फोटो गैलरी

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News विधानसभा चुनाव केरल चुनाव 2021Kerala Assembly Election Live Result 2021: केरल में इतिहास रचने की ओर पिनराई विजयन, रुझानों में एलडीएफ को बड़ी बढ़त 

Kerala Assembly Election Live Result 2021: केरल में इतिहास रचने की ओर पिनराई विजयन, रुझानों में एलडीएफ को बड़ी बढ़त 

केरल विधानसभा चुनाव 2021 के चुनावी रुझान 40 साल पुराने इतिहास के बदलने के संकेत दे रहे हैं। रुझानों में एलडीएफ गठबंधन को स्पष्ट जनादेश मिलता हुआ दिखाई दे रहा है। वहीं यूडीएफ को एक बार फिर विपक्ष में...

Kerala Assembly Election Live Result 2021: केरल में इतिहास रचने की ओर पिनराई विजयन, रुझानों में एलडीएफ को बड़ी बढ़त 
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीSun, 02 May 2021 04:30 PM
ऐप पर पढ़ें

केरल विधानसभा चुनाव 2021 के चुनावी रुझान 40 साल पुराने इतिहास के बदलने के संकेत दे रहे हैं। रुझानों में एलडीएफ गठबंधन को स्पष्ट जनादेश मिलता हुआ दिखाई दे रहा है। वहीं यूडीएफ को एक बार फिर विपक्ष में बैठना पड़ सकता है। जबकि भाजपा को भी कोई खास सफलता मिलते हुए नहीं दिखाई दे रही है। ताजा रुझानों में एलडीएफ 93, यूडीएफ 43 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है। केरल में लेफ्ट फ्रंट की जोरदार वापसी का क्रेडिट मुख्यमंत्री पिनराई विजयन को जाएगा। 

बंगाल चुनाव रिजल्ट LIVE: 292 सीटों के रुझानों में टीएमसी 204 सीटों पर आगे, नंदीग्राम में आखिरी राउंड की गिनती, फिर आगे निकलीं ममता

लेफ्ट पार्टियों के लिए यह चुनाव अस्तित्व के सवाल का था, देश में मात्र एक राज्य केरल में ही उनकी सरकार है। ऐसे में दोबारा केरल की जीत लेफ्ट फ्रंट के वैक्सीन का काम करेगी। 76 वर्षीय वियजन के नेतृत्व पर एक बार फिर केरल की जनता ने विश्वास दिखाया है। 

सामंजस्य और संघर्ष से पहुंचे शीर्ष पर 

वीएस अच्युतानंद के बाद पीनारई विजयन ने पार्टी के साथ-साथ सरकार में भी अपनी पोजीशन को मजबूत किया। एक सामान्य से परिवार से आने वाले विजयन 1960 में लेफ्ट मूवमेंट के जरिए राजनीति में प्रवेश किए। 1998 में विजयन को पार्टी सेक्रेटरी नियुक्त किया गया, लेकिन 2007 अनुशासनहीनता के आरोप में पार्टी ने उन्हें निलंबित कर दिया था। 

सत्ता के केन्द्र में आने के बाद विजयन अपनी राजनीतिक पकड़ और मजबूत कर ली। वियजन की पहचान के ऐसे नेता के तौर पर होती है जो अपनी कैबिनेट पर पकड़ रखते हैं साथ योजनाओं को जमीन पर उतारने में विश्वास रखते हैं। कोरोना महामारी के दौरान केरल सरकार ने जिस तरह पूरे मामले को हैंडल किया है उसका भी क्रेडिट पीनारई विजयन को दिया जाता है। 

पी विजयन की पहचान एक ऐसे नेता के तौर भी होती रही है तो संघर्ष और सामंजस्य में विश्वास रखता है। विजयन के विषय में कहा जाता है कि उनके पास अपनी खुद की एक मशीनरी है जिसके जरिए वह सब जानकारी प्राप्त करते हैं। 2019 के लोकसभा चुनाव में राज्य की 20 सीटों में एलडीएफ के खाते में महज एक ही सीट आई थी। तब वह आलोचकों के निशाने पर आ गए थे। लेकिन ताजा विधानसभा के रुझानों के बाद एक बार फिर वह राज्य में मजबूती से उभरेंगे।