फोटो गैलरी

Hindi News विधानसभा चुनाव बिहार चुनाव 2020राज बब्बर ने नीतीश कुमार पर साधा निशाना, कहा- शिक्षकों को धमकाने वाली सरकार को आज उखाड़ फेंकने की जरूरत

राज बब्बर ने नीतीश कुमार पर साधा निशाना, कहा- शिक्षकों को धमकाने वाली सरकार को आज उखाड़ फेंकने की जरूरत

सिने अभिनेता राज बब्बर ने मंगलवार को कहा कि बिहारियों के बिना कोई शहर विकसित नहीं हो सकता। अन्याय के खिलाफ जंग लड़ने वाली इस धरती पर चुनावी फैसले की घड़ी है। वे अररिया के फारिबसगंज में कांग्रेस...

राज बब्बर ने नीतीश कुमार पर साधा निशाना, कहा- शिक्षकों को धमकाने वाली सरकार को आज उखाड़ फेंकने की जरूरत
अररिया बांका लखीसराय। हिन्दुस्तान टीमTue, 20 Oct 2020 09:42 PM
ऐप पर पढ़ें

सिने अभिनेता राज बब्बर ने मंगलवार को कहा कि बिहारियों के बिना कोई शहर विकसित नहीं हो सकता। अन्याय के खिलाफ जंग लड़ने वाली इस धरती पर चुनावी फैसले की घड़ी है। वे अररिया के फारिबसगंज में कांग्रेस प्रत्याशी जाकिर हुसैन खान, लखीसराय के बड़हिया में कांग्रेस प्रत्याशी अमरेश कुमार अनीश, बांका में अमरपुर के कांग्रेस प्रत्याशी जितेंद्र सिंह की चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे। 

उन्होंने कहा कि सीएम कही हुई बातों को भूल जाते हैं। सीएम ने मिथिला की धरती से अपने भाषण में नियोजित शिक्षकों को धमकी दी थी अब चुनाव आ गया तो उनकी बोली बदल गयी। शिक्षकों का अपमान किया गया था। उन्होंने कहा कि हक की मांग करने पर धमकाने वाली सरकार को आज उखाड़ फेंकने की जरूरत है। कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव तारिक अनवर ने कहा कि हर पांच वर्ष में प्रतिनिधि और सरकार से हिसाब लें। राज्यसभा सांसद अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा कि महागठबंधन राजनीति नही, बिहार के नव निर्माण का गठबंधन है। बीजेपी के कई गठजोड़ हैं, जिसे जनता नही देख रही है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें