bihar election 2020 voting in 71 seats of 16 districts in first phase 28 october 2020 fate of many veterans including 8 ministers बिहार चुनाव 2020: पहले चरण में 16 जिलों की 71 सीटों पर मतदान आज, 8 मंत्रियों समेत कई दिग्गजों के भाग्य का होगा फैसला, Bihar-election-2020 Hindi News - Hindustan
Hindi Newsविधानसभा चुनाव 2025 लाइव न्यूज़बिहार चुनाव 2020bihar election 2020 voting in 71 seats of 16 districts in first phase 28 october 2020 fate of many veterans including 8 ministers

बिहार चुनाव 2020: पहले चरण में 16 जिलों की 71 सीटों पर मतदान आज, 8 मंत्रियों समेत कई दिग्गजों के भाग्य का होगा फैसला

बिहार विधानसभा आम चुनाव के पहले चरण में 16 जिलों की 71 सीटों पर सख्त सुरक्षा के बीच बुधवार को मतदान होगा। इन सीटों पर मतदान के साथ ही 1066 उम्मीदवारों का भाग्य ईवीएम में बंद हो जाएगा। उम्मीदवारों में...

Malay Ojha पटना, हिन्दुस्तान टीम, Wed, 28 Oct 2020 12:14 AM
share Share
Follow Us on
बिहार चुनाव 2020: पहले चरण में 16 जिलों की 71 सीटों पर मतदान आज, 8 मंत्रियों समेत कई दिग्गजों के भाग्य का होगा फैसला

बिहार विधानसभा आम चुनाव के पहले चरण में 16 जिलों की 71 सीटों पर सख्त सुरक्षा के बीच बुधवार को मतदान होगा। इन सीटों पर मतदान के साथ ही 1066 उम्मीदवारों का भाग्य ईवीएम में बंद हो जाएगा। उम्मीदवारों में आठ मंत्री सहित 952 पुरुष व 114 महिला प्रत्याशी शामिल हैं। 

पहले चरण में जिन आठ मंत्रियों के भाग्य का फैसला होना है, इनमें कृषि मंत्री प्रेम कुमार, शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन प्रसाद वर्मा, ग्रामीण कार्य मंत्री शैलेश कुमार, विज्ञान एवं प्रावैधिकी मंत्री जयकुमार सिंह, भूमि सुधार एवं राजस्व मंत्री राम नारायण मंडल, श्रम मंत्री विजय कुमार सिन्हा, खनन मंत्री बृजकिशोर बिंद, परिवहन मंत्री संतोष कुमार निराला शामिल हैं। 

पहले चरण के चुनाव को लेकर राज्य के 2 करोड़ 14 लाख 84 हजार 787 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इनमें 1 करोड़ 12 लाख, 76 हजार 396 पुरुष, 1 करोड़ 01 लाख 29 हजार 101  महिला और 599 थर्ड जेंडर के मतदाता शामिल हैं। इनके अतिरिक्त 78 हजार 691 सर्विस वोटर मतदान करेंगे। पहले चरण के मतदान में 4 लाख 45 हजार 628 नये वोटर अपना वोट डालेंगे। पहले चरण के मतदान को लेकर राज्य में 31,380 बूथ बनाए गए हैं। 

सोशल डिस्टेंसिंग से होगा मतदान 
चुनाव आयोग के दिशा-निर्देश के अनुसार सभी बूथों पर सामाजिक दूरी का पालन करते हुए मतदान होगा। प्रति बूथ अधिकतम एक हजार मतदाता मतदान में शामिल होंगे। मतदाताओं को मास्क, गमछा या तौलिया से मुंह ढंक कर मतदान के लिए जाना होगा। बूथों पर थर्मल थर्मामीटर से मतदाताओं के शरीर के तापमान की जांच होगी, उनके हाथ सेनेटाइज कराये जाएंगे और इसके बाद दायें हाथ का ग्लब्स देकर मतदान का अवसर प्रदान किया जाएगा। 

483 कंपनियों की तैनाती   
पहले चरण के चुनाव को लेकर सभी मतदान केंद्रों पर अर्द्वसैनिक बलों की तैनाती की गयी है। चुनाव को लेकर केंद्रीय पारा मिलिट्री फोर्स की  483 कंपनियों को तैनात किया गया है। वहीं, विशेष हेलीकॉप्टर से अर्द्धसैनिक व पुलिस बलों के वरीय अधिकारी व जवान आकाश मार्ग से निगरानी रखेंगे। वहीं, स्थानीय पुलिसकर्मियों के द्वारा मतदान क्षेत्रों में गश्ती की जाएगी। नाव से दियारा इलाकों में गश्ती की जाएगी। 

31,380 ईवीएम का होगा इस्तेमाल 
पहले चरण के चुनाव को लेकर 31 हजार 380 ईवीएम व 31,403 बैलेट यूनिट का इस्तेमाल किया जाएगा। वहीं, मतदाताओं को मतदान के बाद अपने वोट को देखने के लिए 31,380 वीवी पैट का इस्तेमाल किया जाएगा। 

NDA
जदयू :
मंत्री कृष्णनंदन प्रसाद वर्मा, जयकुमार सिंह, संतोष निराला, शैलेश कुमार, पूर्व मंत्री दामोदर रावत, रामलखन सिंह के पौत्र जयवार्द्धन यादव, बिहार कृषि विवि के पूर्व वीसी मेवालाल चौधरी, अतरी से स्व. बिंदी यादव की पत्नी मनोरमा देवी, नवादा से कौशल यादव और गोविंदपुर से उनकी पत्नी पूर्णिमा यादव के अलावा दर्जनभर सीटों पर नए प्रत्याशी मैदान में।

भाजपा : कृषि मंत्री प्रेम कुमार, राजस्व मंत्री रामनारायण मंडल, श्रम संसाधन मंत्री विजय कुमार सन्हिा, एससी-एसटी मंत्री बृजकिशोर बिंद, राघवेन्द्र प्रताप सिंह, अमरेन्द्र प्रताप सिंह, ज्ञानेन्द्र सिंह ज्ञानू, श्रेयसी सिंह।

हम : पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी इमामगंज से, उनकी समधन ज्योति बाराचट्टी से, दामाद देवेन्द्र मांझी मखदुमपुर से।

वीआईपी : जयराज चौधरी ब्रह्मपुर सीट से।

महागठबंधन
राजद:
जगदानंद के पुत्र सुधाकर सिंह रामगढ़, शिवानंद तिवारी के पुत्र राहुल तिवारी ब्रह्णमपुर, पूर्व विस अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी इमामगंज, पूर्व मंत्री विजय प्रकाश जमुई, मोकामा से अनंत सिंह, ओबरा से पूर्व केंद्रीय मंत्री कांति सिंह के पुत्र ऋषि सिंह, तारापुर से पूर्व मंत्री जयप्रकाश यादव की बेटी दव्यिा प्रकाश, बेलागंज से आरजेडी के दग्गिज सुरेन्द्र यादव।

कांग्रेस : विधायक दल के नेता सदानंद सिंह के पुत्र शुभानंद मुकेश कहलगांव, पूर्व मंत्री अवधेश सिंह के पुत्र शशिशेखर वजीरगंज।

माले : तरारी से विधायक सुदामा प्रसाद।

लोजपा 
दिनारा से राजेंद्र सिंह, सासाराम से रामेश्वर चौरसिया, पालीगंज से उषा वद्यिार्थी, जगदीशपुर से भगवान सिंह कुशवाहा।

जीडीएसएफ: रणविजय, अजय, वीरेंद्र सहित कई की प्रतष्ठिा दांव पर।
राष्ट्रीय लोक समता पार्टी : गोह से रणविजय सिंह, भभुआ से पार्टी के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र कुशवाहा, जमुई से पूर्व विधायक अजय प्रताप और बक्सर से पार्टी के प्रदेश प्रधान महासचिव नर्मिल कुशवाह की चुनावी प्रतष्ठिा दांव पर।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।