Bihar Elections Live updates:बगहा में बोले पीएम मोदी-भगवान राम के अस्तित्व पर सवाल खड़े करने वालों को नहीं भूलना
पीएम मोदी ने बिहार के बगहा में चुनावी रैली को सम्बोधित करते हुए विपक्ष पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि चम्पारण के लोग पीढि़यों से अयोध्या में राममंदिर निर्माण का इंतजार कर रहे...

पीएम मोदी ने बिहार के बगहा में चुनावी रैली को सम्बोधित करते हुए विपक्ष पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि चम्पारण के लोग पीढि़यों से अयोध्या में राममंदिर निर्माण का इंतजार कर रहे थे। उनका यह सपना पूरा हो रहा है लेकिन अब भी भगवान राम के अस्तित्व पर सवाल खड़े करने वालों को नहीं भूलना है। उन्होंने कहा कि विपक्ष लगातार सरकार के खिलाफ, जनता के हित में उठाए गए हर कदम के खिलाफ सवाल उठाता रहा है। आरक्षण के बारे में, राममंदिर के बारे में और जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटाए जाने के बारे में विपक्ष लगातार भ्रम फैलाता रहा। धारा-370 के बारे में धमकी देते थे कि हटाया जाएगा तो आग लग जाएगी। आज वही कश्मीर की जनता कह रही है जिन्होंने हमें वर्षों से लूटा है उन्हें सबक सिखाइए। पीएम मोदी ने कहा कि मैं भरोसा दिलाता हूं कि हर कानूनी तरीके का इस्तेमाल कर जनता से लूटी पाई-पाई वापस कराऊंगा।
मोतीहारी में बोले-जंगलराज वालों को सिर्फ अपनी चिंता
मोतिहारी की रैली में पीएम मोदी ने विपक्ष पर तीखा वार किया। उन्होंने कहा कि जंगलराज वालों को गरीब की नहीं सिर्फ अपनी चिंता है। इन्हें यदि गरीब की चिंता तो बिहार डेढ़ दशक पहले ही खुशहाल हो जाता। एनडीए सरकार की उपलब्धियां गिराते हुए पीएम मोदी ने कहा कि बिहार अब जंगलराज को पीछे छोड़ चुका है। अब नई रोशनी में डबल इंजन की ताकत के साथ विकास का लाभ हमें बिहार के हर व्यक्ति तक पहुंचाना है।
विपक्ष पर हमलावर पीएम मोदी ने कहा कि जंगलराज वालों को चिंता है कि लालटेन कैसे जले। हमारा प्रयास है कि हर घर में चमकदार एलईडी बल्ब कैसे पहुंचे। बिहार की महिलाएं, माताएं-बहनें खुले में शौच में जाने के लिए मजबूर थीं, उनकी सुरक्षा पर खतरा रहता था, लेकिन जंगलराज वाले, जंगल जैसे हालात बनाए रखना चाहते थे। एनडीए की सरकार ने बिहार की माताओं-बहनों के लिए लाखों शौचालय बनाकर उनकी परेशानी कम करने का प्रयास किया है। एनडीए का प्रयास है कि हम बिहार के अपने गरीब भाइयों बहनों को ज्यादा से ज्यादा पक्के घर कैसे दे सकें। जंगलराज वालों को चिंता है कि अपनी तिजोरी कैसे भरें। हमारी प्राथमिकता है कि बिहार के किसानों को, श्रमिकों को, बुजुर्गों को पैसे सीधे उनके बैंक खाते में डाल सकें। देश में मछलीपालन को बढ़ावा देने के लिए बहुत बड़ी योजना बिहार से ही लॉन्च की गई है। मत्स्य संपदा योजना के तहत हजारों करोड़ रुपये का निवेश मछली व्यवसाय से जुड़े इंफ्रास्ट्रक्चर को बढ़ाने के लिए किया जा रहा है। खेती हो, पशुपालन हो, मछलीपालन हो, इससे जुड़े उद्योग और उद्यम आत्मनिर्भर चंपारण, आत्मनिर्भर बिहार का अहम हिस्सा हैं। पूर्वी चंपारण में ही कृषि अनुसंधान केंद्र बन चुका है। यहां डेयरी प्लांट भी लग चुका है, जिससे पशुपालकों को लाभ होता है।
समस्तीपुर में बोले-जिनकी नीयत खराब वे विरोध ही करेंगे
समस्तीपुर की रैली में उन्हाेेंने कहा कि विपक्ष सरकार के हर कदम का विरोध कर रहा है। जिनकी नीयत खराब हो, जिनकी नीति सिर्फ गरीबों का धन लूटने की हो, जो निर्णय सिर्फ अपने और अपने परिवार को ध्यान में रखकर लेते हों, वो विकास के हर प्रयास का विरोध ही करेंगे। प्रधानमंत्री ने कहा कि इन लोगों को गरीब की परेशानी, उसकी मुसीबतों से कोई लेना देना नहीं है। इन्हें गरीब सिर्फ चुनाव में याद आते हैं। चुनाव आते ही ये गरीब,गरीब,गरीब की माला जपना शुरू कर देते हैं। चुनाव पूरा हुआ तब ये बस अपने परिवार का कुनबा लेकर बैठ जाते हैं।
पीएम ने कहा कि कांग्रेस परिवारवाद में ऐसा डूबी कि सरदार साहब (सरदार बल्लभ भाई पटेल) को भी भूल गई। उनके स्मरण में भी कांग्रेस के पेट में चूहे दौड़ने लगे। पीएम मोदी ने कहा कि ये परिवारवादी पार्टियां सिर्फ अपने परिवार के बारे में सोचते हैं। हम देश के लिए सोचते हैं। ये परिवारवाद वाले अपने बेटे-बेटियों-दामाद-रिश्तेदारों में जिले बांट देते हैं। आपके बच्चे कहां जाएंगे। वहीं एनडीए का मंत्र है सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास। हमारा लक्ष्य रहा है कि कहीं कोई वर्ग विकास में छूट न जाए। यही सुशासन का लक्ष्य है। नीतीश जी के नेतृत्व में इसी लक्ष्य को पाने के लिए बिहार में एनडीए ने लगातार काम किया है।
बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के दूसरे चरण के होने वाले चुनाव के लिए आज प्रचार करने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बिहार में हैं।छपरा में रैली को सम्बोधित हुए पीएम मोदी ने कहा कि पहले चरण के मतदान से साफ संकेत है कि बिहार में नीतीश बाबू की सरकार बन रही है। ये देख कर कुछ लोगों के चेहरे की हंसी गायब हो गई हो गई। उन्होंने महागठबंधन की ओर से सीएम कैंडिडेट तेजस्वी पर हमला करते हुए कहा कि कुछ लोग इतना बौखला गए हैं कि अपने ही कार्यकर्ताओं को धक्का दे रहे हैं। गौरतलब है कि पिछले दिनों हेलीकाप्टर के पास सेल्फी लेने की कोशिश करते एक कार्यकर्ताओं को बांह पकड़कर धक्का देते तेजस्वी का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ था। पीएम मोदी ने कहा कि ये लोग मुझे भी गाली दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि जिन लोगों की नज़र गरीब के पैसों पर हो उन्हें गरीबों की तकलीफ नहीं दिखाई देती।
एक तरफ डबल इंजन की सरकार, दूसरी तरफ डबल-डबल युवराज
पीएम मोदी ने कहा कि पिछले दिनों एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ था। उस वीडियो में बुजुर्ग महिला से व्यक्ति पूछता है कि मोदी के काहें खातिर वोट देबू,का कईलें हं तोहरे खातिर। मैं उस वीडियो से इतना प्रभावित हो गया। गांव की उस महिला ने एक सांस में जवाब दे दिया। जब वह मां बोल रही थी तो जो पूछने गया था उसका चेहरा देखने लायक था। उसकी बोलती बंद हो गई थी। मोदी हमरा के नल, बिजली, छत ,राशन, पेंशन, गैस दिहलं। उनका का वोट न देबं त का तोहरा के देब। आज बिहार के मां, बेटियां और लोग एनडीए के विरोधियों से यही कह रहे हैं कि एनडीए के वोट ना देब त का तोहरा के देब। यह सब आपके एक वोट की ताकत है। आज बिहार के सामने डबल इंजन की सरकार है तो दूसरी तरफ डबल-डबल युवराज भी हैं। एक तो जंगलराज के युवराज भी हैं। डबल इंजन वाली सरकार बिहार के विकास को प्रतिबद्ध है। वहीं डबल-डबल युवराज अपने-अपने सिंहासन की लड़ाई लड़ रहे हैं। यूपी में 2017 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस और सपा के गठबंधन पर तंज कसते हुए पीएम मोदी मोदी ने कहा कि जब यूपी के चुनाव हुए तो वहां भी डबल-डबल युवराज हाथ हिला रहे थे लेकिन जनता ने उन्हें नकार दिया तो उनमें से एक युवराज बिहार आकर जंगलराज के युवराज के साथ हाथ हिलाने लगे। इनके साथ जो यूपी में हुआ वही बिहार में होगा।
मां तुम छठ पूजा की तैयारी करो, तुम्हारा बेटा दिल्ली में बैठा हैै
कोरोना संकट में भारत की उपलब्धियों का उल्लेख करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि आज जब दुनिया के बड़े-बड़े देश जब इस महामारी से जूझ रहे हैं भारत ने बहुत अच्छे ढंग से इसका मुकाबला किया है। पिछले आठ महीने से गरीब के घर राशन पहुंच रहा है। आज किसी मां को इस बात की चिंता नहीं है कि वह छठ पूजा कैसे मनाएगी। अरे मां तुमने दिल्ली में इस बेटे को बिठाया है तो छठ पूजा की चिंता करनी पड़ेगी। मां तुम छठ पूजा की तैयारी करो, तुम्हारा बेटा भूखा नहीं रहने देगा।पीएम मोदी ने कहा कि जब छठ पूजा में लाखों-लाख माएं गंगा तट पर जुटती है तो उनकी सबसे बड़ी जरूरत होती है साफ पानी। गंगा जी के पानी को साफ करने के प्रयासों का अब असर दिख रहा है। विपक्ष पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा कि हमसे पहले भी गंगा मईया थीं लेकिन जो लोग सत्ता में बैठे थे उनको इनकी ताकत का पता नहीं था। मोदी को इसका इसका पता है।
पीएम मोदी ने कहा कि नीयत और इच्छा शक्ति होती तो ये काम डेढ़ दशक पहले भी हो सकते थे। आज के नौजवान को खुद से यह पूछना चाहिए कि बड़ी-बड़ी योजनाएं जो बिहार के लिए इतनी जरूरी थीं वो वर्षों तक क्यों अटकी रहीं। फर्क बस इतना था कि बिहार में जंगल राज था। जब इंजीनियर और ठेकेदार की जान चौबीसों घंटे खतरे में हो। किसी कम्पनी को काम मिलता था तो वो यहां काम शुरू करने से पहले सौ बार सोचती थी। पहले फिरौती की रकम तय करनी पड़ती थी। पीएम मोदी ने कहा कि बिहार के नौजवान अपने बचपन के दिन नहीं भूल सकते। याद करें कि बचपन में उनकी मां क्या कहा करती थी। हर घर में, हर मां, गरीब हो या अमीर अपने बच्चों को कहती थी कि घर के भीतर ही रहो, बाहर मत निकलना, बाहर लकड़सुंघवा घूम रहा है। ये कौन था लकड़सुंघवा। माएं लकड़सुंघवा से क्यों डराती थीं। उन्हें डर था अपहरण करने वालों से। जिस राज में बच्चों का, बेटे-बेटियों का घर से निकलना मुश्किल हो उस राज को चलाने वालों से बिहार क्या उम्मीद लगा सकता है। इनसे नए उद्योग तो छोडि़ए, पुराने उद्योग भी बंद हो जाएंगे। बिहार के फर्स्ट टाइम वोटर को इसकी याद रखनी है क्योंकि बिहार में कानून व्यवस्था के लिए लोगों ने बड़ी तपस्या की है। जंगलराज वाले अंधेरे के इंतजार में हैं।
पीएम मोदी ने बिहार के नौजवानों की ताकत और सामर्थ्य की तारीफ करते हुए कहा कि बिहार के लोग जहां भी गए हैं अपनी पहचान बनाई है। हाल ही में गोपालगंज से गए रामकेलावन सेशल्स के राष्ट्रपति चुने गए हैं। मैं उन्हें बधाई देता हूं। बिहार में विकास की नई शुरुआत एनडीए के समय में हुई है। चार साल में 30 से ज्यादा पासपोर्ट केंद्र बने। गोपालगंज में भी एक पासपोर्ट केंद्र बना है। नए पालीटेक्निक, इंजीनियंरिंग कालेज खुले हैं। एनडीए ने इंजीनियरिंग और मेडिकल सहित अनेक विषयों की पढ़ाई मातृभाषा में कराने का निर्णय लिया है। रेलवे, बैंकिंग और ऐसी अनेक सरकारी नौकरियों के लिए एक ही एंट्रेंस एग्जाम की व्यवस्था की जा रही है। बिहार के नौजवानों को बहुत लाभ मिलेगा। सबका साथ, सबका विकास के सिद्धांत पर चलते हुए बिना भेदभाव सभी को लाभ पहुंचाने का प्रयास किया है। एक तरफ एससी-एसटी का आरक्षण 10 साल के लिए बढ़ा दिया तो दूसरी तरफ सामान्य वर्ग के गरीब नौजवानों को भी 10 प्रतिशत आरक्षण मिल चुका है।
