फोटो गैलरी

Hindi News विधानसभा चुनाव उत्तराखंड चुनाव 2022उत्तराखंड चुनाव: BJP ने जीत का बनाया मंत्र, कोर ग्रुप की बैठक का यह है पूरा प्लान  

उत्तराखंड चुनाव: BJP ने जीत का बनाया मंत्र, कोर ग्रुप की बैठक का यह है पूरा प्लान  

विधानसभा चुनावों में रैली, जनसभा से प्रचार पर रोक के बाद भारतीय जनता पार्टी ने शक्ति केंद्र, बूथ और पन्ना प्रमुख के स्तर पर चुनाव प्रचार को केंद्रित करने का निर्णय लिया है। शनिवार को प्रदेश...

उत्तराखंड चुनाव: BJP ने जीत का बनाया मंत्र, कोर ग्रुप की बैठक का यह है पूरा प्लान  
मुख्य संवाददाता, देहरादूनSat, 15 Jan 2022 06:32 PM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

विधानसभा चुनावों में रैली, जनसभा से प्रचार पर रोक के बाद भारतीय जनता पार्टी ने शक्ति केंद्र, बूथ और पन्ना प्रमुख के स्तर पर चुनाव प्रचार को केंद्रित करने का निर्णय लिया है। शनिवार को प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक की अध्यक्षता में पार्टी मुख्यालय में कोर ग्रुप की बैठक में यह निर्णय लिया गया। सूत्रों ने बताया कि पार्टी संगठन बूथ स्तर मजबूत है।

पार्टी के पास मैनपावर की कोई कमी नहीं है लिहाजा बूथों पर पांच-पांच कार्यकर्ताओं की कई टीमें बनाई जाए, जो घर- घर व गली -गली में प्रचार का जिम्मा संभालेंगे। इस दौरान बदली हुई परिस्थितियों में प्रचार को मजबूती से आगे बढ़ाने पर फोकस करने को कहा गया है। विदित है कि लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए चुनाव आयोग रैली, जनसभा आदि पर रोक लगा चुका है। इस वजह से भाजपा की चुनावी रणनीति प्रभावित हो गई है।

भाजपा अभी तक बड़ी- बड़ी रैली और जनसभा के जरिए वोटरों को रिझाने का प्रयास करती रही है। लेकिन इस बार स्थितियां बदल गई हैं। ऐसे में अब भाजपा बूथ स्तर पर अपने मजबूत संगठन का फायदा प्रचार के लिए उठाना चाहता है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने कहा कि कोर ग्रुप की बैठक में चुनावी प्रचार और चुनाव की रणनीति को लेकर चर्चा हुई है और इसी के आधार पर अब आगे चुनाव प्रबंधन किया जाना है।

बैठक में उत्तराखंड चुनाव प्रभारी प्रहलाद जोशी, सीएम पुष्कर धामी, उत्तराखंड प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम, सह प्रभारी रेखा वर्मा, पूर्व सीएम डा. रमेश पोखरियाल निशंक, विजय बहुगुणा, त्रिवेंद्र रावत, तीरथ रावत, सांसद, नरेश बंसल,अजय टम्टा, कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज, सुबोध उनियाल, धन सिंह रावत, महामंत्री (संगठन) अजेय कुमार, महामंत्री राजेंद्र भंडारी, कुलदीप कुमार, सुरेश भट्ट आदि मौजूद रहे।

मोदी और धामी के नेतृत्व में चुनाव
बैठक के दौरान प्रदेश चुनाव प्रभारी प्रह्लाद जोशी ने कोर कमेटी के सभी सदस्यों से चुनाव तैयारियों पर रिपोर्ट भी मांगी। इसके साथ ही सभी सीटों से मिले फीडबैक पर भी चर्चा की गई है। बाद में मीडिया से बातचीत में प्रदेश चुनाव प्रभारी प्रह्लाद जोशी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में भाजपा साठ पार के नारे के साथ चुनाव जीतेगी। उन्होंने कहा कि पार्टी को जो फीडबैक मिला है उसके अनुसार भाजपा इस बार पहले से बड़े अंतर से चुनाव जीत रही है।

कोरोना की परिस्थिति के कारण चुनाव प्रचार की रणनीति में बदलाव किया जा रहा है। भाजपा एक जिम्मेदार पार्टी है इसलिए चुनाव प्रचार के दौरान कोविड प्रोटोकॉल का पूरी तरह पालन किया जाएगा। इसी वजह से चुनाव प्रचार के तरीकों को बदला जा रहा है। अगले दिनों में राजनैतिक रणनीति में बदलाव किया जाएगा।
प्रह्लाद जोशी, चुनाव प्रभारी, भाजपा

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें