झारखंड चुनाव 2019 : जमुआ विधानसभा सीट पर 59.09 प्रतिशत वोटिंग
झारखंड विधानसभा के चौथे चरण का मतदान सोमवार को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गया। चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक जमुआ विधानसभा सीट पर 59.09 प्रतिशत वोटिंग हुई । राज्य में कई जगह लोगों ने...
झारखंड विधानसभा के चौथे चरण का मतदान सोमवार को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गया। चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक जमुआ विधानसभा सीट पर 59.09 प्रतिशत वोटिंग हुई । राज्य में कई जगह लोगों ने अलग-अलग मांगों को लेकर वोट का बहिष्कार किया। इस चरण में कुल सीट पर 62.54 फीसदी लोगों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। मतदान का यह प्रतिशत 2014 के विधानसभा चुनाव की तुलना में करीब 2.12 फीसदी कम है। 2014 में इन सीटों पर करीब 64.66 फीसदी वोट पड़े थे। चंदनकियारी में सबसे अधिक 74.50 फीसदी और बोकारो में सबसे कम 50.64 फीसदी वोट पड़े।
15 में से 12 सीटों पर पिछले विधानसभा चुनाव की तुलना में कम वोट पड़े हैं। केवल चंदनकियारी, जमुआ और मधुपुपर सीटों पर ही 2014 के विधानसभा चुनाव की तुलना में अधिक वोट पड़े हैं। रिकॉर्ड 92.43 फीसदी दिव्यांग मतदाताओं ने वोट देकर अपने हौसलों से राज्य की तकदीर लिखी है। धनबाद के निरसा विधानसभा क्षेत्र में मतदान से एक दिन पहले रात में मासस और झामुमो कार्यकर्ताओं के बीच भिड़ंत हो गई। इस कारण कर्ई मतदान केंद्रों पर तनाव देखने के लिए मिला।
221 उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में कैद : इस चरण के चुनाव में श्रम मंत्री राज पलिवार, भूमि सुधार मंत्री अमर बाऊरी, पूर्व मंत्री हाजी हुसैन अंसारी, सुरेश पासवान, मन्नान मलिक, मथुरा महतो, जलेश्वर महतो, विधायक ढुलू महतो और अरूप चटर्जी तथा पूर्व विधायक विनोद सिंह और सरफराज अहमद समेत 221 उम्मीदवार मैदान में अपना भाग्य आजमा रहे हैं।
48 बैलेट यूनिट, 50 कंट्रोल यूनिट और 121 वीवीपैट बदले गए
मुख्य निर्वाचन अधिकारी विनय कुमार चौबे ने बताया कि मॉक पोल से लेकर मतदान प्रक्रिया पूरी होने तक 48 बैलेट यूनिट, 50 कंट्रोल यूनिट और 121 वीवीपैट बदले गए। उन्होंने कहा कि यह काम निर्धारित समय में पूरा हुआ।
जमुआ को अनुमंडल का दर्जा है लोगों की मांग
यह सीट अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है। केदार हाजरा भाजपा से फिर विधायक बनने के लिए मेहनत कर रहे हैं। झाविमो के चंद्रिका महथा भी विधायक रह चुके हैं। कांग्रेस से मंजू कुमारी, आजसू से सत्यनारायण दास और माले से अशोक पासवान भी मैदान में हैं। जमुआ को अनुमंडल बनाने की मांग बहुत पुरानी है।
प्रमुख उम्मीदवार
- केदार हाजरा, भाजपा
- मंजू कुमारी, कांग्रेस
- चंद्रिका महथा, झाविमो
- सत्यनारायण दास, आजसू
- अशोक पासवान, भाकपा माले
- नंदलाल रविदास, आप
2014 का परिणाम
विजेता : केदार हाजरा, भाजपा
निकटतम प्रत्याशी
सत्यनारायण, जेवीएम