Notification Icon
Hindi Newsधर्म न्यूज़Aquarius Horoscope Today 16 August 2024 Aaj ka Kumbh Rashi ka Rashifal future predictions

कुंभ राशिफल 16 अगस्त: आज दिनभर मनाएंगे जश्न, विरासत में मिलेगी पैतृक संपत्ति,कई सोर्स से आएगा पैसा ही पैसा

  • Aaj ka Kumbh Rashifal Horoscope Future, Aquarius Horoscope Today: राशि चक्र की यह 11वीं राशि है। जिन जातकों के जन्म समय में चन्द्रमा कुंभ राशि में गोचर कर रहा होता है, उनकी राशि कुंभ मानी जाती है।

Arti Tripathi लाइव हिन्दुस्तानFri, 16 Aug 2024 03:51 AM
share Share

Aquarius Daily Horoscope,कुंभ राशिफल 16 अगस्त 2024 : आज पार्टनर के साथ ज्यादा टाइम स्पेंड करें, ताकि साथी संग इमोशनल बॉन्ड स्ट्रॉन्ग हो। प्रोफेशनल लाइफ में तरक्की के नए मौकों का भरपूर लाभ उठाएं। आज आपको आय के कई स्त्रोतों से धन लाभ होगा। स्वास्थ्य भी अच्छा रहेगा। आइए जानते हैं कुंभ राशि का विस्तृत राशिफल...

लव राशिफल : रिलेशनशिप में किसी तीसरें की एंट्री से दखल न बढ़ने दें। लवर के साथ ज्यादा टाइम स्पेंड करें। आज कुंभ राशि की फीमेल्स की मैरिज फिक्स हो सकती है। कुछ लोगों के रिलेशनशिप को पेरेंट्स का अप्रूवल मिलेगा। सिंगल जातकों के ड्रीम पार्टनर की तलाश पूरी होने के चांसेस ज्यादा है। आप ट्रैवलिंग या ऑफिशियल फंक्शन में किसी खास पर्सन से मिलेंगे। जो लोग रिलेशनशिप में हैं, आज वह अपने रिश्ते को आगे बढ़ने की कोशिश कर सकते हैं और साथी से मैरिज के लिए बात कर सकते हैं।

करियर राशिफल : आज आपकी प्रोफेशनल लाइफ काफी प्रोडक्टिव रहेगी। लॉयर्स को हर कार्य में बड़ी सफलता मिलेगी। आईटी प्रोफेशनल्स और शेफ को विदेश जाने का ऑप्शन मिल सकता है। ऑफिशियल काम से विदेश यात्रा के योग बनेंगे। जो लोग बिजनेस पर्पज से गर्वनमेंट एंजेसी से डील करते हैं, आज का दिन उनके लिए शुभ साबित होगा। आज आपको मल्टीपल डील हासिल करने में कामयाबी मिलेगी। जिन लोगों को आज इंटरव्यू है, वह कॉन्फिडेंट होकर निकलें। जिन लोगों का टेक्सटाइल, फर्नीचर, इलेक्ट्रॉनिक, ट्रांसपोर्ट या फुड मैटेरियल का कारोबार है। आज उन्हें बिजनेस में जबरदस्त लाभ होगा।

आर्थिक राशिफल : आज का दिन जीवन में सुख-समृद्धि और खुशही लेकर आएंगे। इससे आपक धन से जुड़े कई बड़े फैसले लेंगे। विरासत में पैतृक संपत्ति मिलेगी। दिन की शुरुआत में भाई-बहन से चल रहे प्रॉपर्टी के विवादों को सुलझाने की कोशिश करें। आज फीमेल्स फैशन एक्सेसरीज पर पैसे खर्च सकती है या दान-पुण्य के कार्य कर सकती हैं। आप घर मरम्मत करा सकते हैं या वाहन भी रिपेयर करा सकते हैं। ट्रेडर्स को बिजनेस में बढ़ोत्तरी के नए मौके मिलेंगे।

हेल्थ राशिफल : आज आपका स्वास्थ्य अच्छा रहेगा,लेकिन पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ में संतुलन बनाकर रखें। जिन लोगों को डायबिटीज की बीमारी है, उन्हें इंफेक्शन हो सकता है। भारी समान न उठाएं। जंक फूड अवॉइड करें। फ्रेश फ्रूट जूस पीएं। अपने डाइट में सब्जियां और फल ज्यादा शामिल करें। आज फीमेल्स को स्किल या गले में इंफेक्शन की समस्या हो सकती हैं।

सोर्स-डॉ जेएन पांडे

अगला लेखऐप पर पढ़ें