Aquarius, कुंभ राशिफल 28 अगस्त 2024:आज कुंभ वालों पर अच्छा पैसा आने के योग
- Aaj ka Kumbh Rashifal Horoscope Future, Aquarius Horoscope Today: राशि चक्र की यह 11वीं राशि है। जिन जातकों के जन्म समय में चन्द्रमा कुंभ राशि में गोचर कर रहा होता है, उनकी राशि कुंभ मानी जाती है।
डॉ जे एन पांडे से जानें आज का राशिफल-लवलाइफ के इश्यूज को आज अच्छे से निपटा लें, थोड़ा धैर्य रखें और अच्छे से अपने पार्टनर की बातों को सुनें। इससे आपका रिश्ता मजबूत होगा। आज आपका पैसा स्मार्ट निवेश की डिमांड कर रहा है। आज लव अफेयर में कूल रहें और लवर को अच्छे मूड में रखें। छोटे प्रोफेशनल इश्यूज होगें,लेकिन इससे प्रोडक्टिविटी पर असर नहीं होगा।
कुंभ लव राशिफल
आज एक दूसरे के साथ ज्यादा से ज्यादा टाइम बिताएं। आज आप एक रोमांटिक डिनर का प्लान कर सकते हैं, जहां आप लवर को गिफ्ट देकर सरप्राइज भी कर सकते हैं। आज शादी पर विचार कर सकते हैं। अपने पार्टनर को पर्सनल स्पेस दें, अपने आइडियाज उस पर न थोपें। जो लोग रिलेशनशिप में विरोध का सामना कर रहे हैं, उनके परिवार में सीनियर्स के एटीट्यूड में एक बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा।
कुंभ करियर राशिफल
आपका एटीट्यूट आज काम में क्रूशियल है। आज टीम मीटिंग्स में अपने विचार एक्सप्रेस करते समय केयरफुल रहें। आज कुछ आईटी प्रोजेक्ट बंद हो सकते हैं और आपका कम्युनिकेशन स्किल ही क्लाइंट्स के साथ डिस्कशन में काम आएगा। नौकरी की वजह से विदेश में ट्रांसफर हो सकता है। व्यापारियों को व्यापार बढ़ाने के ज्यादा मौके मिलेंगे।
कुंभ मनी राशिफल
पैसों के मामले में आज अच्छा दिन है। आज कह सकते हैं कि आप पर धनवर्षा यानी अच्छी पैसा आने के योग हैं। फ्रीलांसिंग से अच्छा पैसा मिलेगा। स्टॉक, बिजनेस में आप निवेश पर भी विचार कर सकते हैं। जो लोग बिजनेस को विदेश ले जाने के इच्छुक हैं वे फंड इकट्ठा कर सकते हैं। बिजनेसमैन को नए साझेदारों के साथ फाइनेंस संभालते समय एकस्ट्रा केयरफुल रहना चाहिए।
कुंभ हेल्थ राशिफल
आज हेल्थ के मामले में अच्छा दिन है। आज कोई बड़े मेडिकल इश्यूज नहीं होंगे। आज आपको अपनी डाइट को लेकर केयरफुल रहना चाहिए, आपको पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ में बैलेंस बनाना चाहिए। कुछ महिलाओं को माइग्रेन की शिकायत हो सकती है। गर्भवती महिलाओं को बेबी बंप को लेकर सावधान रहना चाहिए। तंबाकू और शराब का सेवन न करें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।