Hindi Newsधर्म न्यूज़6th day of Navratri: Which form of Maa Durga to worship on 8th October Muhurat Puja Time

नवरात्रि का 6वां दिन: 8 अक्टूबर को मां दुर्गा के किस स्वरूप की करें पूजा? जानें पूजा के शुभ मुहूर्त

6th day of Navratri : इस बार नवरात्रि 9 दिन पड़ तो रही है लेकिन तृतीया तिथि में वृद्धि है। पंचांग अनुसार, दो दिन तृतीया तिथि रही। इस कारण लोगों में कन्फ्यूजन बना हुआ है कि कल किस देवी की पूजा की जाएगी।

Shrishti Chaubey लाइव हिन्दुस्तान, नई दिलीMon, 7 Oct 2024 11:05 AM
share Share

6th day of Navratri: शारदीय नवरात्रि चल रही है। नवरात्रि का अर्थ है 9 रात्रि। नवरात्रि के 9 दिन मां दुर्गा के 9 स्वरूपों की पूजा अर्चना की जाती है। इस बार नवरात्रि 9 दिन पड़ तो रही है लेकिन तृतीया तिथि में वृद्धि है। मतलब की पंचांग अनुसार, दो दिन तृतीया तिथि रही। इस कारण लोगों में कन्फ्यूजन बना हुआ है की कल किस देवी की पूजा की जाएगी। आइए जानते हैं नवरात्रि के छठे दिन मां दुर्गा के किस स्वरूप की पूजा अर्चना करना चाहिए व पूजा के शुभ मुहूर्त-

नवरात्रि का 6वां दिन कल: 8 अक्टूबर के दिन शारदीय नवरात्रि का छठा दिन रहेगा। पंचांग अनुसार, सूर्योदय के समय पञ्चमी तिथि रहेगी। सुबह 11 बजकर 18 मिनट से षष्ठी तिथि लग रही है। ऐसे में उदया तिथि की मानें तो कल पञ्चमी तिथि मान्य है।

ये भी पढ़ें:राशिफल 8 अक्टूबर: कल मेष से लेकर मीन राशि का दिन कैसा रहेगा, पढें Rashifal

8 अक्टूबर को मां दुर्गा के किस स्वरूप की करें पूजा: हिन्दू धर्म में पूजा-पाठ के दौरान उदया तिथि देखि जाती है, जिसके अनुसार कल पञ्चमी तिथि मान्य रहेगी। ऐसे में 8 अक्टूबर को मां दुर्गा के पांचवे स्वरूप देवी स्कंदमाता की पूजा की जाएगी। हालांकि, सुबह 11:18 मिनट से षष्ठी तिथि भी लग रही है। ऐसे में मां दुर्गा के छठे स्वरूप देवी कात्यायनी की पूजा भी की जा सकती है।

शुभ रंग: स्कंदमाता की पूजा में पीले या फिर सुनहरे रंग के वस्त्र पहनना शुभ माना जाता है। मां का श्रृंगार पीले फूल से करें और मां को सुनहरे रंग के वस्त्र अर्पित करें और पीले फल चढ़ाएं। पीला रंग सुख और शांति का प्रतीक माना जाता है और इस रूप में दर्शन देकर मां भक्तों के मन को शांति प्रदान करती हैं।

भोग- फल, केला, सफेद मिठाई, मिश्री, खीर

मां स्कंदमाता का पसंदीदा फूल- लाल रंग के फूल, गुलाब, गुड़हल

 

ये भी पढ़ें:नवरात्रि के 5वें दिन इन मुहूर्त में करें मां स्कंदमाता की पूजा,जानें मंत्र व भोग

शारदीय नवरात्रि के छठे दिन पूजा के शुभ मुहूर्त

ब्रह्म मुहूर्त- 04:39 ए एम से 05:29 ए एम

प्रातः सन्ध्या- 05:04 ए एम से 06:18 ए एम

अभिजित मुहूर्त- 11:45 ए एम से 12:32 पी एम

विजय मुहूर्त- 14:05 पी एम से 14:52 पी एम

गोधूलि मुहूर्त- 17:59 पी एम से 18:23 पी एम

सायाह्न सन्ध्या- 17:59 पी एम से 19:13 पी एम

अमृत काल- 18:42 पी एम से 20:25 पी एम

निशिता मुहूर्त- 23:44 पी एम से 00:33 ए एम, अक्टूबर 09

रवि योग- 06:18 ए एम से 04:08 ए एम , अक्टूबर 09

ये भी पढ़ें:Maa Skandamata Aarti: मां स्कंदमाता की आरती, जय तेरी हो स्कंद माता…

कल के शुभ चौघड़िया मुहूर्त

चर - 09:13 ए एम से 10:41 ए एम

लाभ - 10:41 ए एम से 12:08 पी एम

अमृत - 12:08 पी एम से 01:36 पी एम

शुभ - 03:03 पी एम से 04:31 पी एम (इस दौरान राहु काल भी रहेगा)

लाभ - 07:31 पी एम से 09:04 पी एम (काल रात्रि)

डिस्क्लेमर: इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम यह दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य एवं सटीक हैं। विस्तृत और अधिक जानकारी के लिए संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।

 

अगला लेखऐप पर पढ़ें