उनसे सावधान रहें जो देशहित केे खिलाफ जाने से नहीं चूकते
देश में चौतरफा हो रहे विकास के बीच आपको उन ताकतों से सावधान रहना है जो अपने राजनीतिक हित के लिए देशहित के खिलाफ जाने से नहीं चूकते। सेना के जवानों की शहादत में भी अपना हित देखने लगते हैं। जो लोग पुलवामा हमले के बाद अफवाहें फैला रहे थे। ये लोग देश के दु:ख में दु:खी नहीं थे। उस दौरान इन लोगों ने हर वो बात कही जो हमारे जवानों का मनोबल तोड़ती है। जवानों के शौर्य पर बिहार और देश को रत्ती भर संदेह नहीं रहा लेकिन सत्ता के स्वार्थी लोगों ने खूब भ्रम फैलाने की कोशिश की। आज वही लोग बिहार में आकर वोट मांग रहे रहें। बिहार के ऐसे स्वार्थियों को अपने से जितना दूर रखेंगे उतना ही बिहार का भविष्य सुनिश्चित है। पीएम मोदी ने लोगों से एनडीए को वोट देने की अपील करते हुए कहा कि यदि कोई चीज एक बार खाने से तबीयत खराब हो जाए तो क्या उसे दोबारा खाना चाहिए। उन्होंने कहा बिहार की जनता से अपील है कि बिहार को दोबारा बीमार होने से बचाना है तो उन्हें वोट मत देना।
आज चार चुनावी जनसभाओं को सम्बोधित करेंगे पीएम मोदी
पीएम मोदी जहां बिहार के चार जिले छपरा, समस्तीपुर, पूर्वी चम्पारण और पश्चिम चम्पारण में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे। वहीं इन चार सभाओं में दो स्थानों समस्तीपुर और बगहा में जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी मौजूद रहेंगे।
भाजपा नेताओं के अनुसार एक नवम्बर को पीएम सबसे पहले छपरा में हवाई अड्डा पर जनसभा को संबोधित करेंगे। दूसरी रैली पूर्वी चम्पारण के मोतिहारी में होगी। समस्तीपुर हाउसिंग बोर्ड मैदान में होने वाली तीसरी चुनावी जनसभा में भाजपा के छह, जदयू के 15 प्रत्याशी और एनडीए कार्यकर्ता जुड़ेंगे। वहीं, पश्चिमी चंपारण के बगहा में बाबा भूतनाथ कॉलेज की रैली से भाजपा के नौ और जदयू कोटे के वाल्मीकिनगर लोकसभा उपचुनाव के उम्मीदवार व एनडीए कार्यकर्ता जुड़ेंगे। पीएम की रैली के लिए एनडीए के साथ ही पुलिस-प्रशासन ने भी पूरी तैयारी कर रखी है।
- पीएम के आज होने वाले दौरे से पहले नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने ट्वीट करते हुए कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री जी चूँकि आज बिहार के चुनावी दौरे पर आ रहे है तो बिहारवासियों को आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि वो सकारात्मकता के साथ केवल और केवल बिहार और बिहारवासियों के जीवन व बेहतरी से संबंधित ज्वलंत मुद्दों, समस्याओं और उनके कार्यकाल में हुए निवारण पर अपना मंतव्य रखेंगे।
आदरणीय प्रधानमंत्री जी चूँकि आज बिहार के चुनावी दौरे पर आ रहे है तो बिहारवासियों को आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि वो सकारात्मकता के साथ केवल और केवल बिहार और बिहारवासियों के जीवन व बेहतरी से संबंधित ज्वलंत मुद्दों, समस्याओं और उनके कार्यकाल में हुए निवारण पर अपना मंतव्य रखेंगे।
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) November 1, 2020
पीएम
