ी दिक्कत हो सकती हैं। ज्वाइंट्स में हल्का दर्द हो सकता है, लेकिन रोज की लाइफ में इससे दिक्कत नहीं होगी।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।