Fact Check: तिहाड़ जेल के बाहर 'केजरीवाल आएंगे' होर्डिंग के दावे की असलियत क्या?
दिल्ली विधानसभा चुनाव की सरगर्मी के बीच सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में तिहाड़ जेल परिसर के गेट के बाहर अरविंद केजरीवाल की होर्डिंग वाली एक कथित तस्वीर वायरल हो रही है। क्या है इसकी असलियत जानें...
दिल्ली विधानसभा चुनाव की सरगर्मी के बीच फेक न्यूज के मामले भी सामने आ रहे हैं। एक ऐसे ही घटनाक्रम में तिहाड़ जेल परिसर के गेट के बाहर अरविंद केजरीवाल की होर्डिंग की एक कथित तस्वीर हाल ही में कई सोशल मीडिया यूजर्स की ओर से साझा की गई। पड़ताल में पाया गया कि तिहाड़ जेल के गेट पर केजरीवाल की कोई भी होर्डिंग नहीं लगी हुईं है। यूजर्स ए़डिटेड फोटो गलत दावे के साथ साझा कर रहे हैं।
फैक्ट चेक में पाया गया कि जेल के गेट नंबर एक के बाहर 'केजरीवाल आएंगे' के शीर्षक के साथ अरविंद केजरीवाल की तस्वीर वाली कोई होर्डिंग नहीं थी। बता दें कि 7 जनवरी को एक एक्स यूजर ने इस तस्वीर को पोस्ट करते हुए लिखा- केजरीवाल आएंगे। चुनावी माहौल के बीच एक नेता ने भी इसे शेयर कर दिया।
कई अन्य यूजर्स ने भी इसे सच मानते हुए उसी दावे के साथ तस्वीर साझा की। इस पोस्ट को जल्द 59,000 से अधिक बार देख लिया गया। गूगल लेंस का इस्तेमाल करते हुए फैक्ट चेक में पाया गया कि 11 मई, 2023 को इंडिया टीवी की एक रिपोर्ट में इस तस्वीर का इस्तेमाल किया गया था। रिपोर्ट में केजरीवाल की तस्वीर थी, लेकिन इसमें नारे के साथ कथित होर्डिंग नहीं थी।
फिर फैक्ट चेक टीम ने तिहाड़ जेल के गेट का दौरा किया। उसे निरीक्षण करने पर कोई बैनर नहीं मिला। जेल के आसपास के स्थानीय दुकानदारों ने भी इस दावे को खारिज करते हुए कहा कि हाल ही में ऐसा कोई पोस्टर नहीं लगाया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।