फोटो गैलरी

Hindi News विधानसभा चुनाव बिहार चुनाव 2020बिहार में शुरू हुआ एक्चुअल रैलियों का संग्राम, अब तक डिजिटली कर रहे थे एक-दूसरे पर वार

बिहार में शुरू हुआ एक्चुअल रैलियों का संग्राम, अब तक डिजिटली कर रहे थे एक-दूसरे पर वार

इस बार का बिहार विधानसभा चुनाव बहुत खास होगा। देश ही नहीं दुनिया की नजर इस पर होगी। लोग सिर्फ यहां की राजनीति नहीं जानना चाहते बल्कि यह भी देखने में जुटे हैं कि कोरोना काल में चुनाव कैसे होगा।...

बिहार में शुरू हुआ एक्चुअल रैलियों का संग्राम, अब तक डिजिटली कर रहे थे एक-दूसरे पर वार
हिन्दुस्तान ब्यूरो,पटना Wed, 14 Oct 2020 04:41 PM
ऐप पर पढ़ें

इस बार का बिहार विधानसभा चुनाव बहुत खास होगा। देश ही नहीं दुनिया की नजर इस पर होगी। लोग सिर्फ यहां की राजनीति नहीं जानना चाहते बल्कि यह भी देखने में जुटे हैं कि कोरोना काल में चुनाव कैसे होगा। यह ऐसा पहना चुनाव है जो कोरोना काल में हो रहा है। ऐसे में चुनाव आयोग ने भी इसके लिए विशेष तैयारी की है। पार्टियां अभी तक वैसे तो वर्चुअल रैलियां कर रही थी, लेकिन अब एक्चुअल रैली शुरू हो चुकी है। 

गया में इसकी शुरूआत भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा कर चुके हैं। इसके बाद अन्य दल ने रैली करने जा रहे हैं। पीएम मोदी और नीतीश कुमार की एक साथ रैलियों का ब्लू प्रिंट तैयार हो गया है। हालांकि अभी तारीख का ऐलान नहीं हुआ है। चिराग पासवान 21 से रैली करेंगे तो वहीं राहुल और प्रियंका की रैली की तारीखें तय हो गई हैं। 

राहुल गांधी जहां छह चुनावी कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे वहीं प्रियंका भी तीन जनसभाओं को संबोधित करेंगी। जानकारी के मुताबिक राहुल गांधी का वर्चुअल संवाद 21, 24, 27, 29, एक और पांच नवम्बर को होगा। कांग्रेस सूत्रों का कहना है कि राहुल हर दिन दो चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे। हालांकि पार्टी ने अभी इसका कार्यक्रम जारी नहीं किया है। एकाध साझा रैली की भी तैयारी की जा रही है जिसमें नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव सहित महागठबंधन के अन्य नेता मंच साझा करेंगे। वहीं बिहार चुनाव में पार्टी ने अपने खास रणनीतिकारों रणदीप सुरजेवाला और मोहनप्रकाश को कमान सौंपी है। उनके गुरुवार को यहां पहुंचने की संभावना है। 

भाजपा नेताओं का चुनावी दौरा हुआ तेज

पहले चरण के नाम वापसी की तिथि समाप्त होने और दूसरे व तीसरे चरण के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू होते ही भाजपा नेताओं का चुनावी कार्यक्रम तेज हो गया है। पार्टी के चार हेलिकॉप्टर से बिहार भाजपा के आला नेताओं का चुनावी दौरा शुरू हो गया है। साथ ही नेताओं के नामांकन में भी पार्टी के बड़े नेताओं के जाने का सिलसिला शुरू हो गया है। बिहार भाजपा के सह मीडिया प्रमुख पंकज सिंह ने बताया कि पार्टी के कई बड़े नेताओं का चुनावी दौरा, बैठक व नामांकन समारोह में शामिल होने का कार्यक्रम तय है। बुधवार को उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी और विधान पार्षद सम्राट चौधरी 12 बजे बड़हरा तो डेढ़ बजे गया के वजीरगंज में चुनावी जनसभा को संबोधित किया। जबकि  प्रदेश भाजपा अध्यक्ष डॉ. संजय जायसवाल और राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राधामोहन सिंह बुधवार को 10:30 बजे बेतिया में नामांकन के बाद 12 बजे होने वाली चकिया की जनसभा को संबोधित किया। इसके बाद इन दोनों नेताओं की सभा रक्सौल में डेढ़ बजे हुई। आरा के रमना मैदान में चुनावी सभा को संबोधित किया।  वहीं बिहार प्रभारी सांसद भूपेन्द्र यादव 11 बजे बाढ़ चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया। जबकि महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस और मंत्री मंगल पांडेय 12 बजे मधुबनी के राजनगर तो 1:40 बजे मधुबनी शहर व लहेरियासराय में जनसभा की।   
 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें