कांग्रेस और आप के उम्मीदवारों पर सबसे ज्यादा केस,BJP भी पीछे नहीं;एडीआर रिपोर्ट में खुलासा
वर्तमान विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के 33 प्रतिशत उम्मीदवारों पर मुकदमें दर्ज हैं। जबकि भाजपा के 19 प्रतिशत उम्मीदवारों ने सामान्य और गंभीर प्रकृति के मुकदमे चल रहे हैं। पहली बार राज्य विधानसभा चुनाव...
इस खबर को सुनें
वर्तमान विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के 33 प्रतिशत उम्मीदवारों पर मुकदमें दर्ज हैं। जबकि भाजपा के 19 प्रतिशत उम्मीदवारों ने सामान्य और गंभीर प्रकृति के मुकदमे चल रहे हैं। पहली बार राज्य विधानसभा चुनाव लड़ रही आम आदमी पार्टी ने भी 22 फीसदी ऐसे ही नेताओं को टिकट दिया है। एडीआर की रिपोर्ट में राजनीतिक दलों के दागी उम्मीदवारों का ब्योरा भी शामिल किया गया है। रिपोर्ट के अनुसार इनके साथ बसपा के 19 प्रतिशत और यूकेडी के 17 प्रतिशत उम्मीदवारों पर विभिन्न आपराधिक मामले दर्ज हैं। वर्ष 2017 के चुनाव के मुकाबले इस चुनाव में आपराधिक मामलों में फंसे उम्मीदवारों की संख्या में वृद्धि हुई है।
भाजपा 70 05 08 13 19
आप 69 06 09 15 22
बसपा 54 04 06 10 19
यूकेडी 42 03 04 07 17