CM रघुबर दास बोले, 'झारखंड में बीजेपी की हार, मेरी हार'
अपने पार्टी के बागी नेता सरयू राय से लगातार पिछड़ रहे CM रघुबर दास मीडिया के सामने आए और चुनाव परिणाम रुझाने पर अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने मीडिया से कहा, "मुझे उम्मीद है कि परिणाम हमारे पक्ष...
अपने पार्टी के बागी नेता सरयू राय से लगातार पिछड़ रहे CM रघुबर दास मीडिया के सामने आए और चुनाव परिणाम रुझाने पर अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने मीडिया से कहा, "मुझे उम्मीद है कि परिणाम हमारे पक्ष में आएंगे। मैं फाइनल रिजल्ट का इंतजार कर रहा हूं। भाजपा लोगों का जनादेश स्वीकार करेगी। झारखंड में भाजपा की हार मेरी हार है।"
Jharkhand CM and BJP candidate from Jamshedpur East, Raghubar Das: I am hopeful that result will be in our favour. I am waiting for the final results. BJP will accept the people's mandate. (file pic) #JharkhandAssemblyElections pic.twitter.com/PVwgvul7cj
— ANI (@ANI) December 23, 2019
गौरतलब है कि रघुबर दास अपने प्रतिद्वंदी सरयू राय से 7856 मतों से पीछे हो गए हैं। यहां पर उनकी जीत काफी मुश्किल में दिख रही है।
लगातार 5 बार विधायक रहे CM रघुबर दास को निर्दलीय उम्मीदवार सरयू राय ने मुसीबत में डाला