Hindi News बिहार चुनाव 2020 बिहार विधानसभा चुनाव 2020: छिटपुटी हिंसा के बीच पहले चरण के सभी 71 सीटों पर मतदान समाप्त

बिहार विधानसभा चुनाव 2020: छिटपुटी हिंसा के बीच पहले चरण के सभी 71 सीटों पर मतदान समाप्त

बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के पहले चरण में 16 जिलों की 71 सीटों पर सख्त सुरक्षा में छिटपुट हिंसा के बीच वोटिंग खत्म हो गई है। शाम छह बजे तक 52 प्रतिशत से ज्यादा मतदान हुआ। एक ओर कई सीटों पर...

बिहार विधानसभा चुनाव 2020: छिटपुटी हिंसा के बीच पहले चरण के सभी 71 सीटों पर मतदान समाप्त
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीPublished By: Sunil Abhimanyu
Wed, 28 Oct 2020 07:10 PM

बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के पहले चरण में 16 जिलों की 71 सीटों पर सख्त सुरक्षा में छिटपुट हिंसा के बीच वोटिंग खत्म हो गई है। शाम छह बजे तक 52 प्रतिशत से ज्यादा मतदान हुआ। एक ओर कई सीटों पर विभिन्न प्रत्याशियों के समर्थक आपस में भिड़ गए तो वहीं तीन अलग -अलग जगहों  पर तीन की मौत हो गई है। उधर सुबह मतदान के शुरुआती दौर में कई जगहों पर बड़़ी संख्या में ईवीएम खराब मिल रही थी। इसकी वजह से जमुई  के 12 बूथों पर मतदान का समय 4 बजे से बढ़ाकर 7 बजे कर दिया गया था।  कड़ी सुरक्षा के बीच हो रहे मतदान के बीच औरंगाबाद जिले के ढिबरा इलाके से सुरक्षाबलों ने दो इंप्रोवाइज्ड विस्फोटक उपकरण(IED) बरामद किया । वहीं पीएम नरेंद्र मोदी ने लोकतंत्र के इस पर्व में कोरोना गाइडलाइन को ध्यान में रखकर मतदान करने की अपील की । उधर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह भी मतदान के दौरान मंदिर पहुंचे। वहीं राहुल गांधी ने भी चुनाव के लिए लोगों को शुभकामनाएं दीं।

बिहार चुनाव में 71 सीटों पर दो करोड़ से अधिक मतदाता 1066 उम्मीदवारों के भाग्य का आज फैसला कर दिया है। उम्मीदवारों में आठ मंत्री सहित 952 पुरुष व 114 महिला प्रत्याशी शामिल हैं। अब रिजल्ट 10 को आएगा।

Wed, 28 Oct 2020 06:18 PM

सभी 71 सीटों पर मतदान का समय समाप्त, जमुई के 12 बूथों पर 7 बजे तक होगी वोटिंग

बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के तहत सभी 71 सीटों पर मतदान का समय समाप्त हो गया है। हालांकि ईवीएम में खराबी आने और देर से मतदान की प्रक्रिया शुरू होने के कारण जमुई 12 बूथों पर शाम सात बजे तक मतदान होगा।

सुबह 7 बजे से शाम 6  बजे तक - (36 सीटें) कहलगांव, सुलतानगंज, अमरपुर, धोरैया (सु),बांका, लखीसराय, शेखपुरा, बरबीघा, मोकामा, बाढ़, विक्रम, संदेश, बड़हरा, आरा, अगिआंव (सु), तरारी, जगदीशपुर, शाहपुर, ब्रहमपुर, बक्सर, डुमरांव, राजपुर (सु), रामगढ़, मोहनियां (सु), भभुआ,करगहर, दिनारा, नोखा, डिहरी, गया टाउन, बेलागंज, अतरी, वजीरगंज, हिसुआ, नवादा, वारसलीगंज।

 

सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक - (05 सीटें ) अरवल, कुर्था, जहानाबाद, घोसी, मखदुमपुर (सु)।

सुबह 7 बजे से शाम 4  बजे तक ही वोटिंग का समय - (26 सीटें) - कटोरिया (सु), बेलहर, तारापुर, मुंगेर, जमालपुर, सूर्यगढ़ा, मसौढ़ी (सु), पालीगंज, चेनारी (सु), सासाराम, काराकाट, गोह, ओबरा, औरंगाबाद, गुरुआ, शेरघाटी, इमामगंज (सु), बाराचट्टी (सु), बोधगया (सु), टिकारी, रजौली (सु), गोविंदपुर, सिकन्दरा (सु), जमुई, झाझा, व चकाई। 

सुबह 7 बजे से शाम 3 बजे तक - (04 सीटें) - चैनपुर, नवीनगर, कुटुम्बां (सु), रफीगंज।

Wed, 28 Oct 2020 06:02 PM

नक्सली खौफ पर भारी पड़ा वोटरों का उत्साह, 49.21 प्रतिशत वोटिंग

मुंगेर जिले के धरहरा प्रखंड के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में मतदान शांतिपूर्वक सम्पन्न हुआ। नक्सल प्रभावित मतदान केंद्रों में सुरक्षा की पर्याप्त व्यवस्था की गई थी। इस बार नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में नक्सलियों का खौफ नहीं दिखा। धरहरा प्रखंड में कुल 89752 मतदाताओ में 44,162 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया। प्रखंड में कुल 49.21 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान किया।

Wed, 28 Oct 2020 05:54 PM

बिहार में शाम 5 बजे तक 71 सीटों के लिए 51.91 फीसदी मतदान

बिहार में पहले चरण के मतदान के लिए  शाम 5 बजे तक 71 सीटों के लिए 51.91 फीसदी मतदान हुआ। बता दें कि 35 सीटों पर मतदान का दौर समाप्त हो गया है वहीं 36 सीटों पर शाम 6 बजे तक तक मतदान होगा। चुनाव आयोग की गाइडलाइन के अनुसार ये समय अब कोरोना पॉजिटिव मरीजों या जिनके शरीर का तापमान तय तापमान से ज्यादा होगा। उन्हें मतदान का मौका दिया जाएगा।

Wed, 28 Oct 2020 05:47 PM

नवादा के वारिसलीगंज में पीपीई किट पहनकर वोट देने पहुंचा कारोना पॉजिटिव मरीज

बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में हो रहे मतदान के लिए शाम पांच बजे के बाद कोरोना पेशेंट या जिसके शरीर का तापमान ज्यादा है उनके मतदान का समय होने के कारण नवादा के वारिसलीगंज में पीपीई किट पहनकर वोट देने पहुंचा कारोना पॉजिटिव मरीज। वहीं बक्सर जिले में भी चुनाव आयोग की जारी गाइडलाइन के अनुसार सभी मतदान कर्मी पीपीई कित पहनकर मतदाताओं का मतदान करा रहे हैं। इस व्यवस्था के तहत अब बक्सर में मतदान की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। बूथों पर मतदान कर्मी पीपीई कित पहनकर मतदान करा रहे हैं।

Wed, 28 Oct 2020 05:41 PM

बक्सर में 5 बजे के बाद बूथों पर मतदान कर्मी पीपीई कित पहनकर मतदान करा रहे

बक्सर जिले में शाम 5:00 बजे तक 53% मतदाताओं ने वोट में हिस्सा लिया जैसा कि चुनाव आयोग के द्वारा कोरोनाकाल के चुनाव में गाइडलाइन जारी किया गया था कि बूथ पर आए जिस किसी भी मतदाता का टेंपरेचर 104 डिग्री से अधिक होगा उनको मतदान करने के लिए शाम 5:00 बजे के बाद समय दिया जाएगा और सभी मतदान कर्मी पीपीई किट पहनकर कोरोना वायरस या टेंपरेचर अधिक रहने वाले मतदाताओं का मतदान कराएंगे इस व्यवस्था के तहत अब बक्सर में मतदान की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है बूथों पर मतदान कर्मी पीपीई कित पहनकर मतदान करा रहे हैं।

Wed, 28 Oct 2020 05:33 PM

पांच बजे तक भागलपुर और बांका में ये रहा रुझान

बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान के दौरान शाम शाम पांच बजे तक भागलपुर जिले के कहलगांव में 54.01 और सुल्तानगंज में 50.02 प्रतिशत मतदान हुआ।  वहीं पांच बजे तक बांका जिले का कुल प्रतिशत 56.51% रहा जबकि विधानसभा वार मतदान प्रतिशत 05:00 बजे तक का इस प्रकार है-
 159 अमरपुर 52.01% , 
 160 धोरैया  56.6%
 161 बांका 56%
162 कटोरिया 59.74%
 163 बेलहर 58.21%

बक्सर जिला के सभी विधानसभा क्षेत्रों का औसत मतदान प्रतिशत शाम 05 बजे तक -  53.84 % रहा। वहीं विधानसभावार मतदान प्रतिशत: -

बक्सर विधानसभा- 54.80%
राजपुर विधानसभा- 54.20 %
ब्रह्मपुर विधानसभा- 54.30 %
डुमराव विधानसभा- 52.10 %

वहीं नवादा में 4 बजे तक 235 Rajauli  में 53.32% और 238 Govindpur में 56.60% तक मतदान हुआ। उंधर 04:00 बजे तक जहानाबाद जिले के तीनो विधान सभा मतदान प्रतिशत 49•01% हुआ है।
216- जहानाबाद - 45•80 %
217- घोषी- 52•50 %
218-मखदुमपुर- 48•75 %

 

Wed, 28 Oct 2020 04:24 PM

बोधगया विधानसभा क्षेत्र के बुजुर्ग ने वोट देने के बाद ली अंतिम सांस

गया के बोधगया विधानसभा क्षेत्र के 85 वर्षीय  बालचंद यादव ने वोट देने के बाद ली अंतिम सांस।  बोधगया विधानमतदान केंद्र संख्या 123 काजीचक वोट देने के बाद घर लौटे और उनकी  मृत्यु हो गई । वहीं मतदान प्रक्रिया के दौरान दो अलग -अलग जगहों पर दो की मौत हो गई है। पहली मौत सासाराम के काराकाट विधानसभा के उदयपुर गांव में मतदान करने आये एक अधेड़ की मौत मतदान केंद्र पर हो गई। वहीं दूसरी मौत नवादा के एक मतदान केंद्र पर बीजेपी के एक पोलिंग एजेंड की हार्टअटैक से मौत हो गई है।

Wed, 28 Oct 2020 04:16 PM

नवादा के नारदीगंज में मतदान के दौरान झड़प, एक जख्मी

नवादा के नारदीगंज में मतदान के दौरान झड़प, एक जख्मी। थाना क्षेत्र के मसौढा गांव के मतदान केंद्र संख्या 71 में मर्जी के खिलाफ वोट करने पर असामाजिक तत्वों ने खालिद नाम के व्यक्ति को पीटकर घायल कर दिया। उसके सिर में गंभीर चोट लगी है। इस घटना से गुस्साए लोगों ने प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

Wed, 28 Oct 2020 04:11 PM

बांका के अमरपुर विधानसभा के लोजपा उम्मीदवार और कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थक भिड़े, चार, जख्मी

बांका के अमरपुर विधानसभा के शंभूगंज थाना क्षेत्र में गुलनी कुशहा गांव के बूथ संख्या 96 एवं 97 पर लोजपा उम्मीदवार मृणाल शेखर और कांग्रेस प्रत्याशी जितेंद्र कुमार सिंह के समर्थक आपस में भिड़े, चार लोग गंभीर रूप से जख्मी। मतदान केंद्र पर वोट बंद। सूचना पर अभी तक नहीं पहुंची है पुलिस। इससे पहले बांका अमरपुर पुलिस ने बल्लिकित्ता गांव से निर्दलीय प्रत्याशी अंजनी कुमार को हंगामा करने के आरोप में हिरासत में लिया।

Wed, 28 Oct 2020 03:51 PM

जमुई जिले के 12 मतदान केंद्रों पर 7 बजे शाम तक वोटिंग होगी, शाम 4 बजे तक ही होना था वोटिंग

जमुई जिले के 12 मतदान केंद्रों पर 7 बजे शाम तक वोटिंग के लिए डीएम ने की अनुशंसा, शाम 4 बजे तक ही होना था वोटिंग, तकनीकी खराबी के कारण देर से शुरू हुआ मतदान। बता दें कि जमुई जिले में इस पर काफी संख्या में ईवीएम खराब होने की सूचना मिली थी। जिले के 4 विधानसभा सीट में अब तक लगभग 200 मशीन खराब होने की बात कही जा रही थी। डीएम ने जमुई विधानसभा सीट के 41 मतदान केंद्रों पर ईवीएम मशीन खराब होने की बात स्वीकार की थी। वहीं कई जगहों पर मशीन खराब रहने के कारण वोटरों ने हंगामा किया। जमुई के कृत्या नंद मध्य विद्यालय मलयपुर बूथ संख्या 179 में मतदाताओं ने वोट का बहिष्कार किया। ईवीएम ख्रराब होने के कारण मतदाता गुस्से में थे।  

Wed, 28 Oct 2020 03:41 PM

बांका में अमरपुर पुलिस ने निर्दलीय प्रत्याशी को हंगामा करने के आरोप में हिरासत में लिया

बांका अमरपुर पुलिस ने बल्लिकित्ता गांव से निर्दलीय प्रत्याशी अंजनी कुमार को हंगामा करने के आरोप में हिरासत में लिया। उधर औरंगाबाद के गोह विधानसभा के मियांपुर मतदान केंद्र संख्या 141 एवं मतदान केंद्र संख्या 182 क दरधा में वोट डालने को लेकर हंगामा हुआ। हालांकि थोड़ी देर के बाद मामला शांत हो गया। इससे पहले औरंगाबाद विधानसभा के ओरा मतदान केंद्र संख्या 116 पर ईवीएम खराब, एक घंटे से मतदान बाधित रहा था। 

Wed, 28 Oct 2020 03:31 PM

चैनपुर, कुटुंबा, रफीगंज और नवीनगर पर मतदान का समय समाप्त, तीन बजे तक ही वोटिंग का समय था

चैनपुर, कुटुंबा, रफीगंज और नवीनगर पर मतदान का समय समाप्त हो गया है। यहां तीन बजे तक ही मतदान का समय था। आपको बता दें कि बिहार विधानसभा आम चुनाव के पहले चरण की 71सीटों के मतदान के लिए चार अलग-अलग समय अवधि निर्धारित की गई है। इनमें 36 सीटों पर 7 बजे सुबह से शाम 6 बजे तक, 26 सीटों पर  7 बजे सुबह से शाम 4  बजे और 05 सीटों पर 7 बजे सुबह से शाम 05 बजे तक और 04 सीटों पर सुबह 7 बजे से शाम 03 बजे तक मतदान का समय निर्धारित किया गया था। 
 

Wed, 28 Oct 2020 03:21 PM

बिहार मे तीन बजे तक 46.29% मतदान

बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए हो रहे चुनाव के दौरान तीन बजे तक बिहार मे तीन बजे तक 46.29% मतदान। हुआ। भागलपुर जिले के दो विधानसभा क्षेत्र सुल्तानगंज विधानसभा सीट पर 42.8 प्रतिशत और कहलगांव में 48.2 प्रतिशत मतदान हुआ। वहीं बांका जिले का कुल प्रतिशत 47.42% रहा। विधानसभा वार मतदान प्रतिशत  दोपहर  03:00 बजे तक का इस प्रकार है-
 159 अमरपुर 48.02%
 160 धोरैया  46.2%
 161 बांका 41.6%
162 कटोरिया 53.66%
 163 बेलहर 47.64%

बिहार विधान सभा निर्वाचन प्रथम चरण में गया जिला के 10 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान प्रतिशत अपराहन 3:00 बजे तक इस प्रकार है-
 225 गुरुआ 49.06%
226 शेरघाटी 46%
227 इमामगंज 55 %
228 बाराचट्टी 51%
229 बोधगया 53.05%
230 गया शहर 42%
231 टिकारी 40.05%
232 बेलागंज 49%
233 अतरी 41%
234 वजीरगंज 43% मतदान होने की सूचना है ।

 

Wed, 28 Oct 2020 02:55 PM

औरंगाबाद के गोह विधानसभा के दो मतदान केंद्र पर वोट डालने को लेकर हंगामा

औरंगाबाद के गोह विधानसभा के मियांपुर मतदान केंद्र संख्या 141 एवं मतदान केंद्र संख्या 182 क दरधा में वोट डालने को लेकर हंगामा हुआ। थोड़ी देर के बाद मामला शांत हुआ। इससे पहले औरंगाबाद विधानसभा के ओरा मतदान केंद्र संख्या 116 पर ईवीएम खराब, एक घंटे से मतदान बाधित रहा था।  आपको बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में प्रथम चरण केे मतदान के बीच 16 जिलों के कई विधानसभा क्षेत्रों में ईवीएम खराब होने की सूचना मिली है। जमुई जिले में सबसे ज्यादा ईवीएम खराब होने की सूचना मिली। इसकी वजह से वहां वोटरों ने भी वोटिंग का बहिष्कार कर दिया था।

Wed, 28 Oct 2020 02:49 PM

गया के टिकारी विधानसभा क्षेत्र से महागठबंधन के उम्मीदवार सुमन्त कुमार पर हमला

बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए जारी मतदान के बीच गया के टिकारी विधानसभा में महागठबंधन क्षेत्र के उम्मीदवार सुमन्त कुमार पर हमला होने की सूचना है। प्रत्याशी के गाड़ी का शीशा तोड़ा गया। उम्मीदवार का आरोप है कि हमलावरों ने दो राउंड फ़ायरिंग भी की है। इससे पहले भोजपुर जिले के बड़हरा विधानसभा क्षेत्र के बखोरापुर में दो उम्मीदवारों के समर्थक आपस में भिड़ गए थे। वहीं जिले के बड़हरा विधानसभा क्षेत्र के छीने गांव में राजद प्रत्याशी व विधायक सरोज यादव के वाहन पर पर कुछ लोगों ने ईंट-पत्थर चलाए थे। हमले में विधायक को भागकर अपनी जान बचानी पड़ी।  

Wed, 28 Oct 2020 02:01 PM

जीतन मांझी का दावा- पहले फेज के 71 सीटों में से NDA को 50 सीटों के आसपास जीत हासिल होगी

बिहार विधानसभा चुनाव के लिए गया में हो रहे पहले चरण के वोटिंग के दौरान पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने पोलिंग बूथ पर अपना मतदान किया। इस दौरान उन्होंने दावा किया कि पहले फेज के 71 सीटों में से एनडीए को 50 सीटों के आसपास जीत हासिल होगी। आपको बता दें कि HAM अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी की प्रतिष्ठा पहले ही चरण के चुनाव में ही दांव पर लगी है। एनडीए के तहत हम पार्टी सात सीटों पर चुनाव लड़ रही है, इनमें छह पर पहले चरण में ही चुनाव होने हैं। पार्टी के सभी वीआईपी प्रत्याशी भी पहले चरण में ही मैदान में हैं। इनमें एक इमामगंज से जीतनराम मांझी स्वयं मैदान में हैं।

