Kerala Exit Poll 2021 Result: केरल में फिर लेफ्ट की बनती दिख रही सरकार, राहुल नहीं दिखा पाए रंग, एग्जिट पोल में किसे कितनी सीटें

Kerala Exit Poll 2021 Result: केरल में फिर लेफ्ट की बनती दिख रही सरकार, राहुल नहीं दिखा पाए रंग, एग्जिट पोल में किसे कितनी सीटें

संक्षेप: केरल में सीपीएम के नेतृत्व वाला सत्तारुढ़ एलडीएफ सत्ता बरकरार रखने में कामयाब हो पाएगा या फिर कांग्रेस के नेतृत्‍व वाले यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट का बोलबाला होगा इसका अंतिम फैसला तो 2 मई को...

Thu, 29 April 2021 08:56 PMShankar Pandit हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्ली
share Share
Follow Us on

केरल में सीपीएम के नेतृत्व वाला सत्तारुढ़ एलडीएफ सत्ता बरकरार रखने में कामयाब हो पाएगा या फिर कांग्रेस के नेतृत्‍व वाले यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट का बोलबाला होगा इसका अंतिम फैसला तो 2 मई को ही होगा। मगर आज के एग्जिट पोल के नतीजों ने इशारा कर दिया है कि केरल में फिर से एलडीएफ की सरकार बन सकती है। ज्यादतर टीवी चैनल-एजेंसियों के एग्जिट पोल मे केरल में लेफ्ट को बढ़त दिखाई गई है और अनुमान जताया गया है कि एलडीएफ की सरकार बन सकती है। केरल में सत्‍तारूढ़ सीपीएम के नेतृत्‍व वाले लेफ्ट डेमोक्रेटिक फ्रंट (एलडीएफ) और विपक्षी कांग्रेस के नेतृत्‍व वाले यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (यूडीएफ) के बीच कड़ा मुकाबला है। राज्‍य के सीएम पिनराई विजयन, उनकी कैबिनेट के सात सहयोगी, विपक्ष के नेता रमेश चेन्नीतला और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ओमन चांडी समेत 957 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। तो चलिए जानते हैं केरल के एग्जिट पोल में क्या अनुमान है।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

इंडिया टुडे- एक्सिस माय इंडिया के एग्जिट पोल: इसमें लेफ्ट गठबंधन को बड़ी जीत के रूप में दिखाया जा रहा है। इस पोल के मुताबिक, राहुल गांधी का रंग केरल में नहीं दिख पाया है और कांग्रेस, लेफ्ट गठबंधन के मुकाबले काफी पीछे दिख रही है।

एलडीएफ- 104 से 120 सीटें (47 फीसदी वोट प्रतिशत)
यूडीएफ- 20 से 36 सीटेॆ (38 फीसदी वोट प्रतिशत)
एनडीए- 02 सीटें (12 फीसदी वोट प्रतिशत)
अन्य-1 (3 फीसदी वोट प्रतिशत)

एबीपी-सी वोटर के एग्जिट पोल: इस एग्जिट पोल में एलडीएफ और यूडीएफ के बीच कांटे की टक्कर दिख रही है। यहां मुकाबला जरूर करीबी है, मगर बढ़त एलडीएफ को ही है। 

एलडीएफ- 71 से 77 सीटें 
यूडीएफ- 62 से 68 सीटें
एनडीए- 0 से 2 सीटें
अन्य- 0

रिपब्लिक-एसीएनएक्स एग्जिट पोल: इस एग्जिट पोल ने भी केरल में लेफ्ट की सरकार बरकरार रहने का अनुमान जताया है।
एलडीएफ- 72 से 80 सीटें
यूडीएफ- 58 से 64 सीटें
एनडीए- 1 से पांच सीटें

अन्य- शून्य

टीवी 9 भारतवर्ष- पोलस्ट्रे एग्जिट पोल
एलडीएफ- 72 से 80 सीटें
यूडीएफ- 59 से 69 सीटें
एनडीए-0 से 2 सीटें
अन्य- 0 से 6 सीटें

न्यूज 24 - टुडेज चाणक्य एग्जिट पोल
एलडीएफ- 93 से 111 सीटें (43 से 49 फीसदी वोट प्रतिशत)
यूडीएफ- 26 से 44 सीटें (31 से 37 फीसदी वोट प्रतिशत)
एनडीए- 0 से 6 सीटें  (11 से 17 फीसदी वोट प्रतिशत)
अन्य- 0 से तीन सीटें (3 से नौ फीसदी वोट प्रतिशत)

इस चुनाव में कितनी सीटें और कितने फीसदी वोट पड़े
केरल में 140 सीटें हैं और केरल में विधानसभा चुनाव के लिए हुए मतदान में 70.52 प्रतिशत लोगों ने वोटिंग की। 

पिछले विधानसभा चुनाव में केरल के नतीजे
भाजपा- 1
सीपीआई- 19
सीपीआई(एम) 58
कांग्रेस- 22
एनसीपी- 2
आईयूएमएल- 18
जेडीएस- 3
केरल कांग्रेस (एम)- 1
अन्य-11

एक नजर में केरल विधानसभा सीट
केरल : 140 सीट
चरण: 01
मतदान: छह अप्रैल
2016 : एलडीएफ ने 77 सीटें जीतकर सरकार बनाई थी
 

Shankar Pandit

लेखक के बारे में

Shankar Pandit

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।