फोटो गैलरी

Hindi News विधानसभा चुनाव बिहार चुनाव 2020घुसपैठियों पर BJP और JDU के सुर अलग, नीतीश बोले- आप देश के नागरिक, योगी ने कहा- देश से निकाला जाएगा

घुसपैठियों पर BJP और JDU के सुर अलग, नीतीश बोले- आप देश के नागरिक, योगी ने कहा- देश से निकाला जाएगा

कोसी और सीमांचल के जिलों में चुनाव प्रचार आखिरी दौर में है। इसी क्रम में बुधवार को उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कटिहार में और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार किशनगंज में एनडीए...

घुसपैठियों पर BJP और JDU के सुर अलग, नीतीश बोले- आप देश के नागरिक, योगी ने कहा- देश से निकाला जाएगा
पटना, हिन्दुस्तान टीमWed, 04 Nov 2020 07:49 PM
ऐप पर पढ़ें

कोसी और सीमांचल के जिलों में चुनाव प्रचार आखिरी दौर में है। इसी क्रम में बुधवार को उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कटिहार में और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार किशनगंज में एनडीए प्रत्याशी के पक्ष में चुनावी सभा कर रहे थे। योगी आदित्यनाथ ने दिन के 12 बजे कहा कि कटिहार सहित पूरा राज्य घुसपैठियों से त्रस्त है। घुसपैठियों ने देश की सुरक्षा में सेंध डाला तो उसे देश से निकाल बाहर किया जायेगा। वहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दिन के 12:30 बजे कहा कि 15 वर्षो से राज्य में सदभावना पूर्वक विकास कर रहे हैं। आप लोग देश के नागरिक हैं आपको कौन भगा सकता है। कुछ लोग आप लोगों को डरा रहे हैं। उनसे बचकर रहियेगा।  

राजद व कांग्रेस देश की सुरक्षा के खिलाफ काम कर रहे : योगी
योगी आदित्यनाथ ने कटिहार के राजेंद्र स्टेडियम में आयोजित सभा में कहा कि  राजद और कांग्रेस एक साथ देश की सुरक्षा के खिलाफ काम कर रहे हैं। घोषणा और मुद्दे स्पष्ट हैं। बताने की जरूरत नहीं है। पिछले छह वर्षों में नरेन्द्र मोदी का काम देश की किसी जनता से छुपा नहीं है। नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में सरकार ने सभी तबके के लोगों को अधिकार दिलाने का कार्य किया है। केंद्र की सरकार एक सौ अड़तीस करोड़ जनता को पूरा परिवार मानती है। उन्होंने कहा कि  कांग्रेस और राजद दोनों राजनीति पार्टी परिवार और पार्टी से कभी बाहर आयी ही नहीं। दोनों के लिए परिवार ही पार्टी है और पार्टी ही देश है। उनलोगों से बचने की जरूरत है।

जो हाशिये पर थे, उन्हें मुख्यधारा में लाया : नीतीश
किशनगंज के कोचाधामन प्रखंड की कुट्टी पंचायत के फुलबारी धनसोना में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि आपकी सेवा करना हमारा धर्म है और फिर पूरा बिहार हमारा घर है। उन्होंने कहा कि समाज में जो लोग किनारे पर थे, उन्हें मुख्यधारा में मेरी सरकार में लाया गया। अल्पसंख्यक, मुस्लिम, दलित, महादलित व महिलाओं को समाज के मुख्यधारा में जोड़ने  का काम किया। मेरी सरकार में अपराध, भ्रष्टाचार और सांप्रदायिकता को कभी बढ़ावा नहीं दिया जाएगा। बिहार के प्रत्येक शहरों को बाइपास से जोड़ा जाएगा और जहां बाइपास बनाने में परेशानी होगी, वहां रोड के ऊपर ओवरब्रिज बना कर शहर में जाम की समस्या को खत्म किया जाएगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें