Jammu and Kashmir Election LIVE: शाम पांच बजे तक 58.19 प्रतिशत मतदान
Jammu and Kashmir Election 2024 LIVE: जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024 के लिए पहले चरण का मतदान संपन्न। 24 सीटों पर महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा समेत 219 उम्मीदवार मैदान में हैं।
Jammu and Kashmir Election 2024 LIVE UPDATES: जम्मू-कश्मीर में बुधवार को विधानसभा चुनाव के लिए पहले चरण का मतदान संपन्न हो गया। पहले चरण में 24 सीटों पर पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा मुफ्ती समेत 219 उम्मीदवार मैदान पर थे। जम्मू-कश्मीर निर्वाचन आयोग ने पोलिंग बूथ पर लोगों की भारी संख्या को देखते हुए उम्मीद जताई कि इस बार रिकॉर्डतोड़ मतदान हो सकता है।
बुधवार को जम्मू-कश्मीर के सात जिलों की 24 विधानसभा सीट पर मतदान हुआ। 24 सीटों पर 90 निर्दलीय सहित 219 उम्मीदवार मैदान में थे। विस्थापित कश्मीरी पंडितों ने दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग, पुलवामा, शोपियां और कुलगाम जिले के 16 विधानसभा क्षेत्रों में अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया।
यहां देखें LIVE UPDATES:
7.00 AM- जम्मू-कश्मीर में पहले चरण के लिए 24 सीटों के लिए मतदान शुरू हो गया है।
7.15 AM- अगस्त 2019 में आर्टिकल 370 हटाए जाने के बाद यह पहली बार है जब जम्मू-कश्मीर में लोग सीएम के लिए वोट कर रहे हैं। पोलिंग बूथ पर सुरक्षा के व्यापक इंतेजाम किए गए हैं।
07:25 AM: आज पहले चरण के चुनाव में विस्थापित कश्मीरी पंडित दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग, पुलवामा, शोपियां और कुलगाम जिले के 16 विधानसभा क्षेत्रों में अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे।
07:27 AM: PM नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के लोगों से वोटिंग की अपील की है। पीएम मोदी ने बुधवार सुबह सोशल मीडिया पर लिखा- मैं जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के पहले चरण में उन सभी निर्वाचन क्षेत्रों में जहां आज मतदान हो रहा है, बड़ी संख्या में मतदान करने और लोकतंत्र के त्योहार को मजबूत करने का आग्रह करता हूं। मैं विशेष रूप से युवा और पहली बार मतदान करने वाले मतदाताओं से अपने मताधिकार का प्रयोग करने का आह्वान करता हूं।"
08:06 AM: राज्य चुनाव कार्यालय के मुताबिक पहले चरण के मतदान को शांति और सुचारु रूप से सम्पन्न कराने के लिए व्यापक व्यवस्था की गई है। मतदाताओं, खासकर युवा और पहली बार मतदान करने वालों की भागीदारी को प्रोत्साहित करने पर विशेष ध्यान केंद्रित किया जा रहा है। सुचारू और शांतिपूर्ण चुनाव सुनिश्चित करने के लिए बहु-स्तरीय सुरक्षा प्रबन्ध किए गए है।
08:59 AM: भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बुधवार को जम्मू-कश्मीर के लोगों से भारी संख्या में मतदान की अपील करते हुए कहा कि यह विधानसभा चुनाव जन-जन के उत्कर्ष का नया सवेरा लेकर आएगा।
09:10 AM: जम्मू-कश्मीर के पहले चरण के चुनाव में पोलिंग बूथ पर सुबह-सुबह लोगों में काफी उत्साह दिखा। पुलवामा, किश्तवाड़ और कुलगाम में मतदान के लिए उमड़े मतदाता।
11:16 AM: जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव के पहले चरण में पहले दो घंटे में 11.11 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया।
11:22 AM: निर्वाचन आयोग के अधिकारी ने बताया कि कश्मीर घाटी में 16 विधानसभा सीट में से सबसे अधिक 13 प्रतिशत मतदान शोपियां में दर्ज किया गया। इसके बाद पहलगाम में 12.56 प्रतिशत, कोकेरनाग (सुरक्षित) में 12 प्रतिशत और श्रीगुफवारा-बिजबेहरा में 11.60 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया।
12:34 PM: जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में पहले चरण के मतदान में बुधवार को पहले चार घंटों (11 बजे तक) में औसतन 26.72 प्रतिशत हुआ।
14:23 PM: जम्मू कश्मीर के मुख्य निर्वाचन अधिकारी पी के पोले ने कहा कि विधानसभा चुनाव के पहले चरण में मतदान शांतिपूर्ण ढंग से जारी है और कहीं से भी किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है। पोले ने उम्मीद जताई कि मतदान 60 प्रतिशत से अधिक रहेगा।
14:26 PM: जम्मू कश्मीर के मुख्य निर्वाचन अधिकारी पी के पोले ने कहा कि व्यापक पैमाने पर मतदान जारी है। जिस तरह से मतदान हो रहा है, उससे पता चलता है कि मतदान प्रतिशत काफी अधिक रहेगा। हमें 60 प्रतिशत से अधिक मतदान होने की उम्मीद है। अब तक मतदान शांतिपूर्ण है।
15:00 PM: जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव के पहले चरण में शाम पांच बजे तक 58.19 प्रतिशत मतदान हुआ।
आज इन दिग्गजों पर फैसला लेगी जनता
इस चरण में पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा मुफ्ती (श्रीगुफवारा-बिजबेहरा), अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) के महासचिव एवं पूर्व मंत्री गुलाम अहमद मीर (दूरू), चार बार के विधायक एवं मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के अनुभवी नेता एमवाई तारिगामी (कुलगाम), पूर्व मंत्री एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता पीरजादा सईद (अनंतनाग) और नेशनल कॉन्फ्रेंस (नेकां) की सकीना इटू (डीएच पोरा) के भाग्य का भी फैसला होगा।