Hindi Newsधर्म न्यूज़2nd Mangla Gauri Vrat 2024 shubh muhurat poojavidhi

सावन के दूसरे मंगला गौरी व्रत पर इस सरल विधि से करें पूजा, नोट कर लें शुभ मुहूर्त, पूजाविधि और मंत्र

  • Sawan 2024 second Mangla gauri vrat : इस साल आज यानी 30 जुलाई 2024 को सावन का दूसरा मंगला गौरी व्रत रखा जाएगा। यह विशेष दिन शिव-गौरी की पूजा-उपासना के लिए महत्वपूर्ण माना जाता है।

Arti Tripathi नई दिल्ली, लाइव हिन्दुस्तान टीम   Tue, 30 July 2024 12:41 AM
हमें फॉलो करें

Sawan 2024 Mangla Gauri Vrat : सावन महीने की शुरुआत 22 जुलाई से हो चुकी है। यह महीना भगवान शिव को बेहद प्रिय होता है। मान्यता है कि सावन में शिवजी की पूजा-अर्चना करने से जीवन में सुख-समृद्धि और खुशहाली आती है। इस माह में शिव भक्त सावन सोमवार का व्रत रखते हैं। वहीं, मां पार्वती को प्रसन्न करने के लिए सावन में मंगलवार के दिन व्रत रखते हैं। जिसे मंगला गौरी व्रत के नाम से जाना जाता है। धार्मिक मान्यता है कि सावन में मंगला गौरी व्रत रखने से वैवाहिक जीवन की दिक्कतें दूर होती हैं और दांपत्य जीवन सुखमय रहता है। आज यानी 30 जुलाई 2024 को सावन का दूसरा मंगला गौरी व्रत है। आइए जानते हैं सावन के दूसरे मंगला गौरी व्रत की पूजाविधि और शुभ मुहूर्त...

सावन का दूसरा मंगला गौरी व्रत : सावन का दूसरा मंगला गौरी व्रत 30 जुलाई 2024 को है। इस दिन सुबह 8:02 एएम से लेकर सुबह 09:36 एएम तक पीएम तक पूजा का सबसे शुभ मुहूर्त बन रहा है। वहीं, दोपहर 02:43 पीएम से 03:37 पीएम पर विजय मुहूर्त बन रहा है।

पूजा-विधि :

मंगला गौरी व्रत के दिन सुबह सूर्योदय से पहले उठें।

स्नानादि के बाद साफ और स्वच्छ कपड़े धारण करें।

शिव-गौरी का ध्यान करें और व्रत का संकल्प लें।

मंगला गौरी व्रत के लिए महिलाएं लाल वस्त्र धारण करें।

एक छोटी चौकी पर लाल वस्त्र बिछाएं।

शिव परिवार की प्रतिमा स्थापित करें।

अब प्रतिमा के समक्ष दीपक प्रज्ज्वलित करें।

मां गौरी को 16 श्रृंगार की सामग्री अर्पित करें।

मां को फल, फूल, धूप-दीप और नेवैद्य अर्पित करें।

पूजा के दौरान 'ऊँ गौरीशंकराय नमः' मंत्र का जाप करें।

इसके बाद सभी देवी-देवताओं की आरती उतारें ।

अंत में परिवार के सदस्यों के बीच प्रसाद बांटे।

डिस्क्लेमर: इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य है और सटीक है। इन्हें अपनाने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें

ऐप पर पढ़ें