फोटो गैलरी

Hindi News विधानसभा चुनाव बिहार चुनाव 2020Bihar Elections 2020: विदेशों में रह रहे निवासी भी लाइव देख सकेंगे इस जिले के 40 बूथों पर हो रहे मतदान

Bihar Elections 2020: विदेशों में रह रहे निवासी भी लाइव देख सकेंगे इस जिले के 40 बूथों पर हो रहे मतदान

बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के तहत अब विदेश से भी लोग सहरसा जिले के मतदान केंद्रों पर होने वाले विधानसभा चुनाव को लाइव देख सकेंगे। इस तरह उन्हें सहरसा जिले के 40 मतदान केंद्रों पर सात नवंबर को होने...

Bihar Elections 2020: विदेशों में रह रहे निवासी भी लाइव देख सकेंगे इस जिले के 40 बूथों पर हो रहे मतदान
सहरसा, रंजीत।Mon, 02 Nov 2020 11:36 AM
ऐप पर पढ़ें

बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के तहत अब विदेश से भी लोग सहरसा जिले के मतदान केंद्रों पर होने वाले विधानसभा चुनाव को लाइव देख सकेंगे। इस तरह उन्हें सहरसा जिले के 40 मतदान केंद्रों पर सात नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव से लाइव रूबरू होने का मौका मिलेगा।

विदेश में रहने वाले लोगों को यह पता चलेगा कि बिहार में चुनावी प्रक्रिया के तहत किस-किस तरह के इंतजामों के बीच कराए जाते हैं। जिले के चारों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में सात नवंबर को चुनाव होगा। चारों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के दस-दस मतदान केंद्रों पर लाइव वेबकास्टिंग की सुविधा रखी जाएगी। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी कौशल कुमार के निर्देश पर चारों विधानसभा के निर्वाची पदाधिकारी ने इंटरनेशनल लाइव वेबकास्टिंग सुविधा वाले दस-दस मतदान केंद्रों को चिन्हित किया था। चिन्हित 40 मतदान केंद्रों पर इंटरनेशनल लाइव वेबकास्टिंग की सुविधा बहाल करने की जिम्मेदारी आईटी प्रबंधक लखिन्द्र महतो को मिली है। 

सहरसा विधानसभा के इन बूथों का देख पाएंगे लाइव चुनाव
मतदान केंद्र संख्या 103, 104 मध्य विद्यालय शिक्षक संघ उत्तरी-दक्षिणी, 106 सर्व नारायण सिंह कॉलेज मध्य भाग, 117 जिला परिषद सभा भवन पूर्वी भाग, 117 ए जिला परिषद सभा भवन मध्य भाग, 123 न्यू कॉलोनी मध्य विद्यालय उत्तरी भाग, 153 व 154 जिला परिषद कार्यालय दक्षिणी-उत्तरी भाग, 203 आरएम कॉलेज बीएड भवन और 209 एमएलटी सहरसा कॉलेज मुख्य भवन पश्चिमी भाग। 

सोनवर्षा विधानसभा के इन बूथों का देख सकेंगे लाइव चुनाव
106 पंचायत भवन शाहपुर, 101 मध्य विद्यालय नवटोलिया पूर्वी, 104 मध्य विद्यालय शाहपुर दक्षिणी, 114 मध्य विद्यालय सोहा पक्का भवन उत्तरी, 117 मध्य विद्यालय मनौरी पश्चिमी, 122 मध्य विद्यालय सोनवर्षा हिन्दी पश्चिमी, 130 मध्य विद्यालय जलसीमा उत्तरी, 137 मध्य विद्यालय विराटपुर पूर्वी, 217 मध्य विद्यालय बेहटा उत्तर और 219 मध्य विद्यालय देहद उत्तर। 

सिमरी बख्तियारपुर के इन बूथों का देख सकेंगे लाइव चुनाव
150 व 151 मध्य विद्यालय रायपुरा बोरहा उत्तरी-दक्षिणी, 206 व 207 हरिवंश मध्य विद्यालय उत्तरी-दक्षिणी सिमरी बख्तियारपुर, 208 व 209 प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय पश्चिमी-दक्षिणी, 210 व 211 उच्च विद्यालय उत्तरी-दक्षिणी, 217 उर्दू मध्य विद्यालय फकीर टोला उत्तरी और 221 मध्य विद्यालय रंगीनियां।

महिषी के इन बूथों का देख सकेंगे लाइव चुनाव
90 व 90 ए पंचायत भवन खड़का तेलवा पश्चिमी-उत्तरी, 91 व 91 ए मध्य विद्यालय ब्राह्मण टोला उत्तरी-पश्चिमी, 145 व 146 उत्क्रमित मध्य विद्यालय विशनपुर पश्चिमी-दक्षिणी, 224 कन्या मध्य विद्यालय सुखासन पश्चिमी, 217 व 218 मध्य विद्यालय हकपाड़ा उत्तर-दक्षिणी और 161 उत्क्रमित मध्य विद्यालय पंचगछिया पूर्वी।

150 और मतदान केंद्रों पर रहेगी लाइव वेबकास्टिंग की व्यवस्था
जिले के 150 और मतदान केंद्रों पर भी लाइव वेबकास्टिंग की व्यवस्था रहेगी। इन मतदान केंद्रों पर होने वाले चुनाव को पूरे भारत के लोग लाइव देख पाएंगे। लाइव वेबकास्टिंग की सुविधा सबसे अधिक सहरसा विधानसभा के 90 मतदान केंद्रों पर रहेगी। सोनवर्षा, सिमरी बख्तियारपुर और महिषी के 20-20 मतदान केंद्रों पर बहाल रहेगी। 

सजने लगा मतदान केंद्र
सहरसा  सहित अन्य विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान केंद्र सजने लगा है। मतदान केंद्रों को सुव्यवस्थित बनाने में कर्मी जुट गए हैं। प्रेक्षक, जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम कौशल कुमार सहित चारों निर्वाची पदाधिकारी बराबर बूथों की तैयारी व्यवस्था का जायजा लेने में जुटे हैं।
 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें