फोटो गैलरी

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News विधानसभा चुनाव तमिलनाडु चुनाव 2021Kerala Election Results 2021: पलक्कड़ में हुई मेट्रो मैन ई श्रीधरन की हार, जानें VIP सीटों की अपडेट

Kerala Election Results 2021: पलक्कड़ में हुई मेट्रो मैन ई श्रीधरन की हार, जानें VIP सीटों की अपडेट

केरल में काउंटिंग शुरू हो गई है। शुरुआती रुझानों में एलडीएफ को बढ़त मिलते हुए दिखाई दे रही है। मुख्यमंत्री पिनराई विजयन सहित कई बड़े चेहरे इस बार चुनावी मैदान में थे। वहीं पूर्व मुख्यमंत्री ओमान...

Kerala Election Results 2021: पलक्कड़ में हुई मेट्रो मैन ई श्रीधरन की हार, जानें VIP सीटों की अपडेट
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीSun, 02 May 2021 04:41 PM
ऐप पर पढ़ें

केरल में काउंटिंग शुरू हो गई है। शुरुआती रुझानों में एलडीएफ को बढ़त मिलते हुए दिखाई दे रही है। मुख्यमंत्री पिनराई विजयन सहित कई बड़े चेहरे इस बार चुनावी मैदान में थे। वहीं पूर्व मुख्यमंत्री ओमान चांडी भी चुनावी मैदान में थे। 2016 के विधानसभा चुनाव में मात्र एक सीट जीतने वाली भाजपा ने इस बार नेमोम से मौजूदा विधायक की जगह कुम्मन राजशेखरन को चुनावी मैदान में उतारा था। आज शाम तक स्पष्ट हो जाएगा कि राज्य में किसकी सरकार बन रही है। केरल में पांच साल से एलडीएफ की सरकार है।  

LIVE: बंगाल में बीजेपी 100 पार, असम-पुडुचेरी में भी मिली बड़ी बढ़त

उम्मीदवार पार्टी सीट  रुझान/नतीजा 
पिनारई विजयन  सीपीएम धर्मदम आगे 
ई श्रीधरन  बीजेपी पलक्कड़ हार 
केके शैलजा  सीपीएम  मत्तानूर आगे 
ओमान चांडी  कांग्रेस पुट्टुपल्ली आगे
नूरबीना राशिद  आईयूएमएल कोझीकोड साउथ पीछे  
के सुरेंद्रन बीजेपी  मंजेश्वर  पीछे
कुम्मनम राजशेखरन  बीजेपी नेमोम आगे 


किसका किससे गठबंधन 

कांग्रेस की अगुवाई वाले यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट में यूनियन मुस्लिम लीग, केरल कांग्रेस (जोसेफ) आरएसपी, केरला कांग्रेस (जैकब), सीएमपी (जे) भारतीय जनता दल और ऑल इंडिया फॉरवर्ड ब्लाक शामिल हैं। लेफ्ट की अगुवाई वाले एलडीएफ में सीपीएम, सीपीआई, जेडीएस, एनसीपी, केरला कांग्रेस (एम), केरला कांग्रेस (सकारिया थामस), कांग्रेस (सेक्युलर), जेकेसी, इंडियन नेशनल लीग, केरला कांग्रेस (बी) जेएसएस और लोकतांत्रिक जनता दल हैं। वहीं, एनडीए में बीजेपी और भारतीय धर्म जनसेना पार्टी शामिल है।

2016 विधानसभा चुनाव में केरल के नतीजे

भाजपा- 1
सीपीआई- 19
सीपीआई(एम) 58
कांग्रेस- 22
एनसीपी- 2
आईयूएमएल- 18
जेडीएस- 3
केरल कांग्रेस (एम)- 1
अन्य-11
एक नजर में केरल विधानसभा सीट
केरल : 140 सीट
चरण: 01
मतदान: छह अप्रैल
2016 : एलडीएफ ने 77 सीटें जीतकर सरकार बनाई थी