पांच बजे तक 51 प्रतिशत मतदान
बिहार में तीसरे और आखिरी चरण के मतदान के दौरान पांच बजे तक 50.96 प्रतिशत मतदान हुआ है। इससे पहले चार बजे तक 46 प्रतिशत से ज्यादा वहीं तीन बजे तक 45.85% तक मतदान हुआ है। इससे पहले दोपहर 1 बजे तक 22.74% मतदान हुए। बिहार में 15 जिलों की 78 सीटों के लिए तीसरे और आखिरी चरण की वोटिंग हो रही है। इससे पहले आज सुबह 11 बजे तक 18.12% मतदान हुए। सुबह 10 बजे तक 8.13% मतदान और सुबह नौ बजे तक 7.69 प्रतिशत मतदान हुआ। सुबह आठ बजे तक 15 जिलों के 78 सीटों पर 3.9 प्रतिशत मतदान हुआ था।
पूर्णिया में हवाई फायरिंग की घटना को छोड़कर शांतिपूर्ण मतदान
पूर्णिया जिले में सात विधानसभा सीटों सीटों पर मतदान के आखिरी घंटे का दौर जारी है। मरंगा थाना के सत कोदरिया पंचायत के अलीनगर बूथ संख्या 283 में हवाई फायरिंग की घटना को छोड़कर जिले में शांतिपूर्ण ढंग से मतदान हो रहा है। शाम तक करीब 50 प्रतिशत मतदान हो चुका था। शहर से लेकर गांव तक मतदान करने वालों में उत्साह दिखा। पूर्णिया जिला के 7 विधानसभा सीटों पर 105 प्रत्याशी किस्मत आजमा रहे हैं।
मतदान खत्म होने में महज दो घंटे बाकी, बेहतरी के लिए करें मतदान: मनोज झा
राजद के राज्यसभा सांसद मनोज कुमारझा ने ट्वीट करते हुए लिखा कि- प्रिय बिहार! तीसरे चरण का मतदान खत्म होने में महज दो घंटे बाकी है। शांति और सौहार्द की बुनियाद पर जातिगत दायरों को तोड़ते हुए अपने परिवार के युवाओं की नौकरी, बेहतर अस्पताल/विद्यालयों के लिए और खुशहाल किसानों के लिए मतदान करें। आपको बता दें कि चार क्षेत्रों में वोटिंग का समय खत्म हो चुका है बाकि जगहों पर मतदान जारी है।
प्रिय बिहार! तीसरे चरण का मतदान खत्म होने में महज दो घंटे बाकी है।शांति और सौहार्द की बुनियाद पर जातिगत दायरों को तोड़ते हुए अपने परिवार के युवाओं की नौकरी, बेहतर अस्पताल/विद्यालयों के लिए और खुशहाल किसानों के लिए मतदान करें। #बोले_बिहार_बदलें_सरकार
— Manoj Kumar Jha (@manojkjhadu) November 7, 2020
चार क्षेत्रों में वोटिंग का समय खत्म बाकि जगहों पर जारी
बिहार विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण के 78 विधानसभा क्षेत्रों में चार विधानसभा क्षेत्र ऐसे हैं जहां वोटिंग का समय चार बजे तक ही है। पश्चिमी चम्पारण के दो बाल्मीकीनगर और रामनगर (सु) एवं सहरसा के दो सिमरी बख्तियारपुर व महिषी विधानसभा क्षेत्रों में सुबह सात बजे से चार बजे तक मतदान हुआ। शेष सभी विधानसभा क्षेत्रों में शाम छह बजे तक ही वोटिंग होगी।
जानें मुजफ्फरपुर और सुपौल विधानसभा क्षेत्र में वोटिंग प्रतिशत
बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के तीसरे और आखिरी चरण का मतदान जारी है। तीसरे चरण में 15 जिलों की 78 सीटों के लिए वोटिंग ह रही है। मुजफ्फरपुर जिले में कुल वोटिंग 48.59 प्रतिशत हुई। विधानसभा वार वोटिंग
औराई 51.30%
बोचहां 53.20%
गायघाट 51.80%
कुरहनी 47.74%
मुज़फ़्फ़रपुर 38.00%
सकरा 49.50%
सुपौल में तीन बजे तक ओवरआल- 51%
छातापुर-50.28%
निर्मली-48.65%
पिपरा- 52.13%
सुपौल-51.70%
त्रिवेणीगंज-53
राजद प्रत्याशी ने किया आचार संहिता का उल्लंघन
अररिया में राजद के चुनाव चिह्न लालटेन के लोगों लगाकर पार्टी प्रत्याशी सरफ़राज़ आलम द्वारा जोकीहाट प्रखंड के सिसौना बूथ के अंदर प्रवेश करने का मामला गरमा गया। इस पर डीएम प्रशांत कुमार सीएच ने कहा कि यह आचार संहिता उल्लंघन का मामला है। आरोपी प्रत्याशी पर कार्रवाई होगी। ईवीएम में गड़बड़ी, हंगामा-प्रदर्शन, विलंब से मतदान शुरू होने व वोट वहिष्कार के बीच शनिवार को जिले के छह विस में मतदान जारी है।

बेगूसराय में एक बूथ पर चुनाव का बहिष्कार करने का फैसला
बेगूसराय में खाली पड़ा मतदान केंद्र। दरअसल यहां स्थानीय लोगों ने क्षेत्र में विकास की कमी का आरोप लगाते हुए चुनाव का बहिष्कार करने का फैसला किया है। इस दौरान लोगों ने सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। आपको बता दें कि सुपौल समेत मोतिहारी और दरभंगा के विभिन्न क्षेत्र के लोगों ने अपनी मांगों को लेकर मतदान का बिहष्कार किया हुआ है।
#BiharElections2020: A polling station in Begusarai wears a deserted look as locals have decided to boycott elections alleging lack of development in the area; people stage demonstration against the govt. pic.twitter.com/TqHkPF5SdD
— ANI (@ANI) November 7, 2020
तीसरे और अंतिम चरण में दोपहर 1 बजे तक 22.74% मतदान
बिहार विधानसभा चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण में दोपहर 1 बजे तक 22.74% मतदान हुए। बिहार में 15 जिलों की 78 सीटों के लिए तीसरे और आखिरी चरण की वोटिंग हो रही है। इससे पहले आज सुबह 11 बजे तक 18.12% मतदान हुए। इससे पहले सुबह 10 बजे तक 8.13% मतदान हुए हैं। सुबह नौ बजे तक 7.69 प्रतिशत मतदान और सुबह आठ बजे तक 15 जिलों के 78 सीटों पर आठ बजे तक 3.9 प्रतिशत मतदान हुआ था।
बिहार विधानसभा चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण में दोपहर 1 बजे तक 22.74% मतदान हुए। #BiharElections
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 7, 2020
अररिया से भाजपा सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने किया मतदान
बिहार में तीसरे और आखिरी चरण के मतदान के दौरान अररिया से भाजपा सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने बूथ नंबर 154 में मतदान किया। उन्होंने लोगों से मतदान की अपील करते हुए कहा कि- वोट एक राष्ट्रीय त्योहार है। लोकतंत्र का इससे बड़ा पर्व कुछ नहीं हो सकता इसलिए पहले मतदान फिर जलपान। बिहार के कोसी सीमांचल और मिथिलांचल समेत 15 जिलों के 78 विधानसभा सीट पर वोटिंग हो रही है।
बिहार: अररिया से भाजपा प्रत्याशी और सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने बूथ नंबर 154 में मतदान किया।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 7, 2020
उन्होंने कहा, "वोट एक राष्ट्रीय त्योहार है। लोकतंत्र का इससे बड़ा पर्व कुछ नहीं हो सकता इसलिए पहले मतदान फिर जलपान।" pic.twitter.com/Q5utevkbFn
मधुबनी के बेनीपट्टी से निर्दलीय उम्मीदवार का कोरोना से निधन
एक ओर कोरोना संकट के बीच जहां बिहार विधानसभा चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण का मतदान चल रहा है वहीं दूसरी ओर मधुबनी के बेनीपट्टी से निर्दलीय उम्मीदवार नीरज झा का कोरोना से निधन हो गया है। इस बीच कांग्रेस के बिहार चुनाव प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इससे पहले बिहार में चुनाव प्रचार के दौरान भाजपा के बिहार में उपमुख्यमंत्री समेत कई स्टार प्रचारक स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय और शाहनवाज हुसैन जैसे नेता भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए।
दरभंगा में मतदान के लिए एक अस्थायी पुल का निर्माण
बिहार में 15 जिलों की 78 सीटों के लिए तीसरे और आखिरी चरण की वोटिंग हो रही है। इस बीच दरभंगा के सिरनिया गांव में लोगों ने बिहार विधानसभा चुनाव में मतदान के लिए एक अस्थायी पुल का निर्माण किया गया है ताकि ज़्यादा से ज़्यादा लोग मतदान करने जा सकें।
बिहार: दरभंगा के सिरनिया गांव में लोगों ने बिहार विधानसभा चुनाव में मतदान के लिए एक अस्थायी पुल का निर्माण किया गया है ताकि ज़्यादा से ज़्यादा लोग मतदान करने जा सकें। बिहार में आज विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण के मतदान हो रहे हैं। #BiharPolls pic.twitter.com/ehVbAq7obT
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 7, 2020
कटिहार में सुरक्षाबलों ने बल प्रयोग से 2 मतदाता जख्मी
कटिहार में शांतिपूर्ण मतदान के क्रम में फलका थाना क्षेत्र के बूथ संख्या 86 पर भीड़ को नियंत्रित करने के क्रम में सुरक्षाबलों ने बल का प्रयोग किया है। इससे 2 मतदाता जख्मी हो गए हैं। दोनों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। सुबह के 11:00 बजे तक जिले में मतदान का कुल प्रतिशत 18.02% रहा। जिला पदाधिकारी कंवल तनुज ने बताया कि कटिहार विधानसभा क्षेत्र में 18.2%, कदवा विधानसभा क्षेत्र में 15.45%, बलरामपुर विधानसभा क्षेत्र में 18.2% मनिहारी विधानसभा क्षेत्र में 18.60%, प्राणपुर विधानसभा क्षेत्र में 18.05%, बरारी विधानसभा क्षेत्र में 17.38% और कोढ़ा विधानसभा क्षेत्र में 18.12% मतदान हुआ है। फिलहाल जिले में सभी जगह शांतिपूर्ण माहौल में मतदान चल रहा है।
पूर्णिया में मतदान केंद्र पर फायरिंग। हंगामा रोकने के लिए जवान ने की फायरिंग
पूर्णिया जिला के मरंगा थाना अंतर्गत सतकोदरिया पंचायत के अलीनगर बूथ संख्या 282 पर बड़ी संख्या में मतदाता वोट डालने पहुंचे। कोरोना संक्रमण को देखते हुए ड्यूटी पर तैनात जवानों ने मतदाताओं को लाइन में लगने की सलाह दी। अचानक मतदाताओं ने कतार तोड़ना शुरू कर दिया, जिसे लेकर जवानों ने समझाया। लेकिन मतदाता और जवानों के बीच इसको लेकर विवाद बढ़ना शुरू हो गया और मतदाताओं ने जवानों पर हमला बोल दिया। इसके बाद पैरामिलिट्री फोर्स के द्वारा हवाई फायरिंग की गई। मतदान बाधित नहीं हुआ है।

सुपौल के त्रिवेणीगंज में 3 बूथ के मतदाताओं ने किया वोट बहिष्कार
त्रिवेणीगंज विधान सभा क्षेत्र के सिमरिया पंचायत के मिडिल स्कूल के तीन बूथ- बूथ संख्या 74 ( कुल वोटर- 501, बूथ संख्या 74 (क ), वोटर - 514, बूथ संख्या 75 वोटर- 581 पर बारह बजे तक सिमरिया - चम्पानगर सड़क (लगभग नौ किलोमीटर ) क्षतिग्रस्त सड़क की तीस वर्षों से मरम्मत नहीं किये जाने की मांग को लेकर कुल 1596 मतदाताओं ने वोट का बहिष्कार किया है। मौके पर आरडीओ आशा कुमारी, थानाध्यक्ष संदीप कुमार सिंह सिंह पंचायत के मुखिया मदन मंडल के दरवाजे पर आक्रोशित मतदाताओं से बात कर उन मतदान में भाग लेने की अपील कर रहे हैं, लेकिन मतदाता कोई भी बात सुनने को तैयार नहीं हैं। मतदाताओं को गुस्सा है कि पिछले लोकसभा चुनाव में एक जीते प्रत्याशी ने सड़क मरम्मति की मांग और वोट वहिष्कार के सवाल पर कहा था कि इतना वोट नही होगा तो हमारा क्या हो जाएगा। फिलहाल तीनों बूथों के मतदान कर्मी मतदाताओं के आने का इंतजार कर रहे हैं उधर मतदाता लगातार नारेबाजी कर रहे हैं।
मतदान कर्मियों की उदासीनता के कारण आक्रोशित युवकों ने किया हंगामा
49-अररिया विधानसभा के मतदान केंद्र संख्या 18, 19 व 20 प्लस टू उच्च विद्यालय पलासी-पटेगना में दर्जनों मतदाताओं ने मतदान कर्मियों की उदासीनता के कारण हंगामा किया। युवकों का आरोप था कि बीएलओ की लापरवाही के कारण पर्चे नहीं बटे हैं। आक्रोशित पलासी के युवकों ने मतदान केंद्र उच्च विद्यालय पलासी पटेगना के मुख्य द्वार के समीप बीएलओ के विरुद्ध हंगामा और प्रदर्शन किया। आक्रोशित युवकों ने बताया कि पर्ची नहीं मिलने के कारण मतदान करने में असुविधा हो रही है। इसके कारण महिला मतदाता सक्रिय नही दिख रही है जिसका मतदान प्रतिशत पर व्यापक असर पड़ेगा। हालांकि समझाने बुझाने व पर्ची मिलने के बाद आक्रोशित युवक शांत हुए। करीब डेढ़ घंटे के बाद मतदान में भाग लिया।

ग्रामीणों पर बल प्रयोग करने के खिलाफ हंगामा, मतदान का बहिष्कार
अररिया के सिकटी विधानसभा क्षेत्र में मध्य विद्यालय बेलबाड़ी बूथ संख्या 157 और 158 के बाहर अर्द्धसैनिक बलों द्वारा लोगों पर कथित रूप से बल प्रयोग करने के खिलाफ ग्रामीणों ने हंगामा किया। आक्रोशित ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्कार कर दिया। सूचना पर डीडीसी सह आरओ मनोज कुमार, सदर एसडीपीओ पुष्कर कुमार सहित सिकटी बीडीओ, सीओ आदि पदाधिकारी बेलबाड़ी पहुंचे । समझाने बुझाने का प्रयास जारी। आक्रोशित ग्रामीण आरोपी जवान को हटाने की मांग पर अड़े हैं।
बिहार विधानसभा चुनाव: 11 बजे तक 18.12% मतदान
विभिन्न जगहों पर मतदान के बहिष्कारों के बीच बिहार विधानसभा चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण में आज सुबह 11 बजे तक 18.12% मतदान हुए। इससे पहले सुबह 10 बजे तक 8.13% मतदान हुए हैं। सुबह नौ बजे तक 7.69 प्रतिशत मतदान और सुबह आठ बजे तक 15 जिलों के 78 सीटों पर आठ बजे तक 3.9 प्रतिशत मतदान हुआ था। 15 जिलों की 78 सीटों के लिए तीसरे चरण में 2 करोड़ 35 लाख 54 हजार 71 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे।
बिहार विधानसभा चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण में आज सुबह 11 बजे तक 18.12% मतदान हुए। #BiharElections
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 7, 2020
बुनियादी सुविधाओं के अभाव के कारण मतदान का बहिष्कार
मोतिहारी के सुगौली विधानसभा क्षेत्र के बूथ संख्या 148 क बड़वा गया के लोगों ने बुनियादी सुविधाओं के अभाव के कारण मतदान का बहिष्कार कर दिया है। यहां 570 वोट है। अधिकारी मानने में लगे हैं। उधर दरभंगा के बहादुरपुर विधानसभा क्षेत्र की कुशोत्थर पंचायत के लोगों ने गांव में उच्च विद्यालय नहीं बनने के कारण वोट का बहिष्कार किया। अभी तक पंचायत के चार बूथों पर एक भी मतदाता वोट गिराने नहीं पहुंचे हैं। डीएम डॉ. त्यागराजन एसएम ने एडीएम व शिक्षा विभाग के अधिकारियों को उक्त पंचायत में भेजा है।
उच्च विद्यालय नहीं बनने के कारण वोट का बहिष्कार
दरभंगा के बहादुरपुर विधानसभा क्षेत्र की कुशोत्थर पंचायत के लोगों ने गांव में उच्च विद्यालय नहीं बनने के कारण वोट का बहिष्कार किया। अभी तक पंचायत के चार बूथों पर एक भी मतदाता वोट गिराने नहीं पहुंचे हैं। डीएम डॉ. त्यागराजन एसएम ने एडीएम व शिक्षा विभाग के अधिकारियों को उक्त पंचायत में भेजा है। इससे पहले कटिहारक के कदवा प्रखंड के मतदान केंद्र संख्या 230a , 230 , 229 , 229a , 231 , 232 , 235 , 236 , 236 a , 227 , 227 a , 228 सहित चौदह बूथ पर वोट का बहिष्कार किया गया। झौआ एवं मीनापुर में रेलवे पर समपार फाटक की मांगों को लेकर लोगों ने किया वोट का बहिष्कार l
पूर्णिया में हंगामे की वजह से चार बूथों पर दो घंटे रुका रहा मतदान
पूर्णिया में हंगामे की वजह से चार बूथों पर दो घंटे रुका रहा मतदान। अधिकारियों ने समझाबुझाकर शुरू कराया मतदान। इससे पहले दरभंगा के बहादुरपुर विधानसभा क्षेत्र की कुशोत्थर पंचायत के लोगों ने गांव में उच्च विद्यालय नहीं बनने के कारण वोट का बहिष्कार किया। अभी तक पंचायत के चार बूथों पर एक भी मतदाता वोट गिराने नहीं पहुंचे हैं। डीएम डॉ. त्यागराजन एसएम ने एडीएम व शिक्षा विभाग के अधिकारियों को उक्त पंचायत में भेजा है।
किशनगंज शहरी बूथ पर सुबह 7 बजे से 9 बजे तक रही धीमी मतदान
किशनगंज में कोविड-19 महामारी की वजह से अटकलें लगाई जा रही थी कि इस बार विधानसभा चुनाव 2020 में मतदान का प्रतिशत कम होगा। कोरोना की डर की वजह से कम मतदाता ही मतदान करने निकलेंगे। लेकिन शनिवार की सुबह किशनगंज जिले में तीसरे चरण के मतदान में जिले के ग्रामीण इलाकों में मतदाताओं ने सभी आशंकाओं को गलत साबित कर दिया। कड़ी सुरक्षा के बीच निष्पक्ष तरीके से मतदान की प्रक्रिया चल रही है। किशनगंज विधानसभा के शहरी क्षेत्र में शनिवार की सुबह के दो घंटों में मतदान की रफ्तार धीमी रही। वहीं दूसरी ओर जिले के कोचाधामन, बहादुरगंज, ठाकुरगंज विधानसभा के मतदान केन्द्रों पर महिला व पुरुष मतदाताओं की लंबी कतार देखी गई। शनिवार की सुबह करीब 9 बजे ठाकुरगंज विधानसभा के बूथ संख्या 218 पर महिला मतदाताओं की लंबी कतार दिखी। वहीं ठाकुरगंज विधानसभा अंतर्गत तुलसिया स्थित आदर्श मतदान केन्द्र पर मतदाताओं की लंबी कतार देखी गई। वहीं कोचाधामन विधानसभा अंतर्गत शनिवार की सुबह तकरीबन साढ़े आठ बजे मदरसा इजहारुल उलूम गाछपाड़ा बूथ संख्या 208 पर महिला व पुरुष मतदाताओं की लंबी कतार देखी गई
पूर्णियां और कटिहार में 11:00 बजे तक वोटिंग प्रतिशत
पूर्णिया में 11:00 बजे तक 18.4 प्रतिशत मतदान हुआ वहीं कटिहार में 11 बजे तक 18.2 प्रतिशत मतदान हुआ है। अररिया में सुबह 10 बजे तक 15.13 प्रतिशत। बिहार विधानसभा चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण में आज सुबह 10 बजे तक 8.13% मतदान हुए हैं। 15 जिलों की 78 सीटों के लिए तीसरे चरण में 2 करोड़ 35 लाख 54 हजार 71 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। इस चरण में विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी के अलावा सरकार के 11 मंत्रियों सहित 1204 उम्मीदवार मैदान में हैं।
शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा- इस चुनाव में जनता नीतीश को रिटायर कर देगी
बिहार विधानसभा चुनाव के तीसरे और आखिरी चरण की हो रही वोटिंग के बीच मुंबई में शिवसेना नेता संजय राउत ने बिहार के मुख्यमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा कि - नीतीश जी बहुत बड़े नेता हैं। वो अपनी पारी खेल चुके हैं। अगर कोई नेता कहता है कि ये मेरा आखिरी चुनाव है तो उन्हें सम्मान के साथ विदाई देनी चाहिए। बिहार की जनता इस विदाई के मौके का इंतज़ार कर रही थी। इस चुनाव में जनता उनको रिटायर कर देगी।
#WATCH | नीतीश जी बहुत बड़े नेता हैं। वो अपनी पारी खेल चुके हैं। अगर कोई नेता कहता है कि ये मेरा आखिरी चुनाव है तो उन्हें सम्मान के साथ विदाई देनी चाहिए। बिहार की जनता इस विदाई के मौके का इंतज़ार कर रही थी। इस चुनाव में जनता उनको रिटायर कर देगी: शिवसेना नेता संजय राउत pic.twitter.com/Ju2puHzSY7
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 7, 2020
बिहार विधानसभा चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण में सुबह 10 बजे तक 8.13% मतदान
बिहार विधानसभा चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण में आज सुबह 10 बजे तक 8.13% मतदान हुए हैं। 15 जिलों की 78 सीटों के लिए तीसरे चरण में 2 करोड़ 35 लाख 54 हजार 71 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। इस चरण में विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी के अलावा सरकार के 11 मंत्रियों सहित 1204 उम्मीदवार मैदान में हैं।
बिहार विधानसभा चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण में आज सुबह 10 बजे तक 8.13% मतदान हुए। #BiharElections
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 7, 2020
मतदान करने आई गर्भवती महिला बेहोश होकर गिरी
सुपौल के प्रतापगंज के श्रीपुर गोईत टोला मतदान केन्द्र संख्या 6 पर मतदान करने आई गर्भवती महिला बेहोश होकर गिरी, इलाज के बाद महिला सुरक्षित है। आपको बता दें कि इससे पहले सुपौल के राघोपुर प्रखंड क्षेत्र के रामपुर कन्या मध्य विद्यालय पर पदस्थापित एक मतदान कर्मी सदानंद राय की हार्ट अटैक से मौत हो गई। बीरपुर में सिंचाई विभाग में कार्यरत थे मतदानकर्मी। बूथ संख्या 246 पर मौत हुई है। वे अस्थमा के मरीज थे ।
कटिहार में नौ बजे तक 5.5% तक वोट
इधर शनिवार को जिले के 7 विधानसभा क्षेत्र में निर्धारित समय 7:00 बजे से मतदान शुरू हुआ। शहर के बैगना स्थित मतदान केंद्र में 45 मिनट विलंब से मतदान शुरू हुआ है। जबकि नगर निगम में स्थित अंतरराष्ट्रीय मतदान केंद्र पर 9:00 बजे तक मात्र 16 मतदाताओं ने ही मताधिकार का प्रयोग किया था। जिलाधिकारी ने बताया कि प्रातः 9:00 बजे तक जिले में 5.5% मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया। सबसे अधिक मनिहारी विधानसभा क्षेत्र में 7% से अधिक मतदान हुआ। कदवा विधानसभा क्षेत्र में 4.2% मतदान हुआ। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी कंवल तनुज ने बताया कि 63 कटिहार विधानसभा क्षेत्र में सुबह के 9:00 बजे तक 5%, 65 बलरामपुर विधानसभा क्षेत्र में 4 .52% 66 प्राणपुर में6.29 प्रतिशत, बरारी में 4.56% प्रतिशत तथा कोढ़ा में 5. 12% मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। जबकि कदवा में 14 बूथों पर वोट बहिष्कार किया गया है । हालांकि प्रशासन द्वारा मनाने का प्रयास किया जा रहा है । कदवा के बीडीओ ने पुष्टि की है ।
कटिहार के कदवा में 14 बूथों पर वोट बहिष्कार किया गया
कटिहार में तीसरे फेज के तहत हो रहे मतदान के दौरान कदवा में 14 बूथों पर वोट बहिष्कार किया गया है । कदवा प्रखंड के मतदान केंद्र संख्या 230a , 230 , 229 , 229a , 231 , 232 , 235 , 236 , 236 a , 227 , 227 a , 228 सहित चौदह बूथ पर वोट का बहिष्कार। वहीं झौआ एवं मीनापुर में रेलवे पर समपार फाटक की मांगों को लेकर लोगों ने वोट का बहिष्कार किया l हालांकि प्रशासन द्वारा मनाने का प्रयास किया जा रहा है । कदवा के बीडीओ ने पुष्टि की है ।
निवर्तमान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने की वोटिंग की अपील
निवर्तमान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने की वोटिंग की अपील। ट्वीट करते हुए उन्होंने लिखा कि- बिहार विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण में आज 78 सीटों पर मतदान है। इन क्षेत्रों के मतदाताओं से मेरी अपील है कि अपनी ज़िम्मेदारी का निर्वहन करते हुए मताधिकार का अवश्य प्रयोग करें। वोट करें। आपका एक वोट बिहार में विकास की गति को जारी रखते हुए इसे एक विकसित प्रदेश बनाएगा।
बिहार विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण में आज 78 सीटों पर मतदान है। इन क्षेत्रों के मतदाताओं से मेरी अपील है कि अपनी ज़िम्मेदारी का निर्वहन करते हुए मताधिकार का अवश्य प्रयोग करें। वोट करें।
— Nitish Kumar (@NitishKumar) November 7, 2020
आपका एक वोट बिहार में विकास की गति को जारी रखते हुए इसे एक विकसित प्रदेश बनाएगा।
बिहार के मंत्री सुरेश शर्मा ने मुजफ्फरपुर के बूथ नंबर 94 में अपना वोट डाला, मतदान की अपील की
बिहार के मंत्री सुरेश शर्मा ने मुजफ्फरपुर के बूथ नंबर 94 में अपना वोट डाला। उन्होंने कहा, "मेरी यही अपील है लोगों से कि मुजफ्फरपुर शहर को सुंदर बनाने के लिए मतदान करने जरूर आएं। विकास के लिए मतदान करें।
बिहार के मंत्री सुरेश शर्मा ने मुजफ्फरपुर के बूथ नंबर 94 में अपना वोट डाला।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 7, 2020
उन्होंने कहा, "मेरी यही अपील है लोगों से कि मुजफ्फरपुर शहर को सुंदर बनाने के लिए मतदान करने जरूर आएं। विकास के लिए मतदान करें।" #BiharElections pic.twitter.com/XyBkg9LHb0
राजद सांसद मनोज झा ने लगाया आचार संहिता उल्लंघन का आरोप, ट्वीट कर कार्रवाई की मांग की
दरभंगा के एक वोटर के ट्वीट जिसमें लिखा है- 'दरभंगा में वोटरों को मिल रही मतदाता पर्ची ...वोटर इसे लेकर पोलिंग बूथ के अंदर जा रहे हैं।' के आधार पर राजद के राजसभा सांसद मनोज झा ने चुनाव आयोग से कोड ऑफ कडक्ट वायोलेशन का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने वोटर के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए कार्रवाई की मांग की
Dear @CEOBihar @ECISVEEP .. Isn't it a gross violation? Please take urgent action. Free and Fair elections can't simply be rhetoric. https://t.co/YVvJ0HaqTU
— Manoj Kumar Jha (@manojkjhadu) November 7, 2020
बिहार मेंनौ बजे तक 7.69 प्रतिशत मतदान
बिहार विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण में सुबह नौ बजे तक 7.69 प्रतिशत मतदान हुआ है। सहरसा जिले में सुबह नौ बजे तक 9.2 मतदान प्रतिशत रहा।, सुपौल में 9 बजे तक 8.14% मतदान, पूर्णिया में 9:00 बजे तक 4.19% मतदान, किशनगंज में 9 बजे सुबह तक 7 प्रतिशत मतदान, दरभंगा में सुबह 9 बजे तक 6 प्रतिशत मतदान। अररिया में सुबह नौ बजे तक 10.53 प्रतिशत। इससे पहले सुबह आठ बजे तक पूरे बिहार में तीसरे चरण के तहत हो रहे चुनाव में 15 जिलों के 78 सीटों पर आठ बजे तक 3.9 प्रतिशत मतदान रहा था।
Poll Percentage
— CEO Bihar #ElectionDepartmentBihar (@CEOBihar) November 7, 2020
3rd Phase (9:00PM)#BiharElections_ThirdPhase pic.twitter.com/GNiGAvG5Yx

रानीगंज विधानसभा क्षेत्र के वोटरों ने पुल नहीं तो वोट नहीं नारेबाजी कर मतदान का बहिष्कार किया
अररिया के फ़रियानी नदी के पनभरनी घाट पर पुल नहीं तो वोट नही का नारा देते हुए रानीगंज विधानसभा क्षेत्र के वोटरों ने मतदान का बहिष्कार किया। ये सभी वोटर प्राथमिक विद्यालय बैजनाथपुर पूरब बूथ 267 व 268 के हैं। कुछ महिलाएं वोट डालने जा रही थी जिसे अन्य ग्रामीणों ने रोका। मौके पर अभी तक प्रशासनिक अधिकारी नही पहुंचे हैं। वहीं उधर 49 अररिया विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्र संख्या 36 प्राथमिक विद्यालय बभनबिट्टा में ईवीएम में गड़बड़ी से मतदान की प्रक्रिया बाधित हो गई है।
राजद प्रत्याशी लवली आनंद ने प्रशासन पर लगाया स्लो मतदान कराने का आरोप
सहरसा विधानसभा क्षेत्र से राजद उम्मीदवार लवली आनंद ने वोट डाला। वोट डालने के बाद उन्होंने स्थानीय प्रशासन पर जानबूझ कर खराब ईवीएम ठीक न कराने और स्लो मतदान कराने का आरोप लगाया। राजद प्रत्याशी लवली आनंद बाहुबली पूर्व सांसद आनंद मोहन की पत्नी है। बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के तीसरे और आखिरी चरण का मतदान आज हो रहा है।
बिहार: पूर्व MP आनंद मोहन की पत्नी, सहरसा से RJD उम्मीदवार लवली आनंद ने बूथ नंबर 209 में मतदान किया। उन्होंने कहा, "शासन और प्रशासन मतदान को डिस्टर्ब कर रहे हैं। जहां 7बजे से मतदान होना था वहां 9बजे शुरू किया गया। मतदाताओं को परेशान किया जा रहा है। हम चुनाव आयोग को फैक्स करेंगे।" pic.twitter.com/5NsFXHF5CS
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 7, 2020
मुजफ्फरपुर के कटरा के बूथ संख्या 190 पर पीठासीन अधिकारी की मौत
मुजफ्फरपुर के कटरा के बूथ संख्या 190 पर पीठासीन अधिकारी की मौत। केदार राय की हार्ट अटैक से मौत। वहीं आज मतदान शुरू होने के बाद सुपौल के राघोपुर प्रखंड क्षेत्र के रामपुर कन्या मध्य विद्यालय पर पदस्थापित एक मतदान कर्मी सदानंद राय की हार्ट अटैक से मौत हो गई। बीरपुर में सिंचाई विभाग में कार्यरत थे मतदानकर्मी। बूथ संख्या 246 पर मौत हुई। सदानंद राय अस्थमा के मरीज थे ।
कांग्रेस उम्मीदवार और बिहारीगंज से उम्मीदवार सुभाषिनी राज राव ने किया मतदान, कहा- इस बार बदलाव
शरद यादव की बेटी और बिहारीगंज से उम्मीदवार सुभाषिनी राज राव (कांग्रेस) ने मधेपुरा के बूथ नंबर 278 में मतदान किया। सुभाषिनी ने कहा, "जनता इस बार बदलाव की ओर रुख कर रही है, बदलाव चाहती है।" उधर कटिहार के पोठिया में बुथ नम्बर 88 पर विधायक नीरज कुमार ने वोट डाला। आपको बता दें कि तीसरे और अंतिम चरण के लिए मतदान आज कोसी सीमांचल और मिथिलांचल समेत 15 जिलों की 78 विधानसभा सीटों पर मतदान हो रहा है।
Bihar: Loktantrik Janata Dal (LJD) chief Sharad Yadav's daughter Subhashini Raj Rao casts her vote at a polling booth in Madhepura in the third & final phase of #BiharElection2020.
— ANI (@ANI) November 7, 2020
She is the Congress candidate from Bihariganj. pic.twitter.com/eTKt4NcIen
सहरसा, सुपौल, किशनगगंज, अररिया, दरभंगा और पूर्णिया जिलों में सुबह 9 बजे तक ये रहा मतदान प्रतिशत
सहरसा जिले में सुबह नौ बजे तक 9.2 मतदान प्रतिशत रहा।, सुपौल में 9 बजे तक 8.14% मतदान, पूर्णिया में 9:00 बजे तक 4.19% मतदान, किशनगंज में 9 बजे सुबह तक 7 प्रतिशत मतदान, दरभंगा में सुबह 9 बजे तक 6 प्रतिशत मतदान। अररिया में सुबह नौ बजे तक 10.53 प्रतिशत। इससे पहले सुबह आठ बजे तक पूरे बिहार में तीसरे चरण के तहत हो रहे चुनाव में 15 जिलों के 78 सीटों पर आठ बजे तक 3.9 प्रतिशत मतदान रहा था।

बिहार में तीसरे चरण में आठ बजे तक 3.9 प्रतिशत मतदान
बिहार में तीसरे चरण में आठ बजे तक 3.9 प्रतिशत मतदान किया गया है। बिहार में तीसरे और अंतिम चरण के लिए मतदान के दौरान आज कोसी सीमांचल और मिथिलांचल समेत 15 जिलों की 78 विधानसभा सीटों मतदान जारी है। अररिया जिले के फारबिसगंज के निवर्तमान भाजपा विधायक विद्यासागर केसरी मतदान के बाद।
बिहार, नवीन कोसी और बेहतरीन सीमांचल-मिथिलांचल तथा विकसित चंपारण के लिए दिल खोलकर मतदान करें: पप्पू यादव
बिहार विधान सभा चुनाव केे तीसरे चरण के तहत कोसी, सीमांचल और मिथिलांचल समेत 15 जिलों के 78 सीटों पर मतदान हो रहा है। जाप सुप्रीमो और यूडीए के मुख्यमंत्री कैंडिडेट राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने ट्वीट कर लोगों ता दें कि पप्पू यादव मधेपुरा से अपील की है कि- बिहार, नवीन कोसी और बेहतरीन सीमांचल-मिथिलांचल तथा विकसित चंपारण के लिए लदि खोलकर मतदान करें! आपको बविधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं।
नए बिहार, नवीन कोसी और बेहतरीन सीमांचल-मिथिलांचल तथा विकसित चंपारण के लिए दिल खोलकर मतदान करें!
— Sewak Pappu Yadav (@pappuyadavjapl) November 7, 2020
बिहार तब तक आगे नहीं बढ़ेगा जब तक लालू-नीतीश से मुक्ति नहीं मिलेगी: पुष्पम
बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के तीसरे और आखिरी चरण का मतदान के दौरान प्लूरल्स पार्टी की मुख्यमंत्री कैंडिडेट पुष्पम प्रिया चौधरी दरभंगा के एक मतदान केंद्र पर वोट डालने पहुंची। मतदान के बाद उन्होंने कहा कि बिहार तब तक आगे नहीं बढ़ेगा जब तक लालू-नीतीश से मुक्ति नहीं मिलेगी। इससे पहले उन्होंने वोटरों से मतदान की अपील करते हुए ट्वीट किया था कि - बिहार बदलने का आख़िरी मौक़ा! जाएँ, वोट करें! आपको बता दें कि पुष्पम खुद भी मधुबनी जिले के बिस्फी विधानसभा सीट से कैंडिडेट हैं। इसके अलावा वो पटना जिले केे बांकीपुर विधानसभा सीट से भी चुनाव लड़ रही हैं। बिस्फी में आज यानी तीसरे चरण के तहत मतदान हो रहा है।
बिहार: द प्लूरल्स पार्टी की अध्यक्ष पुष्पम प्रिया चौधरी ने दरभंगा के बूथ नंबर 277 में बिहार चुनाव के अंतिम चरण में मतदान किया। pic.twitter.com/RZXaAI1YJz
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 7, 2020
राज्यसभा सांसद अहमद असफाक करीम ने मतदान की अपील की
कटिहार के एक पोलिंग बूथ पर राज्यसभा सांसद अहमद असफाक करीम मतदान किया। मतदान के बाद उन्होंने कहा कि लोगों से भी मतदान करने की अपील की है। इससे पहले बिस्फी से कैंडिंडेट और प्लूरल्स की मुख्यमंत्री की उम्मीदवार पुष्पम प्रिया चौधरी ने मतदान के बाद कहा कि बिहार तब तक आगे नहीं बढ़ेगा जब तक लालू-नीतीश से मुक्ति नहीं मिलेगी
Rajya Sabha MP Ahmad Ashfaque Karim casts his vote at a polling station in Katihar.
