हमीरपुर सीट: BJP गठन के बाद कभी नहीं मिली जीत, समझें पूरा समीकरण
इस विधानसभा सीट पर सवर्ण, मुस्लिम मतदाताओं के अलावा पिछड़ी जातियों में निषाद, प्रजापति बिरादरियों का मतदाता महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। अब तक दो बार उपचुनाव हो चुके हैं।

इस खबर को सुनें
हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी पारा बढ़ चुका है। प्रदेश में 12 नवंबर को वोटिंग होनी है और 9 दिसंबर को परिणाम घोषित होना है। हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर सीट पर बीजेपी और कांग्रेस में मुकाबला है। वहीं, हिमाचल में आम आदमी पार्टी के आ जाने से इस बार का विधानसभा चुनाव काफी दिलचस्प हो गया है।
हमीरपुर विधानसभा सीट जिला हमीरपुर के अंतर्गत आती है। इस सीट पर 2017 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी के नरेंद्र ठाकुर को जीत हासिल हुई थी। उन्होंने कांग्रेस के कुलदीप सिंह पठानिया को 7,231 वोटों के मार्जिन से हराया था। इस चुनाव में बीजेपी के नरेंद्र ठाकुर को 25,854 वोट, कांग्रेस के कुलदीप सिंह पठानिया तो 18,623. माकपा के अनिल मनकोटिया को 2,398, आईएनडी के कमल पठानिया को 509 और बसपा के लाल सिंह मस्ताना को 231 वोट मिले थे।