फोटो गैलरी

Hindi News विधानसभा चुनाव बिहार चुनाव 2020बिहार चुनाव 2020: नवादा में 54.16% वोट, 70 की किस्मत EVM में कैद

बिहार चुनाव 2020: नवादा में 54.16% वोट, 70 की किस्मत EVM में कैद

बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के पहले चरण के मतदान में नवादा की पांच विधानसभा के 70 प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में बुधवार को लॉक हो गई। इस बार मतदान के दौरान वोटरों में गजब का उत्साह देखने को मिला...

बिहार चुनाव 2020: नवादा में 54.16% वोट, 70 की किस्मत EVM में कैद
नवादा हिन्दुस्तान संवाददाताWed, 28 Oct 2020 10:21 PM
ऐप पर पढ़ें

बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के पहले चरण के मतदान में नवादा की पांच विधानसभा के 70 प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में बुधवार को लॉक हो गई। इस बार मतदान के दौरान वोटरों में गजब का उत्साह देखने को मिला है। मतदान के अंतिम घंटों में भी जिले के कई बूथों पर वोटरों की लाइनें लगी रही। इससे मतदान 54.16 फीसदी पहुंच गया।

पिछले विधानसभा चुनावों में जिले के रजौली, गोविन्दपुर जैसे नक्सलप्रभावित विधानसभा क्षेत्र के बूथों पर बमुश्किल 50 फीसद वोटर मतदान कर पाए थे। लेकिन इसबार इन क्षेत्रों में रिकॉर्ड मतदान दर्ज किया गया है। हालांकि कुछ बूथों पर स्थानीय समस्याओं को लेकर वोट बहिष्कार भी हुआ है। बावजूद मतदान प्रतिशत काफी अधिक रहा। हल्की झपड़ की एक घटना को छोड़ दें, तो जिले में मतदान पूरी तरह शांतिपूर्ण और भयमुक्त माहौल में सम्पन्न हुआ है। मतों की गिनती 10 नवंबर को होनी है। बढ़े मतदान प्रतिशत ने प्रत्याशियों व समर्थकों के दिल की धड़कनें बढ़ा दी है। 

9.37 लाख वोटरों ने किया मताधिकार का प्रयोग
बिहार विधानसभा चुनाव 2020 की अधिसूचना जारी होने के दिन तक रजौली, हिसुआ, नवादा, गोविन्दपुर और वारिसलीगंज विधानसभा क्षेत्र के 17,30,159 मतदाताओं का नाम निर्वाचक सूची में दर्ज किया गया था। बुधवार को हुए मतदान में करीब 9,37,056 वोटरों ने ईवीएम का बटन दबा प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला किया।

रजौली से 22, हिसुआ से 08, नवादा से 15, गोविन्दपुर से 15 और वारिसलीगंज से 10 प्रत्याशी चुनाव मैदान में ताल ठोक रहे थे। रजौली के करीब 177127, हिसुआ के 195653, नवादा के 200686, गोविन्दपुर के 180382 और वारिसलीगंज के 182105 मतदाताओं ने इन 70 प्रत्याशियों के समर्थन में अपना मतदान किया। साथ ही सेवा मतदाताओं ने भी इन प्रत्याशियों के लिए वोट डाले हैं। 

दोपहर में दिखा सन्नाटा, फिर उमड़े वोटर
जिले के पांच विधानसभा सीटों पर सुबह सात बजे से ही वोटरों की कतारें लगनी शुरु हो गई थी। हालांकि दोपहर तक कतारों में लगे वोटरों की संख्या कम रही। कुछ समय बूथों पर सन्नाटा पसरा रहा। लेकिन दोपहर बाद से बूथों पर वोटरों की कतारें बढ़ने लगी। नवादा शहर के विभिन्न मतदान केन्द्रों पर मतदाता कम दिखे, लेकिन इसके उलट ग्रामीण क्षेत्रों में मतदाताओं में उत्साह दिखा। बूथों पर लंबी-लंबी कतारें देखने को मिली। नारदीगंज, काशीचक सहित नवादा शहरी के कुछ बूथों पर देर शाम तक मतदाता लाइनों में नजर आएं। कुल मिलाकर युवा से लेकर बुजुर्ग व दिव्यांग मतदाताओं में वोट डालने को लेकर उत्सुकता रही। मीडिया कोषांग से प्राप्त सूचना के अनुसार, नवादा में शाम 06 बजे तक 54.16 फीसदी मतदान हुआ। 

दो मतगणना केन्द्रों पर होगी मतों की गणना
जिले के पांच विधानसभा सीटों के लिए डाले गए मतों की गिनती 10 नवंबर को होनी है। इसके लिए जिला मुख्यालय में 02 बज्रगृह और मतगणना केन्द्र बनाया गया है। रजौली, नवादा और वारिसलीगंज विधानसभा सीटों के मतों की गणना कन्हाई लाल साहू कॉलेज नवादा में होगी, तो हिसुआ और गोविन्दपुर सीट के मतों की गणना डिस्ट्रिक्ट इन्स्टीट्यूट ऑफ एजुकेशन एंड ट्रेनिंग (डायट) नवादा में होनी तय हैं। केएलएस कॉलेज में रजौली के मतो की गणना के लिए 02, नवादा के लिए 01 और वारिसलीगंज के लिए 02 हॉल का प्रबंध किया गया है, जहां मतों की गणना होगी। डायट में हिसुआ के लिए 02 और गोविन्दपुर के लिए 01 हॉल का इंतजाम किया गया है। प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के वोटों की गिनती के लिए 14-14 टेबल उपयोग में लाया जायेगा।

विधानसभा वार मतदान प्रतिशत
विधानसभा का नाम        मतदान प्रतिशत
235-रजौली                53.32
236-हिसुआ               51.90
237-नवादा               57.00
238-गोविन्दपुर               56.60
239-वारिसलीगंज           52.00
कुल मतदान प्रतिशत           54.16

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें