तेजस्वी यादव को चुना गया महागठबंधन का नेता
पटना में गुरुवार को राबड़ी आवास पर महागठबंधन की बैठक हुई। इस बैठक में 110 विधायकों ने नेता प्रतिपक्ष बनाए जाने के साथ-साथ महागठबंधन का नेता भी चुन लिया और तेजस्वी यादव के नाम पर मुहर लगा दी। राबड़ी आवास पर हुई बैठक में राजद के साथ कांग्रेस और वामदल के विधायक मौजूद रहे। इस बैठक में राजद नेताओं के साथ-साथ पार्टी के राज्यसभा सांसद अखिलेश सिंह, बिहार प्रभारी सचिव विरेंद्र सिंह राठौर भी शामिल रहे।
राबड़ी आवास पर हार की समीक्षा
राबड़ी आवास पर राजद नेताओं की बैठक हुई। इस बैठक में तेजस्वी यादव ने चुनाव में हार की समीक्षा की। इस दौरान राजद के नवनिर्वाचित विधायक उपस्थित थे।
Patna: Rashtriya Janata Dal leaders hold review meeting for #BiharElection, at the residence of former CM Rabri Devi pic.twitter.com/UsiUKahSR6
— ANI (@ANI) November 12, 2020
मुख्यमंत्री नीतीश के साथ मांझी
हम विधायकों के साथ पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से उनके आवास पर जाकर मिले। इससे पहले मांझी ने अपने विधायकों के साथ एक बैठक भी की।

ओवैसी से मिले उनके पांचों नवनिर्वाचित विधायक
तेलंगाना: बिहार से एआईएमआईएम के नवनिर्वाचित पांचों विधायक आज हैदराबाद में पार्टी के मुखिया असदुद्दीन ओवैसी के आवास पर उनसे मिले।
Telangana: The five newly-elected Bihar MLAs of AIMIM meet party chief Asaduddin Owaisi at his residence in Hyderabad.#BiharElection2020 pic.twitter.com/7vmNqbZHjk
— ANI (@ANI) November 12, 2020
नीतीश से मिलने पहुंचे मांझी
हम पार्टी के मुखिया और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी अपने नवनिर्वाचित विधायकों के साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलने सीएम आवास पहुंचे हैं।
हां, हमने राजद जैसा बेहतर प्रदर्शन नहीं किया- कांग्रेस
कांग्रेस के महासचिव तारिक अनवर ने कहा कि हमारा प्रदर्शन राजद और वाम दलों जितना अच्छा नहीं था। उन्होंने हमसे बेहतर प्रदर्शन किया। अगर हमने उनकी तरह प्रदर्शन किया होता, तो बिहार में महागठबंधन की सरकार होती। बिहार के लोग ऐसा ही चाहते थे और इस बार बदलाव के लिए अपना मन बना चुके थे।
Our performance was not as good as RJD & Left. They performed way better than us. Had we performed like them, there would've been Mahagathbandhan govt in Bihar. People of Bihar wanted the same & had made up their mind for a change: Tariq Anwar, Congress General Secy#BiharResult pic.twitter.com/mLDIDzmZd8
— ANI (@ANI) November 12, 2020
मनोज झा बोले- 40 सीट लाने के बाद भी सीएम का सपना देखते हैं नीतीश
राजद सांसद मनोज झा ने कहा कि पब्लिक वास्तव में मास्टर है, लेकिन जिस स्थिति में उन्होंने आपको रखा है, उसे देखें। आप (नीतीश कुमार) 40 सीटें पाने के बाद सीएम बनने का सपना देखते हैं। अगर आप जनादेश का विश्लेषण करते हैं, तो यह निर्णायक रूप से आपके खिलाफ है। अगर आप अभी भी मुख्यमंत्री पद लेते हैं तो केवल भगवान ही जानता है कि यह भ्रम कब तक चलेगा।
Public is indeed the master but see the condition they've placed you in. You (Nitish Kumar) dream of becoming CM after getting 40 seats. If you analyse mandate, it's decisively against you. If you still get the post, only God knows how long will this illusion last: Manoj Jha, RJD https://t.co/pZn6UUUwb4 pic.twitter.com/rlqMLEGEHN
— ANI (@ANI) November 12, 2020
राबड़ी आवास पर हार पर चिंतन
बिहार चुनाव में महागठबंधन की हार पर अब मंथन का दौर शुरू हो गया है। राबड़ी देवी के घर महागठबंधन के नेताओं की बैठक है। महागठबंधन के नेता समेत राजद के अन्य नेता भी इस बैठक में पहुंचे हैं। एएनआई ने मनोज झा समेत अन्य नेताओं की तस्वीर दी है।
Bihar: RJD leader Manoj Jha and other leaders of Mahagathbandhan arrive at the residence of former CM Rabri Devi, in Patna, for the #BiharElection review meeting. pic.twitter.com/gqWiMDpD4l
— ANI (@ANI) November 12, 2020
मांझी के आवास पर हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा की बैठक
बिहार चुनाव के नतीजों के बाद अब सरकार बनाने की कवायद तेज हो चुकी है। कड़ी टक्कर के बाद चुनाव में एनडीए को मिले बहुमत के बाद से ही पार्टी के तमाम बड़े नेता एक-दूसरे मुलाकात कर रहे हैं और सरकार बनाने की ओर आगे बढ़ रहे हैं। आज पटना के पूर्व मुख्यमंत्री और हम के पार्टी प्रमुख जीतन राम मांझी के आवास पर आज हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (HAM) के विधायक दल की बैठक हो रही। मांझी समेत सभी विधायक बैठक के बाद सीएम नीतीश कुमार से भी मिलेंगे।
बिहार में एनडीए को मिला है बहुमत
बिहार विधानसभा की 243 सीटों में से 243 सीटों के प्राप्त परिणामों में प्रदेश में सत्ताधारी एनडीए ने 125 सीट अब तक जीत ली हैं, जबकि विपक्षी महागठबंधन ने 110 सीट जीती हैं। निर्वाचन आयोग के मुताबिक, बिहार में सत्ताधारी राजग में शामिल भाजपा ने 74 सीटों पर, जदयू ने 43 सीटों पर, विकासशील इंसान पार्टी ने 4 सीटों पर और हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा ने 4 सीटों पर जीत दर्ज की है। वहीं, विपक्षी महागठबंधन में शामिल राजद ने 75 सीटों पर, कांग्रेस ने 19 सीटों पर, भाकपा माले ने 12 सीटों पर, भाकपा एवं माकपा ने दो-दो सीटों पर जीत दर्ज की है।