Hindi Newsधर्म न्यूज़4th Sawan Somwar 2024 date time and remedies to please lord shiva

सावन के चौथे सोमवार पर बन रहे हैं 2 शुभ योग,इन विशेष उपायों से शिवजी होंगे प्रसन्न

  • 4th Sawan Somwar 2024 : सावन का चौथा सोमवार 12 अगस्त 2024 को रखा जाएगा। मान्यता है कि इस दिन शिवजी की विधिविधान से पूजा करने और शिवलिंग का जलाभिषेक करने से सभी मनोकामना पूरी होती है।

Arti Tripathi लाइव हिन्दुस्तानSat, 10 Aug 2024 05:09 PM
share Share

Sawan 2024 : सावन के तीन सोमवार बीत चुके हैं। 12 अगस्त 2024 को सावन का चौथा सोमवार व्रत रखा जाएगा और शिवजी की पूजा-आराधना की जाएगी। वैसे तो सावन के प्रत्येक सोमवार को देवों के देव महादेव की पूजा करने से जीवन में सुख-शांति और खुशहाली आती है। साथ ही जातक की सभी इच्छाएं पूरी होती हैं। इस बार सावन के चौथे सोमवार पर कई शुभ योग का निर्माण हो रहा है। इस खास मौके पर शिव पूजन के साथ जलाभिषेक भी किया जाता है। आइए जानते हैं सावन के चौथे सोमवार के शुभ योग और शिवजी को प्रसन्न करने के सरल उपाय...

सावन का चौथा सोमवार : सावन के चौथे सोमवार 12 अगस्त 2024 को 2 शुभ योग बनेंगे। इस दिन शुक्ल योग, ब्रह्म योग, स्वाति नक्षत्र और विशाखा नक्षत्र समेत कई शुभ योग का निर्माण हो रहा है।

चौथे सावन सोमवार का शुभ-अशुभ मुहूर्त :

शुक्ल योग : सुबह से सायं 04:26 पीएम तक

ब्रह्म योग : पूरे दिन

स्वाती नक्षत्र : सुबह 08:33 एएम तक

विशाखा नक्षत्र -पूरे दिन

ब्रह्म मुहूर्त :04:23 ए एम से 05:06 ए एम तक

अभिजित मुहूर्त : 11:59 ए एम से 12:52 पी एम तक

विजय मुहूर्त : 02:38 पी एम से 03:31 पी एम तक

अशुभ मुहूर्त :

इस दिन सुबह 07:28 ए एम से 09:07 ए एम तक राहुकाल मुहूर्त का निर्माण हो रहा है।

वहीं, सुबह 07:55 ए एम से लेकर रात 08:48 पी एम तक भद्राकाल का निर्माण होगा।

सावन के चौथे सोमवार के विशेष उपाय :

इस दिन शिवलिंग पर बेलपत्र, गंगाजल, कच्चा दूध अर्पित करें और विधिविधान से शिवजी की पूजा करें। मान्यता है कि ऐसा करने से शिवजी प्रसन्न होते हैं।

सावन के चौथे सोमवार पर शिव मंदिर जाएं। शिवजी की विधिवत पूजा करें और मंदिर में शिवजी के समक्ष 11 घी का दीपक जलाएं। मान्यता है कि ऐसा करने से जातक की मनचाही मुराद पूरी होती है।

धार्मिक मान्यता है कि सावन के किसी भी सोमवार के दिन पारद के शिवलिंग की विधिविधान से पूजा करना चाहिए। इससे जीवन में सुख-समृद्धि और खुशहाली आती है।

डिस्क्लेमर: इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य है और सटीक है। इन्हें अपनाने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें