फोटो गैलरी

Hindi News विधानसभा चुनाव बंगाल चुनाव 2021पश्चिम बंगाल: ममता बनर्जी ने दिहाड़ी श्रमिकों की बढ़ाई मजदूरी, चुनाव तारीखों के ऐलान और आचार संहिता लागू होने से मिनटों पहले फैसला

पश्चिम बंगाल: ममता बनर्जी ने दिहाड़ी श्रमिकों की बढ़ाई मजदूरी, चुनाव तारीखों के ऐलान और आचार संहिता लागू होने से मिनटों पहले फैसला

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्य में विधानसभा चुनाव के लिए तारीखों के ऐलान और आचार संहिता लागू होने से कुछ मिनटों पहले बड़ा फैसला लिया है। ममता सरकार ने दिहाड़ी मजदूरों की मजदूरी...

पश्चिम बंगाल: ममता बनर्जी ने दिहाड़ी श्रमिकों की बढ़ाई मजदूरी, चुनाव तारीखों के ऐलान और आचार संहिता लागू होने से मिनटों पहले फैसला
लाइव हिन्दुस्तान ,कोलकाताFri, 26 Feb 2021 04:02 PM
ऐप पर पढ़ें

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्य में विधानसभा चुनाव के लिए तारीखों के ऐलान और आचार संहिता लागू होने से कुछ मिनटों पहले बड़ा फैसला लिया है। ममता सरकार ने दिहाड़ी मजदूरों की मजदूरी बढ़ाने की घोषणा की है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ट्वीट करके इसकी घोषणा की है। 

मुख्यमंत्री की घोषणा के मुताबिक, अकुशल दिहाड़ी मजदूरों के लिए मजदूरी को 144 रुपये प्रतिदिन से बढ़ाकर 202 रुपए करने की घोषणा की है। अर्द्ध कुशल श्रमिकों को अब 172 रुपए की बजाय 303 रुपए मिलेंगे, जबकि कुशल श्रमिकों को 404 रुपए देने की घोषणा की गई है।

ममता बनर्जी ने कहा है कि उनकी घोषणा से 56 हजार 500 श्रमिकों को फायदा होगा। इनमें 40,500 अकुशल, 8000 अर्धकुशल, और 8000 कुशल श्रमिक हैं। उन्होंने कहा कि इसके लिए वित्त वर्ष 21 और 22 के लिए बजट उपलब्ध कराया जा चुका है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें