Notification Icon
Hindi Newsधर्म न्यूज़3 zodiacs sign for known their true friendship

सच्चे दिल से दोस्ती निभाते हैं ये 3 राशि वाले, सुख-दुख में देते हैं साथ

  • Zodiac Sign : वैदिक ज्योतिष के अनुसार, कुछ राशियों के जातक अपने सच्ची दोस्ती के लिए जाने जाते हैं। यह रिश्ता निभाने में माहिर होते हैं और अपने दोस्तों के खिलाफ एक शब्द भी नहीं सुनते हैं।

Arti Tripathi लाइव हिन्दुस्तानSun, 11 Aug 2024 01:26 AM
share Share

Zodiac Sign : वैदिक ज्योतिष में राशियों का बड़ा महत्व है। राशिचक्र में कुल 12 राशियां हैं और प्रत्येक राशि का संबंध किसी न किसी ग्रह से होता है। मान्यता है कि राशियों का व्यक्ति के स्वभाव पर बहुत गहरा असर होता है। कुछ राशियों के जातक सच्चे दिल और ईमानदारी से रिश्ते निभाने के लिए जाने जाते हैं। मान्यता है कि ये राशियां जल्द ही किसी से दोस्ती नहीं करती हैं या किसी से ज्यादा मिलती-जुलती नहीं है और नही अपने सीक्रेट शेयर करती है, लेकिन दोस्ती गहरी होने के बाद यह दूसरों के लिए मर-मिटने को तैयार रहते हैं। आइए जानते हैं इन राशियों के बारे में...

वृषभ राशि : ज्योतिष के अनुसार, वृष राशि के जातक दोस्ती निभाने में माहिर होते हैं। यह रिश्तों को बहुत महत्व देते हैं। सुख-दुख में लोगों के साथ खड़े रहते हैं और अपने तरफ से हर संभव मदद करने का प्रयास करते हैं। यह अपने इन्हीं विशेष गुणों से समाज में खूब मान-सम्मान पाते हैं।

सिंह राशि : मान्यता है कि सिंह राशि के साथ भी दोस्तों के खिलाफ एक शब्द नहीं सुन पाते हैं। यह दोस्ती हो या रिश्ते हों, कभी भी अपना फायदा या नुकसान के बारे में नहीं सोचते हैं और हर परिस्थिति में उनका साथ देते हैं। इन्हें अपने दोस्तों की बुराई बिल्कुल सहन नहीं होती है,यह तुरंत अपने दोस्त के लिए दूसरों से लड़ जाते हैं।

मकर राशि : ज्योतिष के अनुसार, मकर राशि के जातक भी अच्छे और सच्चे दोस्त साबित होते हैं। इनकी दोस्ती पर 1% का भी शक नहीं किया जा सकता है। यह दोस्ती की खातिर कुछ भी कर सकते हैं। यह फ्रेंडशिप और फैमिली के प्रति काफी इमोशनल होते हैं। किसी भी मुसीबत में अपने दोस्तों की हर संभव मदद करते हैं। हर कोई इनकी दोस्ती की मिसाल देता है और इनकी तारीफ करता है।

डिस्क्लेमर: इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य है और सटीक है। इन्हें अपनाने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें