फोटो गैलरी

Hindi News विधानसभा चुनाव बिहार चुनाव 2020Bihar Election 2020: जदयू ने की कार्रवाई, छह साल के लिए 33 बागी नेताओं को पार्टी से निकाला

Bihar Election 2020: जदयू ने की कार्रवाई, छह साल के लिए 33 बागी नेताओं को पार्टी से निकाला

बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान प्रदेश जदयू अध्यक्ष बशिष्ठ नारायण सिंह ने अपने दल के बागी नेताओं पर बड़ी कार्रवाई करते हुए 33 नेताओं को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया है। ये सभी जदयू नेता...

Bihar Election 2020: जदयू ने की कार्रवाई, छह साल के लिए 33 बागी नेताओं को पार्टी से निकाला
पटना। हिन्दुस्तान ब्यूरोWed, 04 Nov 2020 07:59 AM
ऐप पर पढ़ें

बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान प्रदेश जदयू अध्यक्ष बशिष्ठ नारायण सिंह ने अपने दल के बागी नेताओं पर बड़ी कार्रवाई करते हुए 33 नेताओं को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया है। ये सभी जदयू नेता अस्थावां विधानसभा के हैं। मंगलवार की शाम पार्टी विरोधी कार्य करने हेतु श्री सिंह ने अस्थावां के जिन 33 नेताओं को जदयू से छह वर्षों के लिए निष्कासित किया है उन्हें पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से भी निलंबित कर दिया गया है। 

जदयू के प्रदेश महासचिव अनिल कुमार ने इस कार्रवाई की जानकारी दी। निष्कासित नेताओं में अरुण कुमार सिंह, दीपक कुमार पटेल, अनिता सिंह, विनय कुमार सिन्हा, अंजनी कुमार सिंह, अमरेन्द्र कुमार मुन्ना, त्रिनयन कुमार, भरत भूषण, ओमप्रकाश रंजन, प्रो. अशोक कुमार सिंह, शंभू प्रसाद, चंद्रकिरण सिन्हा, प्रेमशीला कुमारी, प्रो. अजीत कुमार, सविता चौधरी, बिहारी प्रसाद, चमारी प्रसाद, वीरवल प्रसाद, सुनील कुमार यादव, कुमार उमा शंकर, सुनील कुमार शर्मा, दिनेश प्रसाद, अनूप पटेल, पंकज कुमार, अजय कुमार केसरी, ई. सुरेश प्रसाद, अनिल पांडेय, भोला प्रसाद, रमेश कुमार, आजाद कुमार, चन्द्रमनी प्रसाद, संजय प्रसाद सिंह, रामस्वार्थ तिवारी शामिल हैं। 
 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें