फोटो गैलरी

Hindi News विधानसभा चुनाव गुजरात चुनाव 2022गुजरात में दूसरे चरण के मतदान से पहले राजनीतक पार्टियों की बड़ी धड़कन, भाजपा, कांग्रेस-AAP के लिए बने ये समीकरण  

गुजरात में दूसरे चरण के मतदान से पहले राजनीतक पार्टियों की बड़ी धड़कन, भाजपा, कांग्रेस-AAP के लिए बने ये समीकरण  

Gujarat Election: गुजरात विधानसभा के चुनाव के लिए दूसरे और अंतिम चरण में उत्तर और मध्य गुजरात के 14 जिलों की 89 सीटों पर सोमवार पांच दिसंबर को मतदान होगा जिसके लिए तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं।

गुजरात में दूसरे चरण के मतदान से पहले राजनीतक पार्टियों की बड़ी धड़कन, भाजपा, कांग्रेस-AAP के लिए बने ये समीकरण  
Himanshu Kumar Lallगांधीनगर, वार्ताSun, 04 Dec 2022 05:22 PM
ऐप पर पढ़ें

Gujarat Assembly Election 2022: गुजरात विधानसभा के चुनाव के लिए दूसरे और अंतिम चरण में उत्तर और मध्य गुजरात के 14 जिलों की 89 सीटों पर सोमवार पांच दिसंबर को मतदान होगा जिसके लिए तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं। इस चुनाव में 27 साल से राज्य में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी के कई दग्गिजों की प्रतष्ठिा दांव पर लगी होगी।

मुख्य नर्विाचन अधिकारी पी भारती ने बताया कि दूसरे और अंतिम चरण के लिए गुजरात विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर चुनाव आयोग पूरी तरह से तैयार है। मतदान केन्द्रों और कर्मचारियों की सभी जरूरी व्यवस्था और चुनाव में उपयोग में ली जानेवाली ईवीएम और वीवीपैट (37,432 बीयू, 36157 सीयू और 40,066 वीवीपीएटी) भी तैयार हो चुकी है।

दूसरे चरण में 18-पाटण सीट पर 16 उम्मीदवार होने से 02 बैलेट यूनिट होंगी, जबकि अहमदाबाद के 47-नरोडा नर्विाचन क्षेत्र में 17, 49-बापुनगर में 29 और 50-अमराईवाडी में 17 उम्मीदवार होने से 02 बैलेट यूनिट होंगे। दूसरे चरण के मतदान से 48 घंटे पहले प्रचार बंद करने के नियम के तहत शनिवार की शाम पांच बजे यह बंद हो गया।

इसके बाद कोई अनधिकृत बाहरी व्यक्ति भी चुनाव वाले क्षेत्रों में नहीं रहेगा। अब सभी प्रत्याशी मतदाताओं को लुभाने के लिए घर-घर जाकर संपर्क में जुट गये हैं।  मतदान पांच दिसंबर को सुबह आठ बजे से पांच बजे तक होगा। उन्होंने बताया कि मतदान स्टाफ में 1,13,325 कर्मचारी/अधिकारी तैनात रहेंगे जिसमें 29,062 प्रिसाइडिंग ऑफिसर और 84,263 पोलिंग स्टाफ शामिल हैं।

दूसरे चरण में पांच दिसंबर को 93 सीटों पर होने वाले चुनाव के लिए कुल 833 प्रत्याशी मैदान में रह गए हैं जिनमें 764 पुरूष और 69 महिलाएं शमिल हैं। इनमें 74 जनरल, छह अनुसूचित जाति और 13 अनुसूचित जनजाति की सीटें हैं। चुनाव में शामिल होने वाले दलों की कुल संख्या 60 है।

राज्य में सत्तारूढ़ भाजपा ने आठ महिलाएं और 85 पुरुष, मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस ने आठ महिलाएं सहित कुल 90 सीटों पर, आम आदमी पार्टी (आप) ने एक महिला सहित 93, बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने 44, गरवी गुजरात पार्टी ने तीन महिलाएं और 22 पुरुष, भारतीय ट्राइबल पार्टी ने 12 पुरुष और ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल-मुस्लिमीन ने दो महिलाओं सहित सात सीट पर उम्मीदवार उतारे हैं, जबकि 285 नर्दिलीय प्रत्याशी में 21 महिलाएं और 264 पुरुष शामिल हैं।

इन सीटों पर होने वाले चुनाव के लिए राज्य के उत्तरी और मध्य क्षेत्रों के 14 जिलों के बनासकांठा की (09), पाटन (04), मेहसाणा (07), साबरकांठा (04), अरवल्ली (03), गांधीनगर (05), अहमदाबाद (21), आणंद (07), खेड़ा (06), महीसागर (03), पंचमहाल (05), दाहोद (06), वड़ोदरा (10) और छोटाउदेपुर की (03) सीटों सहित 14 जिलों में कुल 93 सीटों के लिए दूसरे चरण में 2,51,58,730 मतदाता हैं।

जिनमें 1,29,26,501 पुरुष, 22,31,335 महिला और 894 ट्रांसजेंडर मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे। 49-बापुनगर में सबसे अधिक 29 उम्मीदवार और सबसे कम तीन उम्मीदवार 28-ईडर में हैं। सबसे कम मतदाता 49-बापुनगर में 2,07,461 मतदाता और सबसे ज्यादा मतदाता 41-घाटलोडिया में 4,28,542 मतदाता हैं। क्षेत्रफल के हिसाब से सबसे छोटा विधानसभा क्षेत्र 51-दरियापुर (06 वर्ग किमी) और सबसे बड़ा क्षेत्र 16-राधनपुर (2,544 वर्ग किमी)। वेबकास्टिंग 13,319 मतदान केंद्रों पर की जाएगी।

इस चरण में 505 पुरुष और 155 महिला समेत 660 एनआरआई मतदाता भी अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे। राज्य की 93 विधानसभा सीटों के लिए दूसरे चरण में 2904 शहरी मतदान स्थलों पर 8533 मतदान केन्द्र हैं। जबकि 12,071 ग्रामीण मतदान स्थलों पर 17,876 मतदान केन्द्र हैं। विशष्टि मतदान केंद्रों में 93 मॉडल मतदान केंद्र, 93 दव्यिांग संचालित, 93 इको फ्रेंडली, 651 सखी, 14 युवा संचालित मतदान केंद्र हैं।

दूसरे चरण में 17,607 पुरुष और 664 महिला मतदाता समेत 18,271 सेवा मतदाता, 99 वर्ष से अधिक आयु के 5,412 और 18 से 19 वर्ष की आयु के 5,96,328 मतदाता होंगे।  दूसरे चरण में सोमवार पांच दिसंबर को 14 जिलों में मतदान होना है जिनमें छह उत्तर गुजरात के बनासकांठा, पाटन, साबरकांठा, महेसाणा, अरावल्ली,  गांधीनगर हैं और मध्य गुजरात के अहमदाबाद,खेड़ा, आणंद, वडोदरा, दाहोद, पंचमहाल, महिसागर तथा छोटा उदेपुर हैं।

राज्य में द्वितीय चरण में 14 जिलों में पांच दिसंबर को मतदान के लिए सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा अवकाश घोषित किया गया है। इसके अलावा श्रम आयुक्त कार्यालय ने किसी भी व्यवसाय, औद्योगिक इकाई या किसी अन्य प्रतष्ठिान में कार्यरत कर्मचारियों और दैनिक कर्मचारियों को मतदान के दिन सवैतनिक अवकाश देने की घोषणा की है।  

पहले चरण में दक्षिण गुजरात और सौराष्ट्र के 19 जिलों जिनमें दक्षिण गुजरात के वलसाड, नवसारी, सूरत, तापी, नर्मदा, भरूच, डांग हैं और सौराष्ट्र के सुरेन्द्रनगर, राजकोट, मोरबी, जामनगर, देवभूमि द्वारका, पोरबंदर, गिर सोमनाथ, जूनागढ़, अमरेली, भावनगर, बोटाद तथा कच्छ में एक दिसंबर को मतदान हुआ था।
 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें