हरियाणा राज्य 1 नवंबर 1966 को अस्तित्व में आया था। पहली बार विधानसभा का चुनाव यहां वर्ष 1967 में हुआ। उस समय वहां की विधानसभा में 81 सीटें थीं, जो पांचवीं विधानसभा के गठन के लिए हुए 1977 में हुए चुनाव में सीटें बढ़कर 90 हो गईं। 90 में से 17 सीटें आरक्षित हैं। अब तक हरियाणा कुल 13 बार विधानसभा के चुनाव हो चुके हैं। पिछली दो बार से विधानसभा चुनावों के बाद बीजेपी सरकार बनाने में सफल हो रही है। 2014 के चुनाव में बीजेपी को 90 में से 47 सीटों पर जीत मिली थी, जबकि 2019 के चुनाव में उसे 40 सीटों पर सफलता मिली थी और बीजेपी ने दुष्यंत चौटाला की पार्टी जेजेपी के साथ मिलकर सरकार बनाई थी।
कांग्रेस के घोषणापत्र में कहा गया है, 'हम भ्रष्टाचार पर एक श्वेत पत्र लाएंगे और पिछले दस वर्षों में कथित रूप से घोटालों में शामिल अधिकारियों (सेवारत और सेवानिवृत्त) के खिलाफ सभी आरोपों की जांच के लिए पहले 100 दिनों के भीतर एक लोकायुक्त नियुक्त करेंगे।'