— ANI (@ANI) November 7, 2020
He says, "I appeal to people of the State to exercise their right to vote so that deserving candidates are elected." #BiharElections pic.twitter.com/EuabwDj17A
ईवीएम खराब रहने के कारण अभी तक मतदान शुरू नहीं हुआ
सुपौल के छातापुर प्रखंड के डहरिया पंचायत स्थित मिडिल स्कूल चकला उतरी मतदान केंद्र संख्या 240 पर ईवीएम खराब रहने के कारण अभी तक मतदान प्रारंभ नहीं हुआ है। मुजफ्फरपुर में बूथ संख्या 119 पर ईवीएम खराब होने से मतदान बाधित। सुपौल जिले के निर्मली विधानसभा के बूथ संख्या 45 पंचायत सरकार भवन मझारी में ईवीएम खराब होने से मतदान बाधित हो गया है। इससे पहले मधेपुरा के रासबिहारी हाई स्कूल मतदान केंद्र पर करीब आधा घंटा देर से मतदान शुरू हुआ।
सहरसा में मतदान केंद्र संख्या-149 पर तकनीकी खराबी आने से मतदान में देरी
सहरसा में मतदान केंद्र संख्या-149 पर तकनीकी खराबी आने से मतदान में देरी हुई। मतदान केंद्र के पेट्रोलिंग मजिस्ट्रेट ने बताया, "तकनीकी व्यवधान को दूर करने के लिए कंट्रोल रूम से संपर्क किया है, तकनीकी कर्मी आ गए हैं। थोड़ी देर में तकनीकी खराबी ठीक हो जाएगी। आपको बता दें कि 15 जिलों की 78 सीटों के लिए तीसरे और आखिरी चरण का मतदान हो रहा है।
बिहार: सहरसा में मतदान केंद्र संख्या-149 पर तकनीकी खराबी आने से मतदान में देरी हुई। मतदान केंद्र के पेट्रोलिंग मजिस्ट्रेट ने बताया, "तकनीकी व्यवधान को दूर करने के लिए कंट्रोल रूम से संपर्क किया है, तकनीकी कर्मी आ गए हैं। थोड़ी देर में तकनीकी खराबी ठीक हो जाएगी।" #BiharElections pic.twitter.com/4yQThom2vy
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 7, 2020
सुपौल मतदान कर्मी की हार्ट अटैक से मौत
सुपौल के राघोपुर प्रखंड क्षेत्र के रामपुर कन्या मध्य विद्यालय पर पदस्थापित एक मतदान कर्मी सदानंद राय की हार्ट अटैक से मौत। बीरपुर में सिंचाई विभाग में कार्यरत थे मतदानकर्मी। बूथ संख्या 246 पर मौत हुई है। सदानंद राय अस्थमा के मरीज थे ।
इससे पहले दूसरे चरण के मतदान के दिन वैशाली जिले के लालगंज विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्र संख्या 191 पर सुरक्षा में तैनात बीएसएफ के सबइंस्पेक्टर केआर भाई की हार्ट अटैक होने से मौत हो गई थी। सब इंस्पेक्टर केयर भाई गुजरात बीएसएफ में पदस्थापित थे। वह गुजरात राज्य के वडोदरा शहर के रहने वाले थे।
वहीं पहले चरण के मतदान के दौरान भी मतदान प्रक्रिया के दौरान दो अलग -अलग जगहों पर दो की मौत हो गई थी। पहली मौत सासाराम के काराकाट विधानसभा के उदयपुर गांव में मतदान करने आये एक अधेड़ की मौत मतदान केंद्र पर हो गई। वहीं दूसरी मौत नवादा के एक मतदान केंद्र पर बीजेपी के एक पोलिंग एजेंड की हार्टअटैक से मौत हो गई थी।
दो जिलों में ईवीएम खराब होने की शिकायत, मतदान बाधित
मुजफ्फरपुर में बूथ संख्या 119 पर ईवीएम खराब होने से मतदान बाधित। सुपौल जिले के निर्मली विधानसभा के बूथ संख्या 45 पंचायत सरकार भवन मझारी में ईवीएम खराब होने से मतदान बाधित हो गया है। इससे पहले मधेपुरा के रासबिहारी हाई स्कूल मतदान केंद्र पर करीब आधा घंटा देर से मतदान शुरू हुआ।इससे पहले मतदान शुरू होने से पहले सुपौल जिले के बूथ संख्या 1,150 और बूथ संख्या 248 पर वीवीपेट रिप्लेसमेंट किया गया।
भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने लोगों से अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने की अपील की
बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के तीसरे और आखिरी चरण का मतदान के लिए भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने लोगों से वोट करने की अपील की है। उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि- आज, बिहार में अंतिम चरण का मतदान हो रहा है। सभी मतदाताओं से आग्रह करता हूँ कि कोविड की सावधानियों को ध्यान में रखते हुए बिहार की प्रगति के लिए अधिक से अधिक संख्या में मतदान कर लोकतंत्र के इस पर्व में अपनी भागीदारी अवश्य सुनिश्चित करें।
आज, बिहार में अंतिम चरण का मतदान हो रहा है। सभी मतदाताओं से आग्रह करता हूँ कि कोविड की सावधानियों को ध्यान में रखते हुए बिहार की प्रगति के लिए अधिक से अधिक संख्या में मतदान कर लोकतंत्र के इस पर्व में अपनी भागीदारी अवश्य सुनिश्चित करें।
— Jagat Prakash Nadda (@JPNadda) November 7, 2020
सुपौल जिले के निर्मली विधानसभा के बूथ संख्या 49 पर मतदान शुरू नहीं हो सका
सुपौल जिले के निर्मली विधानसभा के बूथ संख्या 49 पर 7:24 बजे तक मतदान शुरू नहीं हो सका है। वहीं बूथ संख्या 42 पर भी 7:24 बजे तक नही शुरू हुआ मतदान। इससे पहले मतदान शुरू होने से पहले सुपौल जिले के बूथ संख्या 1,150 और बूथ संख्या 248 पर वीवीपेट रिप्लेसमेंट किया गया है। वहीं बूथ संख्या बूथ संख्या 275 पर वीवीपैट एरर और बूथ संख्या 24 में बीयू मशीन एरर दिखा रहा है। उधर समस्तीपुर विधानसभा के महिला कॉलेज में मॉक पोल के बाद ईवीएम को सील कर दिया गया है।
लोकतंत्र के इस पावन पर्व में भागीदार बनें और वोटिंग का नया रिकॉर्ड बनाएं: मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार विधानसभा चुनाव के आखिरी चरण के तहत हो रहे मतदान में वोटरोंं से रिकॉर्ड बनाने की अपील की है। उन्होंने ट्वीट करते लिखा कि- बिहार विधानसभा चुनावों में आज तीसरे और आखिरी चरण का मतदान है। सभी मतदाताओं से मेरी विनती है कि वे अधिक से अधिक संख्या में लोकतंत्र के इस पावन पर्व में भागीदार बनें और वोटिंग का नया रिकॉर्ड बनाएं। और हां, मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान भी अवश्य रखें।
बिहार विधानसभा चुनावों में आज तीसरे और आखिरी चरण का मतदान है। सभी मतदाताओं से मेरी विनती है कि वे अधिक से अधिक संख्या में लोकतंत्र के इस पावन पर्व में भागीदार बनें और वोटिंग का नया रिकॉर्ड बनाएं। और हां, मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान भी अवश्य रखें।
— Narendra Modi (@narendramodi) November 7, 2020
बिहार बदलने का आख़िरी मौक़ा, जाएँ, वोट करें- पुष्पम प्रिया चौधरी
प्लूरल्स पार्टी की प्रेसिडेंट और मुख्यमंत्री पद की उम्मीदवार पुष्पम प्रिया चौधरी ने ChooseProgress के हैशटैग कर वोटरों से मतदान की अपील करते हुए कहा कि - बिहार बदलने का आख़िरी मौक़ा! जाएँ, वोट करें! आपको बता दें कि पुष्पम खुद भी मधुबनी जिले के बिस्फी विधानसभा सीट से कैंडिडेट हैं। इसके अलावा वो पटना जिले केे बांकीपुर विधानसभा सीट से भी चुनाव लड़ रही हैं। बिस्फी में आज यानी तीसरे चरण के तहत मतदान हो रहा है।
बिहार बदलने का आख़िरी मौक़ा! जाएँ, वोट करें! #ChooseProgress
— Pushpam Priya Choudhary (@pushpampc13) November 7, 2020
रेल मंत्री पियुष गोयल की अपील- ऐसी सरकार के लिए वोट करें जो आपके लिए उन्नत भविष्य के द्वार खोले
रेल मंत्री पियुष गोयल ने बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के लिए लोगों से मतदान की अपील की है। उन्होंने ट्वीट किया कि - के तीसरे व अंतिम चरण के चुनाव में अपने मताधिकार का उपयोग अवश्य करें। आपका आज का वोट, कल के बिहार की तस्वीर बनाएगा। ऐसी सरकार के लिए वोट करें जो आपके लिए उन्नत भविष्य के द्वार खोले।
बिहार के तीसरे व अंतिम चरण के चुनाव में अपने मताधिकार का उपयोग अवश्य करें। आपका आज का वोट, कल के बिहार की तस्वीर बनाएगा।
— Piyush Goyal (@PiyushGoyal) November 7, 2020
ऐसी सरकार के लिए वोट करें जो आपके लिए उन्नत भविष्य के द्वार खोले। pic.twitter.com/eNJV4bpcXe
बिहार में विकास और सुशासन को बनाए रखने के लिए बढ़चढ़ कर मतदान करें: अमित शाह
देश के गृह मंत्री अमित शाह ने लोगों से मतदान की अपील की है। उन्होंने एक संदेश में कहा कि- बिहार में तीसरे व अंतिम चरण के सभी मतदाताओं से अपील करता हूँ कि आप अपने मत अधिकार का उपयोग कर अधिक से अधिक संख्या में मतदान करें। विशेषकर युवाओं से आवाहन करता हूँ कि बिहार में विकास और सुशासन को बनाए रखने के लिए बढ़चढ़ कर मतदान करें और दूसरों को भी इसके लिए प्रोत्साहित करें।
बिहार में तीसरे व अंतिम चरण के सभी मतदाताओं से अपील करता हूँ कि आप अपने मत अधिकार का उपयोग कर अधिक से अधिक संख्या में मतदान करें।
— Amit Shah (@AmitShah) November 7, 2020
विशेषकर युवाओं से आवाहन करता हूँ कि बिहार में विकास और सुशासन को बनाए रखने के लिए बढ़चढ़ कर मतदान करें और दूसरों को भी इसके लिए प्रोत्साहित करें।
लोजपा अध्यक्ष चिराग का दावा- नीतीश कुमार कभी सीएम नहीं बनेंगे
बिहार विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण के मतदान से पहले लोजपा अध्यक्ष चिराग पासवान ने फिर दावा किया है कि नीतीश कुमार कभी सीएम नहीं बनेंगे। चिराग ने कहा कि जिस तरह से लोग 'बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट' से जुड़ रहे हैं, मेरा मानना है कि इस चरण में भी हमारा प्रदर्शन अच्छा रहेगा। एक बात बहुत स्पष्ट है कि नीतीश कुमार जी कभी सीएम नहीं बनेंगे।
The way people are connecting with 'Bihar first, Bihari first', I believe our performance will be good in this phase too. One thing is very clear Nitish Kumar Ji will never become the CM: Chirag Paswan, LJP chief #BiharPolls pic.twitter.com/RsxQ8Zcgcy
— ANI (@ANI) November 7, 2020
मतदान से पहले सुपौल में वीवीपेट में एरर
बिहार विधानसभा चुनाव के तीसरे और आखिरी चरण के मतदान से पहले सुपौल जिले के बूथ संख्या 1,150 और बूथ संख्या 248 पर वीवीपेट रिप्लेसमेंट किया गया है। वहीं बूथ संख्या बूथ संख्या 275 पर वीवीपैट एरर और बूथ संख्या 24 में बीयू मशीन एरर दिखा रहा है। उधर समस्तीपुर विधानसभा के महिला कॉलेज में मॉक पोल के बाद ईवीएम को सील कर दिया गया है।
अररिया में पोलिंग बूथ नंबर 178 पर मॉक पोल
अररिया में पोलिंग बूथ नंबर 178 पर मॉक पोल चल रहा है। बिहार विधानसभा चुनाव के तीसरे और आखिरी चरण के तहत मतदान आज कोसी सीमांचल और मिथिलांचल समेत 15 जिलों की 78 विधानसभा सीटों पर होगा। तीसरे चरण में 2 करोड़ 35 लाख 54 हजार 71 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे।
Bihar: Mock poll underway at polling booth no 178 in Araria
— ANI (@ANI) November 7, 2020
Voting for the third and final phase of #BiharPolls will be held on 78 Assembly seats today. pic.twitter.com/4bHwSjDYEF
तेजस्वी यादव ने लोगों से वोटिंग की अपील की
राजद नेता और महागठबंधन से मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव ने लोगों से वोटिंग की अपील की है उन्होंनं कहा कि मैं सभी से लोकतंत्र के इस त्योहार में भाग लेने और वोट डालने की अपील करता हूं। इस चुनाव में बिहार अपने भविष्य पर फैसला लेगा। नीतीश जी थक गए हैं और वे राज्य को संभालने में असमर्थ हैं। कहा कि बिहार में तब्दीली की गंगा, गंडक और कोसी बह रही है। बदलाव उफान पर है। सुनहरे भविष्य, चहुंमुखी विकास, विकसित बिहार, अमन, चैन, क़ायम करने एवं व्यवस्था परिर्वतन और नए दौर में नए बिहार के निर्माण के लिए आज अपने मतदान का प्रयोग अवश्य करे।
बिहार में तब्दीली की गंगा, गंडक और कोसी बह रही है। बदलाव उफान पर है।
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) November 7, 2020
सुनहरे भविष्य, चहुंमुखी विकास, विकसित बिहार, अमन, चैन, क़ायम करने एवं व्यवस्था परिर्वतन और नए दौर में नए बिहार के निर्माण के लिए आज अपने मतदान का प्रयोग अवश्य करे।
Cast your vote & Be a companion of change.
तेजस्वी यादव ने लोगों से वोटिंग की अपील की
राजद नेता और महागठबंधन से मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव ने लोगों से वोटिंग की अपील की है उन्होंनं कहा कि मैं सभी से लोकतंत्र के इस त्योहार में भाग लेने और वोट डालने की अपील करता हूं। इस चुनाव में बिहार अपने भविष्य पर फैसला लेगा। नीतीश जी थक गए हैं और वे राज्य को संभालने में असमर्थ हैं। कहा कि बिहार में तब्दीली की गंगा, गंडक और कोसी बह रही है। बदलाव उफान पर है। सुनहरे भविष्य, चहुंमुखी विकास, विकसित बिहार, अमन, चैन, क़ायम करने एवं व्यवस्था परिर्वतन और नए दौर में नए बिहार के निर्माण के लिए आज अपने मतदान का प्रयोग अवश्य करे।
बिहार में तब्दीली की गंगा, गंडक और कोसी बह रही है। बदलाव उफान पर है।
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) November 7, 2020
सुनहरे भविष्य, चहुंमुखी विकास, विकसित बिहार, अमन, चैन, क़ायम करने एवं व्यवस्था परिर्वतन और नए दौर में नए बिहार के निर्माण के लिए आज अपने मतदान का प्रयोग अवश्य करे।
Cast your vote & Be a companion of change.
सहरसा जिले में मतदान केंद्र संख्या 149 पर मतदान की तैयारी
बिहार के सहरसा जिले में मतदान केंद्र संख्या 149 पर मतदान की तैयारी चल रही है। आपको बता दें कि तीसरे और अंतिम चरण के लिए मतदान आज कोसी सीमांचल और मिथिलांचल समेत 15 जिलों की 78 विधानसभा सीटों पर होगा।
Bihar: Preparations underway at polling booth number 149 in Saharsa.
— ANI (@ANI) November 7, 2020
Voting for the third and final phase of #BiharPolls will be held on 78 Assembly seats today. pic.twitter.com/gVBjV8tnA8
विपक्ष के भी कई कद्दावर नेता हैं मैदान में
तीसरे चरण में विपक्ष के भी कई कद्दावर नेताओं के भाग्य का फैसला होना है। इनमें कई पूर्व मंत्री शामिल हैं। केवटी से अब्दुलबारी सिद्दिकी, बोचहां से रमई राम, हरलाखी से सीपीआई के राज्य सचिव रामनरेश पांडेय, सहरसा से लवली आनंद, पातेपुर से शिवचन्द्र राम, हायाघाट से भोला यादव, कदवा से शकील अहमद खान, वाल्मीकिनगर राजेश सिंह प्रमुख हैं।
तीसरे चरण के चुनाव में कई चर्चित चेहरे और उभरते हुए नेता
तीसरे चरण के चुनाव में कई चर्चित चेहरे भी मैदान में हैं। ये सभी उभरते हुए नेता है। इन उम्मीदवारों की जीत हार पर भी सबकी नजर है। जदयू के प्रदेश प्रवक्ता निखिल मंडल पहली बार मधेपुरा विधानसभा क्षेत्र से चुनाव मैदान में हैं। ये रातजद के चन्द्रशेखर को चुनौती दे रहे हैं। इसी तरह रानीगंज सुरक्षित सीट से राजद प्रत्याशी अविनाश ऋषिदेव नियोजित शिक्षक थे। ये नौकरी छोड़कर मैदान में उतरे हैं। बीडीओ की नौकरी से इस्तीफा देकर महिषि से गौतम कृष्णा राजद के टिकट पर किस्मत आजमा रहे हैं। उनकी लड़ाई जदयू के गंजेश्वर साहा से है। परिहार से राजद उम्मीदवार ऋतु जायसवाल मुखिया हैं। वह भाजपा की गायत्री देवी के खिलाफ मैदान में हैं। पूर्व मंत्री इलियास हुसैन की पुत्री आसमां परवीन जदयू के टिकट पर महुआ से खड़ी हैं, इनकी लड़ाई राजद के मुकेश रोशन से है। जाले से कांग्रेस उम्मीदवार मंसूर अहमद हैं जो एमयू छात्र संघ के अध्यक्ष थे। उनकी लड़ाई भाजपा के जीवेश कुमार से है।
इन चार विधानसभा क्षेत्रों में शाम बजे तक ही वोटिंग
तीसरे चरण के 78 विधानसभा क्षेत्रों में चार विधानसभा क्षेत्र ऐसे हैं जहां वोटिंग का समय एक घ्ंटा अधिक रखा गया है। पश्चिमी चम्पारण के दो बाल्मीकीनगर और रामनगर (सु) एवं सहरसा के दो सिमरी बख्तियारपुर व महिषी विधानसभा क्षेत्रों में सुबह सात बजे से चार बजे तक मतदान होगा। शेष सभी विधानसभा क्षेत्रों में शाम छह बजे तक ही वोटिंग होगी।
कोरोना और सुरक्षा को लेकर चुनाव आयोग ने की पुख्ता तैयारी
चुनाव आयोग ने तैयारी पूरी कर ली है। कुछ बूथों से लाइव वेबकास्टिंग की व्यवस्था की गई है। हर बार की तरह इस बार भी मल्टी लेयर पेट्रोलिंग की व्यवस्था की गई है। साथ ही आम लोगों को भी सतर्क कर दिया गया है। 33782 बूथें के लिए ईवीएम के साथ वीवी पैट की भी इतनी ही संख्या में व्यवस्था की गई है। चुनाव आयोग ने हर बूथ पर कारोना से बचाव के लिए सभी बूथों पर पुख्ता व्यवस्था की है। वोटरों के लिए मास्क और सेनेटाईजर की व्यवस्था तो हैं हर वोटर के शरीर का तापमान नापने को थर्मल स्कैनिंक मशीन की व्यवस्था भी हर बूथ पर है। इसके अलावा दिब्यांग वोटरों के लिए ह्वील चेयर की भी व्यवस्था है।
अंतिम दौर में 1094 पुरुष, 110 महिला उम्मीदवारों की किस्मत का होगा फैसला
तीसरे चरण में शनिवार को 1204 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होगा। इस चरण में 1094 पुरुष, 110 महिला उम्मीदवार इनमें शामिल हैं। लगभग विधानसभा अध्यक्ष व लगभग 11 मंत्रियों के चुनाव मैदान में होने से यह चरण खास हो गया है। बूथ पर निगरानी के लिए घुडसवार दस्ते के साथ विशेष परिस्थिति के लिए हेलीकाप्टर की व्यवस्था भी की गई है।
चुनाव प्रचार के लिए दलों ने नहीं छोड़ी कोई कसर
बिहार विधानसभा चुनाव-2020 में प्रचार के लिए दलों ने कोई कसर नहीं छोड़ी। जनसभाओं के साथ ही रोड शो भी हुए। एनडीए के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी 12 सभाएं की। वहीं जदयू ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की एनडीए उम्मीदवारों के पक्ष में प्रचार के लिए जनसंवाद भी किए। उधर, महागठबंधन उम्मीदवारों के पक्ष में प्रचार के लिए कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने आठ सभाएं कीं। जबकि नेता विपक्ष व राजद के तेजस्वी प्रसाद यादव ने सर्वाधिक 263 जनसभाएं कीं। एनडीए और महागठबंधन दोनों के नेताओं ने अधिक से अधिक प्रचार के लिए उड़नखटोलों की भी मदद ली।

अब तक महिलाओं ने पुरुषों की तुलना में जमकर वोटिंग की
कोरोना काल के बावजूद बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण की 94 सीटों के लिए हुए मतदान के दौरान महिलाओं ने पुरुषों की तुलना में जमकर वोटिंग की थी। जानकारी के अनुसार कुल 55.70 फीसदी मतदान हुआ था। दूसरे चरण के चुनाव में पुरुषों की तुलना में महिलाओं ने करीब छह फीसदी अधिक मतदान किया था। पुरुष मतदाताओं में 52.92 फीसदी ने मतदान किया जबकि कुल महिला मतदाताओं में 58.80 फीसदी महिलाओं ने मतदान किया।
2.35 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे
तीसरे चरण में 2 करोड़ 35 लाख 54 हजार 71 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। इनमें 12325780 पुरुष, 11205378 महिला एवं 894 थर्ड जेंडर के मतदाता शामिल हैं। इनके अतिरिक्त 22019 सर्विस मतदाता भी अपना वोट डालेंगे। इससे पहले बिहार चुनाव के पहले चरण में 28 अक्टूबर को 71 सीटों और दूसरे चरण के तहत 3 नवम्बर को 94 सीटों पर मतदान संपन्न हो चुका है। अब आज अंतिम चरण के मतदान के साथ ही इसकी पूर्णाहुति होनी है।