फोटो गैलरी

Hindi News विधानसभा चुनावJharkhand Assembly Election 2019: बहरोगोडा सीट पर जेएमएम के समीर मोहंती 10188 वोटों से आगे, झामुमो के मंगल कालिंदी दूसरे नंबर पर

Jharkhand Assembly Election 2019: बहरोगोडा सीट पर जेएमएम के समीर मोहंती 10188 वोटों से आगे, झामुमो के मंगल कालिंदी दूसरे नंबर पर

झारखंड विधानसभा चुनाव 2019 के अतिंम चरण के मतदान के बाद आज यानि 23 दिसंबर को बोरियो विधानसभा सीट पर मतगणना जारी है। वोटों की गिनती सुबह 8 बजे शुरू हो चुकी है। बहरागोडा विधानसभा सीट पर दूसरे चक्र की...

Jharkhand Assembly Election 2019: बहरोगोडा सीट पर जेएमएम के समीर मोहंती 10188 वोटों से आगे, झामुमो के मंगल कालिंदी दूसरे नंबर पर
हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीMon, 23 Dec 2019 11:06 AM
ऐप पर पढ़ें

झारखंड विधानसभा चुनाव 2019 के अतिंम चरण के मतदान के बाद आज यानि 23 दिसंबर को बोरियो विधानसभा सीट पर मतगणना जारी है। वोटों की गिनती सुबह 8 बजे शुरू हो चुकी है। बहरागोडा विधानसभा सीट पर दूसरे चक्र की मतगणना चल रही है। अब तक यहां जेएमएम के समीर मोहंती 10188 वोटों से आगे चल रहे हैं। दूसरे नंबर पर यहां झामुमो के मंगल कालिंदी को 7358 वोट मिले हैं। तीसरे नंबर की बात करें तो भाजपा के मुचीराम बाउरी हैं। इन्हें अब तक 5972 वोट ही मिले हैं।

बहरागोडा विधानसभा सीट से किस पार्टी या कैंडिडेट के सिर हार या जीत सेहरा बंधेगा और यहां का विजेता एमएलए कौन होगा या यूं कहें कि इस बार बहरागोड़ा से कौन जीत रहा है। ये सोमवार की दोपहर तक साफ हो जाएगा। वोटों की गिनती में कैंडिडेट के हार-जीत और आगे-पीछे के रुझान के अपडेट आपको यहां पर लगातार लाइव मिलेंगे।

बहरागोड़ा विधानसभा क्षेत्र के प्रमुख उम्मीदवार
-कुणाल षाड़ंगी (भाजपा)
-समीर मोहंती (झामुमो)
-सपन महतो (सीपीएम)
-सनत महतो (सीपीआई)
-कुलविंदर सिंह (टीएमसी)
-आशारानी पाल (एसयूसीआई)


2014 के परिणाम
विजेता : कुणाल षाडंगी, झामुमो
निकटतत प्रतिद्वंदी : डॉ दिनेशानंद गोस्वामी, भाजपा

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें