फोटो गैलरी

Hindi News विधानसभा चुनाव बंगाल चुनाव 2021West Bengal Exit Polls: सभी एग्जिट पोल में बीजेपी 100 के पार, 2 मई से प्रशांत किशोर को तलाशना होगा नया काम? 

West Bengal Exit Polls: सभी एग्जिट पोल में बीजेपी 100 के पार, 2 मई से प्रशांत किशोर को तलाशना होगा नया काम? 

पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान खत्म होने के बाद सामने आए एग्जिट पोल्स के मुताबिक टीएमसी और बीजेपी के बीच कड़ी टक्कर दिख रही है। कुछ एग्जिट पोल्स में ममता बनर्जी के नेतृत्व में तृणमूल...

West Bengal Exit Polls: सभी एग्जिट पोल में बीजेपी 100 के पार, 2 मई से प्रशांत किशोर को तलाशना होगा नया काम? 
लाइव हिन्दुस्तान ,नई दिल्लीThu, 29 Apr 2021 10:10 PM
ऐप पर पढ़ें

पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान खत्म होने के बाद सामने आए एग्जिट पोल्स के मुताबिक टीएमसी और बीजेपी के बीच कड़ी टक्कर दिख रही है। कुछ एग्जिट पोल्स में ममता बनर्जी के नेतृत्व में तृणमूल कांग्रेस की हैट्रिक का दावा किया गया है तो कुछ एग्जिट पोल्स में भारतीय जनता पार्टी की जीत का अनुमान लगाया गया है। हालांकि, दो बातें सभी एग्जिट पोल्स में समान दिख रही हैं, पहली कांग्रेस-लेफ्ट गठबंधन की दुर्गति और दूसरी चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर का दावा फेल हो सकता है और उन्हें नया काम तलाशना पड़ सकता है।

पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस के चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर कई बार सार्वजनिक रूप से इस बात का ऐलान कर चुके हैं कि यदि बीजेपी की सीटें 100 के पार हुईं तो वह अपना काम छोड़ देंगे। पहली बार जब उन्होंने ट्विटर पर यह ऐलान किया तो आईपैक के उनके कुछ सहयोगियों ने दावा किया कि पीके ट्विटर छोड़ने की बात कर रहे हैं। लेकिन हाल ही में पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर के सलाहकार बने प्रशांत किशोर ने न्यूज चैनल आजतक से इंटरव्यू में साफ किया था कि वह चुनावी रणनीतिकार का काम छोड़ देंगे। उन्होंने कहा था कि यदि बीजेपी की 100 से सीटें आती हैं तो उनके काम का कोई मतलब नहीं रह जाता है।

यह भी पढ़ें: नंदीग्राम में शुभेंदु से हार जाएंगी ममता बनर्जी, एग्जिट पोल में दावा 

हाल ही में एक ऑडियो लीक के बाद चैनल को दिए इंटरव्यू में प्रशांत किशोर ने कहा, ''मैं जो भी काम कर रहा हूं, जिसकी वजह से आप मुझसे बात कर रहे हैं, रणनीतिकार कह रहे हैं, कोई कुछ और कहता है, जो भी मैं काम कर रहा हूं उसका कोई मतलब नहीं रह जाता है, यदि बीजेपी की यहां 100 से ज्यादा सीटें आती हैं।''

कुछ एग्जिट पोल्स दावा किया गया है कि पश्चिम बंगाल में 10 सालों से सत्ता पर काबिज ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस एक बार सरकार बनाने में कामयाब हो जाएगी तो वहीं पिछले चुनाव में महज 3 विधायकों वाली भारतीय जनता पार्टी को बड़ा फायदा होता दिख रहा है। सभी एग्जिट पोल्स में बीजेपी को 100 के पार दिखाया गया है तो 4 एग्जिट पोल्स में उसे बहुमत से लेकर बंपर सीटें तक मिलने का अनुमान जताया गया है। 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें