पश्चिम बंगाल में जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव के महीने नजदीक आते जा रहे हैं वैसे-वैसे राजनीतिक दल अपना-अपना दमखम दिखाने की कोशिश कर रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बंगाल दौरे से ठीक पहले आज कोलकाता में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के मौके पर मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस चीफ ममता बनर्जी ने पैदल मार्च का नेतृत्व किया। साथ ही रैली को संबोधित करने से पहले शंखनाद भी किया।
ममता बनर्जी श्याम बाजार से लेकर रेड रोड तक पैदल मार्च की। इस दौरान उन्होंने बंगाल की राजनीति में मजबूती से उभर रही भारतीय जनता पार्टी (BJP) को अपनी ताकत दिखाने की कोशिश की है। इससे पहले ममता बनर्जी ने शुभेंदु अधिकारी के गढ़ नंदीग्राम से चुनाव लड़ने की घोषणा की और रैली में अपनी ताकत दिखाने की कोशिश की। वहीं, टीएमसी के चुनाव प्रबंधन की जिम्मेदारी संभाल रहे प्रशांत किशोर ने दावा किया था कि बंगाल में 'भगवा पार्टी' दहाई के अंक से ऊपर नहीं जाएगी।
#WATCH | West Bengal CM Mamata Banerjee leads a march from Shyam Bazaar to Red Road in Kolkata, on the occasion of 125th birth anniversary of #NetajiSubhashChandraBose pic.twitter.com/s9VpoUqPSa
— ANI (@ANI) January 23, 2021
आपको बता दें कि भाजपा यह चुनाव पूरे दमखम से लड़ने की तैयारी कर रही है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा लगातार बंगाल का दौरा कर रहे हैं। भाजपा के दोनों ही शीर्ष नेताओं के हाल के बंगाल दौरे में तृणमूल कांग्रेस को काफी झटके लगे हैं। शुभेंदु अधिकारी सहित कई कद्दावर नेताओं ने पार्टी का दामन छोड़कर भगवा झंडा थाम लिया।
#WATCH West Bengal CM Mamata Banerjee blows a conch shell at the beginning of the march from Shyam Bazaar to Red Road in Kolkata, to mark the occasion of 125th birth anniversary of #NetajiSubhashChandraBose pic.twitter.com/LykT1AczKM
— ANI (@ANI) January 23, 2021
बंगाल चुनाव से ठीक पहले पीएम मोदी की बंगाल यात्रा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज पश्चिम बंगाल की यात्रा पर रहेंगे। पीएम मोदी नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125 वीं जयंती पर कोलकाता पहुंचेंगे। इस उपलक्ष्य में वे 'पराक्रम दिवस समारोह' को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री की यह यात्रा ऐसे समय पर हो रही है जब पश्चिम बंगाल में चुनावी घमासान मचा हुआ है। उनकी यात्रा से ठीक पहले ममता बनर्जी ने कोलकाता में अपनी ताकत दिखाने की कोशिश की है। आपको बता दें कि भाजपा जमकर बंगाल में चुनाव प्रचार करने में लगी हुई है, पार्टी प्रचार का कोई भी मौका हाथ से जाने नहीं दे रही हैं। इससे पहले नवरात्रि मे भी पीएम मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए दुर्गा पूजा में शामिल हुए थे।
बंगाल में रैलियों से विधानसभा चुनाव के लिए माहौल बनाएगी बीजेपी
पश्चिम बंगाल में भाजपा राजनीतिक हिंसा से निपटने के साथ जनता के बीच अपनी पैठ मजबूत करने के लिए रैलियों के जरिए माहौल बनाएगी। इसके लिए राज्य में अगले माह से पांच परिवर्तन यात्राएं शुरू करने जा रही है। पहली यात्रा पांच फरवरी को होगी जिसे पार्टी अध्यक्ष जे पी नड्डा हरी झंडी दिखाएंगे। इसके बाद दूसरी यात्रा दस फरवरी को शुरू होगी, जिसे गृह मंत्री अमित शाह रवाना करेंगे। इन यात्राओं के दौरान जगह जगह परिवर्तन रैलियां भी होंगी।