 

Wed, 28 Oct 2020 01:47 PM

बिहार विधानसभा चुनाव के लिए एक बजे तक 33.10 प्रतिशत मतदान

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर पहले चरण के लिए हो रहे मतदान के दौरान दोपहर के एक बजे तक 33.10 प्रतिशत मतदान हुआ। बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 16 जिलों की 71 सीटों पर मतदान हो रहा है। कई जगहों पर मतदान के बहिष्कार और ईवीएम की प्रारंभिक सूचना के बीच मतदान शुरू हुआ था। 2.14 करोड़ से अधिक मतदाता आज 71 सीटों पर चुनाव लड़ रहे 1,066 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला कर रहे हैं।

 

Wed, 28 Oct 2020 01:34 PM

भागलपुर, बांका और कैमूर के 11 विधानसभा सीट पर मतदान प्रतिशत

बिहार विधान सभा चुनाव मेंं पहले चरण के मतदान के दौरान बांका जिले का कुल प्रतिशत 33.12% रहा। विधानसभा वार मतदान प्रतिशत 1:00 बजे तक का इस प्रकार है-
 159 अमरपुर 29.03%
 160 धोरैया  35.00%
 161 बांका 31.07%
162 कटोरिया 35.38%
 163 बेलहर 35.12%

भागलपुर जिले के दो विधानसभा सीट पर एक बजे तक सुल्तानगंज विधानसभा सीट पर 31.65 प्रतिशत और कहलगांव में 37 प्रतिशत मतदान हुआ।
 

कैमूर मेंं पहले चरण के मतदान के दौरान कुल मतदान 34.73% रहा।
रामगढ़ 35.40% 
मोहनियां 32% 
भभुआ 33.55% 
चैनपुर 41%

Wed, 28 Oct 2020 01:20 PM

जहानाबाद और बक्सर जिलों में 1 बजे तक ये रहा मतदान प्रतिशत

जहानाबाद जिले के तीनों विधान सभा क्षेत्र में  1:00 बजे तक  मतदान प्रतिशत 32.39%  
216- जहानाबाद - 30.82 %
217- घोषी- 33.77 %
218-मखदुमपुर- 32.57 %

बक्सर जिला के सभी विधानसभा क्षेत्रों का औसत मतदान प्रतिशत  दोपहर  01 बजे तक -  30.40%

बक्सर विधानसभा- 31.25%
राजपुर विधानसभा- 31.80%
ब्रह्मपुर विधानसभा- 29.20%
डुमराव विधानसभा- 29.40%

भोजपुर में एक  बजे तक 32.2 प्रतिशत मतदान

192, sandesh-  31.3

193, badhara- 33
194, ara-  24.6
195, agiaon- 35.6
196, tarari-  32.5
197, jagdishpur - 35.6
198, shahpur- 32.8

Wed, 28 Oct 2020 12:40 PM

बिहार विधानसभा चुनाव: बड़ी संख्या में ईवीएम खराब होने की शिकायतों के बीच चुनाव आयोग ने कही ये बात

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर पहले चरण का मतदान के दौरान बड़ी संख्या में ईवीएम खराब होने की शिकायतों के बीच चुनाव आयोग ने कहा है कि बिहार में विधानसभा चुनाव के पहले चरण के दौरान 31371 मतदान केंद्रों में 41,689 बैलेट यूनिट, 31371 कंट्रोल यूनिट और 31371 VVPAT दी गई थी है। इनमें से सुबह 10 बजे तक 0.18% बैलट यूनिट, 0.26% कंट्रोल यूनिट और 0.53% VVPAT को बदल दिया गया है।