फोटो गैलरी

Hindi News विधानसभा चुनाव बिहार चुनाव 2020बिहार चुनाव: एके-47 और ग्रेनेड मामले में जेल में बंद अनंत सिंह मोकामा क्षेत्र से 7 को करेंगे नामांकन

बिहार चुनाव: एके-47 और ग्रेनेड मामले में जेल में बंद अनंत सिंह मोकामा क्षेत्र से 7 को करेंगे नामांकन

मोकामा के निर्वतमान विधायक अनंत कुमार सिंह 7 अक्टूबर को मोकामा विधानसभा क्षेत्र के लिए पर्चा दाखिल करेंगे। वे अभी न्यायिक हिरासत में बेऊर जेल में हैं। एमपीएमएलए कोर्ट की विशेष न्यायाधीश विपुल सिन्हा...

बिहार चुनाव: एके-47 और ग्रेनेड मामले में जेल में बंद अनंत सिंह मोकामा क्षेत्र से 7 को करेंगे नामांकन
पटना। हिन्दुस्तान प्रतिनिधिTue, 06 Oct 2020 12:20 PM
ऐप पर पढ़ें

मोकामा के निर्वतमान विधायक अनंत कुमार सिंह 7 अक्टूबर को मोकामा विधानसभा क्षेत्र के लिए पर्चा दाखिल करेंगे। वे अभी न्यायिक हिरासत में बेऊर जेल में हैं। एमपीएमएलए कोर्ट की विशेष न्यायाधीश विपुल सिन्हा ने मोकामा विधानसभा क्षेत्र से बेऊर जेल में बंद अनंत सिंह को अपना नामांकन करने के लिए अनुमति दी है। 


एके-47 और ग्रेनेड मामले में अनंत को नियमित जमानत नहीं मिली है। उनके वकील सुनील कुमार ने बताया कि अनंत सिंह को अन्य सभी मामलों में कोर्ट से जमानत मिल गई है। इस मामले में अनंत सिंह की नियमित जमानत अर्जी को पटना हाईकोर्ट ने खारिज कर दिया है। यह मामला एमपीएमएलए कोर्ट में चल रहा है। सरकार ने इस मामले के स्पीडी ट्रायल के लिए पटना हाईकोर्ट के वकील की नियुक्ति की है। पिछला विधानसभा चुनाव 2015 में हुआ था,उस समय भी अनंत सिंह जेल में ही बंद थे। 
 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें