Gujarat Election 2022: गुजरात चुनाव के लिए कांग्रेस ने जारी की उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट, गंदेवी सीट से बदला प्रत्याशी
कांग्रेस ने राजकोट पूर्व से इंद्रनील राजगुरु को टिकट दिया है। राजगुरु हाल ही में आम आदमी पार्टी छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए थे। गुजरात की कुल 182 विधानसभा सीटों में से पहले चरण में 89 सीटों पर

इस खबर को सुनें
कांग्रेस ने गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए शुक्रवार को सात उम्मीदवारों की तीसरी सूची जारी की। पार्टी अब तक कुल 95 उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है। कांग्रेस ने पिछले शुक्रवार को चुनाव के लिए 43 उम्मीदवारों की अपनी पहली और बृहस्पतिवार को 46 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की थी।
कांग्रेस ने गंदेवी विधानसभा क्षेत्र से अपना उम्मीदवार बदलते हुआ अशोक पटेल को टिकट दिया है। इससे पहले उसने शंकरभाई पटेल को उम्मीदवार बनाया था।
कांग्रेस ने राजकोट पूर्व से इंद्रनील राजगुरु को टिकट दिया है। राजगुरु हाल ही में आम आदमी पार्टी छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए थे। गुजरात की कुल 182 विधानसभा सीटों में से पहले चरण में 89 सीटों पर एक दिसंबर को चुनाव होगा तथा शेष 93 सीटों पर पांच दिसंबर को वोट डाले जाएंगे। आठ दिसंबर को मतगणना होगी।
