18 अगस्त का दिन कुंभ, मकर, मीन, कर्क व वृश्चिक राशि के लिए बहुत अहम, शनिदेव हैं कारण
- Saturn Nakshatra Transit: 18 अगस्त का दिन पांच राशियों के लिए अहम माना जा रहा है। इस समय शनि अपनी स्वराशि में विराजमान होकर कुछ राशियों को सबसे ज्यादा प्रभावित कर रहे हैं। आप भी जानें वजह-
Shani Transit 2024, Shani Upay: जन्मकुंडली में शनि की स्थिति हर व्यक्ति के लिए बहुत खास होती है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, शनि की उच्च व शुभ स्थिति जातक को फर्श से अर्श तक पहुंचा सकती है, जबकि शनि की अशुभ स्थिति जातक को राजा से रंक बना देती है। इस समय शनि अपनी मूलत्रिकोण राशि कुंभ में गोचर कर रहे हैं। अगस्त का महीना शनि की स्थिति के लिहाज से खास है। 18 अगस्त 2024 को शनि नक्षत्र परिवर्तन करेंगे। इस दिन रात 10 बजकर 03 मिनट पर शनि पूर्वा भाद्रपद नक्षत्र के पहले चरण में प्रवेश करेंगे और 2 अक्टूबर तक इसी नक्षत्र में रहेंगे। शनि नक्षत्र परिवर्तन का दिन कुछ राशियों के लिए महत्वपूर्ण माना जा रहा है। आप भी जानें-
18 अगस्त 2024 का दिन इन 5 राशियों के लिए अहम- शनि के कुंभ राशि में होने से कुंभ, मकर व मीन राशि वालों पर शनि की साढ़ेसाती का प्रभाव है। कर्क व वृश्चिक राशि पर शनि ढैय्या चल रही है। शनि इस दिन अपनी स्थिति में बदलाव करेंगे। शनि की स्थिति में परिवर्तन होने का प्रभाव साढ़ेसाती व ढैय्या से पीड़ित राशियों पर भी पड़ेगा। शनि को प्रसन्न करने या शनि के अशुभ प्रभावों को कम करने के लिए कुछ उपायों को करना लाभकारी रहेगा।
शनि को प्रसन्न करने के उपाय-
1. शनिदेव को प्रसन्न करने के लिए नियमित रूप से शनि मंदिर जाएं। दर्शन करने मात्र से ही शनिदेव के प्रसन्न होने की मान्यता है।
2. शनिदेव के सामने सरसों के तेल का दीपक जलाना चाहिए। फिर पीपल के पेड़ के सामने दीपक जलाएं।
3. शनिवार के दिन जरूरतमंद लोगों को काले कपड़े का दान भी करना चाहिए।
4. शनि की कुदृष्टि से बचने के लिए मंगलवार के दिन हनुमान जी की पूजा करें व हनुमान चालीसा का पाठ करें।
इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम यह दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य एवं सटीक हैं। इन्हें अपनाने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।