फोटो गैलरी

Hindi News विधानसभा चुनाव बिहार चुनाव 2020नरकटियागंज सीट: वोटों की गिनती में भाजपा की रश्मि और कांग्रेस के विनय में कौन जीतेगा, किसकी हार

नरकटियागंज सीट: वोटों की गिनती में भाजपा की रश्मि और कांग्रेस के विनय में कौन जीतेगा, किसकी हार

बिहार चुनाव 2020 में पश्चिम चंपारण की नरकटियागंज विधानसभा सीट से एनडीए कैंडिडेट बीजेपी की रश्मि वर्मा जीतेंगी या महागठबंधन के उम्मीदवार कांग्रेस के विनय शर्मा, मंगलवार को वोटों की गिनती के बाद साफ हो...

नरकटियागंज सीट: वोटों की गिनती में भाजपा की रश्मि और कांग्रेस के विनय में कौन जीतेगा, किसकी हार
Tej Singhहिन्दुस्तान टीम,नरकटियागंज Mon, 09 Nov 2020 10:19 PM
ऐप पर पढ़ें

बिहार चुनाव 2020 में पश्चिम चंपारण की नरकटियागंज विधानसभा सीट से एनडीए कैंडिडेट बीजेपी की रश्मि वर्मा जीतेंगी या महागठबंधन के उम्मीदवार कांग्रेस के विनय शर्मा, मंगलवार को वोटों की गिनती के बाद साफ हो जाएगा। मतगणना और नतीजों से पहले इस सीट पर वोटिंग से पहले लिखी गई बैकग्राउंड कॉपी पढ़ें।
 

क्या है वोटिंग समीकरण?

इस विधानसभा में कुल 2.57 लाख वोटर हैं। जिसमें 1.37 लाख यानि 53.3 प्रतिशत पुरुष और 1.19 लाख यानि 46.3 प्रतिशत महिला वोटर हैं। यहां पिछले विधानसभा चुनाव में कुल 63.3 प्रतिशत वोटिंग हई थी। 2010 के अपेक्षा इस सीट पर 2015 में वोटिंग प्रतिशत बढ़ा है, साथ ही पुरूषों से ज्यादा महिलाओं ने वोटिंग की है।

क्या रहा है नरकटियागंज विधानसभा सीट का इतिहास?

2015 के नतीजे: 2015 के विधानसभा चुनाव में यहां से कांग्रेस के विनय वर्मा ने भाजपा की रेणु देवी को 16 हजार से अधिक वोटों के भारी अंतर से हरा दिया था। इस सीट पर पहली बार विधानसभा चुनाव 2010 में हुआ था। यह सीट 2008 में हुए परिसीमन के बाद अस्तित्व में आई है।

नरकटियागंज विधानसभा सीट बिहार के पश्चिमी चंपारण जिले का हिस्सा है। इस सीट पर अब तक कुल दो बार ही विधानसभा का चुनाव हुआ है, जिसमें एक-एक बार भाजपा और कांग्रेस के विधायक चुने गए हैं। 

तीन चरणों में होना है चुनाव, 10 नवंबर को आएंगे नतीजे

बिहार में इस बार कुल तीन चरणों में चुनाव होना है। पहले चरण का मतदान 28 अक्टूबर को हो चुका है, जिसमें कुल 53.54 प्रतिशत वोटिंग हुई है। अब दूसरे चरण का मतदान 3 नवंबर और तीसरे एवं आखिरी चरण का मतदान 7 नवंबर को होगा। अब दूसरे चरण और तीसरे चरण का चुनाव नजदीक है और प्रचार-प्रसार भी तेजी पर है। दूसरे चरण में कुल 94 और तीसरे में कुल 78 विधानसभा सीटों पर चुनाव होना है। इन सभी सीटों के लिए तमाम पार्टियों के बड़े से लेकर छोटे नेता तक जमकर रैलियां और जनसभाएं कर रहे हैं। सभी चरणों के चुनाव के बाद 10 नवंबर को बिहार चुनाव के नतीजे भी घोषित कर दिए जाएंगे।  

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें