ljp Chirag Paswan video leak father-ram-vilas-paswan shooting before Voting in first phase of Bihar assembly 71 seats JDU questions on laughter बिहार में वोटिंग से पहले चिराग पासवान का वीडियाे वायरल, हंसी पर JDU ने उठाए सवाल , Bihar-election-2020 Hindi News - Hindustan
Hindi Newsविधानसभा चुनाव 2025 लाइव न्यूज़बिहार चुनाव 2020ljp Chirag Paswan video leak father-ram-vilas-paswan shooting before Voting in first phase of Bihar assembly 71 seats JDU questions on laughter

बिहार में वोटिंग से पहले चिराग पासवान का वीडियाे वायरल, हंसी पर JDU ने उठाए सवाल

बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग से एक दिन पहले एलजेपी अध्यक्ष चिराग पासवान का एक वीडियाे लीक हुआ है। जिसमें वह अपने पिता राम विलास पासवान की तस्वीर के सामने शूटिंग कर रहे हैं।...

Amit Gupta हिन्दुस्तान ब्यूरो , पटना Tue, 27 Oct 2020 08:01 PM
share Share
Follow Us on
बिहार में वोटिंग से पहले चिराग पासवान का वीडियाे वायरल, हंसी पर JDU ने उठाए सवाल

बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग से एक दिन पहले एलजेपी अध्यक्ष चिराग पासवान का एक वीडियाे लीक हुआ है। जिसमें वह अपने पिता राम विलास पासवान की तस्वीर के सामने शूटिंग कर रहे हैं। लीक वीडियो में वह हंसी मजाक कर रहे हैं। जेडीयू ने चिराग की इस हंसी पर सवाल खड़ा किया है। जेडीयू प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा कि चिराग अपने पिता के निधन के अगले दिन कैमरे के सामने खड़े हो गए। कैसे इस मौत को भुनाया जाए इसके लिए ठहाकों के साथ अपने आस-पास लोगों से वो वार्तालाप करते हुए दिख रहे हैं। इतना ये अमानवीय अनैतिक तस्वीर है, जिसकी जितनी भर्त्सना की जाए कम है।

लीक वीडियो में चिराग एक जगह बोल रहे हैं...'अरे भाई  हर किसी के बाल का पॉस्चर अलग होता है।मेरा अलग है तेरा अलग  होगा। वहीं एक जगह पर कहते दिख रहे हैं कि 'इसके बाद एक्टिंग और कर दूंगा...'। लीक वीडियो में एक आदमी एसी का टेम्परेचर कम करने के लिए आगे आता है तो चिराग कहत हैं भाईसाहब ये रिमोट है, दूर से भी काम करेगा। 

— देहाती लड़का (@DehaatiLadka) October 27, 2020

 

चिराग ने दी सफाई :

चिराग ने वायरस वीडियो पर कहा कि मेरी समझ में नहीं आ रहा की वो वीडियो किस उद्देश्य से दिया गया है, क्या मुझे प्रमाण देने की जरूरत है कि मैं अपने पिताजी की मृत्यु से कितना दुखी हूं।... सवाल उठाना है तो मेरी नीतियों पर सवाल उठाइए, मेरी कार्यशैली पर सवाल उठाइए।

— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 27, 2020

 

लोजपा के सर्वाधिक दिग्गज की परीक्षा पहले चरण में ही

लोजपा के दिग्गज उम्मीदवारों में सर्वाधिक की परीक्षा पहले चरण में ही होनी है। पहले चरण में लोजपा के 41 उम्मीदवार मैदान में हैं। कुल 42 प्रत्याशी थे, जिनमें एक का नामांकन रद हो गया है। इस तरह अब 41 मैदान में हैं। इनमें पार्टी के कई बड़े चेहरे हैं, जिनमें भाजपा के एक विधायक और कई पूर्व विधायक शामिल हैं। भाजपा के वर्तमान विधायक डॉ रवींद्र यादव झाझा विधानसभा से लोजपा के टिकट पर मैदान में हैं। झाझा सीट एनडीए के तहत जदयू को चले जाने के बाद डॉ रवींद्र यादव लोजपा के सिंबल पर मैदान में उतरे हैं। इस बार वे जीतकर पार्टी को यह सीट दिलाने में सफल होंगे या नहीं, यह देखना दिलचस्प होगा। इसी प्रकार भाजपा के वरिष्ठ नेता रहे राजेंद्र सिंह दिनारा से लोजपा उम्मीदवार हैं। वे जदयू प्रत्याशी और विज्ञान एवं प्रावैधिकी विभाग के मंत्री जय कुमार सिंह और महागठबंधन के उम्मीदवार को चुनौती दे रहे हैं। भाजपा के पूर्व विधायक रामेश्वर चौरसिया सासाराम से तो पूर्व विधायक डॉ उषा विद्यार्थी पालीगंज से लोजपा उम्मीदवार को रूप में चुनाव लड़ रही हैं। पूर्व मंत्री व जदयू नेता भगवान सिंह कुशवाहा दगदीशपुर से लोजपा उम्मीदवार हैं। इनसे भी पार्टी को काफी उम्मीदें हैं। पहले चरण में मैदान में उतरे इनमें से कई नेता लोजपा के स्टार प्रचारकों में भी शामिल हैं। इनमें राजेंद्र सिंह, भगवान सिंह कुशवाहा, डॉ उषा विद्यार्थी और रामेश्वर चौरसिया शामिल हैं।  


 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।