फोटो गैलरी

Hindi News विधानसभा चुनाव बिहार चुनाव 2020Bihar Election: 18 को सीएम नीतीश और डिप्टी CM सुशील मोदी की 4 संयुक्त जनसभाएं

Bihar Election: 18 को सीएम नीतीश और डिप्टी CM सुशील मोदी की 4 संयुक्त जनसभाएं

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी 18 अक्टूबर को संयुक्त चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। एनडीए के दोनों प्रमुख नेता बक्सर और भोजपुर जिले की कुल चार विधानसभा क्षेत्रों में संयुक्त...

Bihar Election: 18 को सीएम नीतीश और डिप्टी CM सुशील मोदी की 4 संयुक्त जनसभाएं
पटना, हिन्दुस्तान टीमSat, 17 Oct 2020 05:24 PM
ऐप पर पढ़ें

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी 18 अक्टूबर को संयुक्त चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। एनडीए के दोनों प्रमुख नेता बक्सर और भोजपुर जिले की कुल चार विधानसभा क्षेत्रों में संयुक्त निश्चय संवाद को सम्बोधित करेंगे। 

जदयू के राष्ट्रीय महासचिव आफाक अहमद खान ने इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि उनके साथ मंत्री और जदयू के वरिष्ठ नेता संजय झा भी रहेंगे। रविवार को नीतीश कुमार और सुशील मोदी की पहली सभा बक्सर जिले के उच्च विद्यालय मैदान, चैसा में होगी। दूसरी डुमरांव विधानसभा के नावानगर स्थित उच्च विद्यालय के मैदान में, तीसरी सभा तरारी स्टेडियम में और चैथी जनसभा जगदीशपुर विधानसभा के जगदीशपुर स्थित एसएस उच्च विद्यालय के मैदान में होगी। जदयू महासचिव ने कहा कि इन जनसभाओं के दौरान कोरोना के जरूरी गाइडलाइन का हर हाल में पालन किया जाएगा। 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें