फोटो गैलरी

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News विधानसभा चुनावKerala Election Result 2021: बड़ी जीत की ओर लेफ्ट फ्रंट, रुझानों में कांग्रेस और बीजेपी पिछड़ती हुई

Kerala Election Result 2021: बड़ी जीत की ओर लेफ्ट फ्रंट, रुझानों में कांग्रेस और बीजेपी पिछड़ती हुई

Kerala Election Result 2021: केरल विधानसभा चुनाव में एलडीएफ की वापसी होते हुए दिखाई दे रही है। शुरुआती रुझानों में एलडीएफ 89 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं, वहीं कांग्रेस के नेतृत्व वाली यूडीएफ गठबंधन 45...

Kerala Election Result 2021: बड़ी जीत की ओर लेफ्ट फ्रंट, रुझानों में कांग्रेस और बीजेपी पिछड़ती हुई
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीSun, 02 May 2021 01:21 PM
ऐप पर पढ़ें

Kerala Election Result 2021: केरल विधानसभा चुनाव में एलडीएफ की वापसी होते हुए दिखाई दे रही है। शुरुआती रुझानों में एलडीएफ 89 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं, वहीं कांग्रेस के नेतृत्व वाली यूडीएफ गठबंधन 45 सीटों पर आगे चल रही है। बीजेपी इस समय 3 सीटों पर लीड कर रही है। अगर यही रुझान चुनावी नतीजों में तब्दील हुए तो 40 साल बाद राज्य में कोई दल लगातार दूसरी बार चुनाव जीतने में सफल होगा। जहां लेफ्ट फ्रंट रुझानों से उत्साहित है वहीं कांग्रेस के लिए यह किसी बड़े झटके से कम नहीं है। राहुल गांधी ने इस बार का विधानसभा चुनाव फ्रंट से लीड किया था लेकिन उसका असर रुझानों में  नहीं दिखाई दे रहा है।

LIVE: बंगाल में किसकी सत्ता? 5 राज्यों के क्या रुझान, जानें हर अपडेट

इस बार का केरल चुनाव 

केरल में 140 सीटें हैं, इस लिहाज से यहां का बहुमत आंकड़ा 71 सीटों का है। केरल में विधानसभा चुनाव में इस बार 70.52 प्रतिशत लोगों ने मतदान किया था।

किसका किससे गठबंधन 

कांग्रेस की अगुवाई वाले यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट में यूनियन मुस्लिम लीग, केरल कांग्रेस (जोसेफ) आरएसपी, केरला कांग्रेस (जैकब), सीएमपी (जे) भारतीय जनता दल और ऑल इंडिया फॉरवर्ड ब्लाक शामिल हैं। लेफ्ट की अगुवाई वाले एलडीएफ में सीपीएम, सीपीआई, जेडीएस, एनसीपी, केरला कांग्रेस (एम), केरला कांग्रेस (सकारिया थामस), कांग्रेस (सेक्युलर), जेकेसी, इंडियन नेशनल लीग, केरला कांग्रेस (बी) जेएसएस और लोकतांत्रिक जनता दल हैं। वहीं, एनडीए में बीजेपी और भारतीय धर्म जनसेना पार्टी शामिल है।

Assam Vidhan Sabha Chunav Result 2021 Live Updates: असम में बीजेपी का जलवा रहेगा बरकरार या कांग्रेस करेगी वापसी? कुछ देर में वोटों की गिनती होगी शुरू

एक्जिट पोल्स में वाम मोर्चे की वापसी के संकेत 

केरल में इंडिया टुडे-एक्सिस माय इंडिया के सर्वे में एलडीएफ जीत रही है। एग्जिट पोल के मुताबिक एलडीएफ को 104 से 120 सीटें मिल सकती हैं। वहीं कांग्रेस की लीडरशिप वाला यूडीएफ गठबंधन 20 से 36 सीटों पर ही सिमट सकता है। इसके अलावा रिपब्लिक-सीएनएक्स के सर्वे में भी एलडीएफ की वापसी की बात कही गई है, लेकिन इसमें कांग्रेस को भी अच्छी बढ़त दिखाई गई है। एग्जिट पोल के मुताबिक एलडीएफ को 72 से 80 सीटें मिल सकती हैं। वहीं यूडीएफ को 58 से 64 सीटें हासिल हो सकती हैं। केरल में एबीपी-सी वोटर के सर्वे में एलडीएफ और यूडीएफ के बीच करीबी मुकाबले का अनुमान है। पोल के मुताबिक एलडीएफ को 71-77 सीटें मिल सकती हैं। वहीं यूडीएफ को 58 से 64 सीटें मिल सकती हैं। वहीं एनडीए को 1 से 5 सीटें मिल सकती हैं। टुडेज चाणक्य के सर्वे में भी एलडीएफ को जीत की बात कही गई है। एग्जिट पोल में लेफ्ट को 93 से 111 सीटें मिलने का अनुमान है। वहीं यूडीएफ को 26 से 44 सीटें ही मिलने का अनुमान है। बीजेपी गठबंधन को 0 से 6 सीटें मिल सकती हैं।

2016 विधानसभा चुनाव में केरल के नतीजे

भाजपा- 1
सीपीआई- 19
सीपीआई(एम) 58
कांग्रेस- 22
एनसीपी- 2
आईयूएमएल- 18
जेडीएस- 3
केरल कांग्रेस (एम)- 1
अन्य-11
एक नजर में केरल विधानसभा सीट
केरल : 140 सीट
चरण: 01
मतदान: छह अप्रैल
2016 : एलडीएफ ने 77 सीटें जीतकर सरकार बनाई थी