फोटो गैलरी

Hindi News विधानसभा चुनाव बिहार चुनाव 2020तारापुर सीट: वोटों की गिनती में जेडीयू के मेवालाल चौधरी, राजद के दिव्य प्रकाश और लोजपा की मीना देवी में किसी जीत, किसकी हार

तारापुर सीट: वोटों की गिनती में जेडीयू के मेवालाल चौधरी, राजद के दिव्य प्रकाश और लोजपा की मीना देवी में किसी जीत, किसकी हार

बिहार के मुंगेर जिले के तारापुर विधानसभा सीट का गठन 1951 में हुआ था। अब कांग्रेस ने यहां से जीत हासिल की थी। 2015 के विधानसभा चुनावों एमएल चौधरी यहां से विधायक बनें थे। तब...

तारापुर सीट: वोटों की गिनती में जेडीयू के मेवालाल चौधरी, राजद के दिव्य प्रकाश और लोजपा की मीना देवी में किसी जीत, किसकी हार
हिन्दुस्तान टीम, तारापुर  Tue, 10 Nov 2020 10:31 AM
ऐप पर पढ़ें

बिहार के मुंगेर जिले के तारापुर विधानसभा सीट का गठन 1951 में हुआ था। अब कांग्रेस ने यहां से जीत हासिल की थी। 2015 के विधानसभा चुनावों एमएल चौधरी यहां से विधायक बनें थे। तब उन्होंने हिन्दुस्तान आवाम मोर्चा के प्रत्याशी को हराया था। इस बार जदयू ने मेवालाल चौधरी को अपना उम्मीदवार बनाया है उनके सामने राजद से दिव्य प्रकाश, लोजपा से मीना देवी, जाप से कर्मवीर कुमार और रालोसपा जितेन्द्र कुमार हैं। तारापुर में हुए हाल के चुनावो में आरजेडी और जेडीयू के बीच मुकाबला होते आया है

 

चुनावी इतिहास 
राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) को यहां पर पहली जीत 2000 के चुनाव में मिली। शकुनी चौधरी जो पहले भी इस सीट से विधायक रह चुके थे, उन्होंने इस बार आरजेडी के टिकट पर चुनाव लड़ा और जीत हासिल किए। शकुनी चौधरी की जीत का सिलसिला आगे भी जारी रहा।

राजनीतिक समीकरण 
इस सीट पर यादव और कोइरी की संख्या अधिक है। मुस्लिम, ब्राह्मण, राजपूत मतदाता भी चुनावी परिणाम में अहम भूमिका निभाते हैं।  इस विधानसभा सीट 3.10 लाख मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। जिसमें 1.68 पुरुष और 1.43 महिला मतदाता हैं। 

जातीय समीकरण
इस सीट पर यादव और कोइरी अहम भूमिका में हैं. वहीं मुस्लिम, राजपूत, ब्राह्मण, रविदास और पासवान भी काफी अच्छी संख्या में हैं। 
 

तीन चरणों में होना है चुनाव, 10 नवंबर को आएंगे नतीजे
बिहार में इस बार कुल तीन चरणों में चुनाव होना है। पहले चरण का मतदान 28 अक्टूबर, दूसरे चरण का मतदान 3 नवंबर और तीसरे एवं आखिरी चरण का चुनाव 7 नवंबर को होना है। पहले चरण का चुनाव नजदीक है और प्रचार-प्रसार भी तेजी पर है। पहले चरण में कुल 71 विधानसभा सीटों पर चुनाव होना है। इन सभी सीटों के लिए तमाम पार्टियों के बड़े से लेकर छोटे नेता तक जमकर रैलियां और जनसभाएं कर रहे हैं। सभी चरणों के चुनाव के बाद 10 नवंबर को चुनाव के नतीजे भी घोषित कर दिए जाएंगे।

 

 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें