पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है। राज्य में आठ चरणों में चुनाव होने वाले हैं। इस बीच बंगाल की राजनीति से बड़ी खबर आ रही है। आसनसोल के पूर्व मेयर और तृणमूल कांग्रेस नेता जितेंद्र तिवारी बीजेपी में शामिल हो चुके हैं। बंगाल बीजेपी के अध्यक्ष दिलीप घोष ने उन्हें पार्टी का सदस्यता दिलाई।
आपको बता दें कि जितेंद्र तिवारी, शुभेंदु अधिकारी के साथ ही बीजेपी में शामिल होने वाले थे, लेकिन तब केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो और आसनसोल बीजेपी ने उनका विरोध किया था। इसके बाद विधायक जितेंद्र तिवारी ने भी यू-टर्न ले लिया था। उन्होंने टीएमसी पर यह आरोप लगाते हुए से इस्तीफा दे दिया था कि उन्हें लोगों के लिए काम करने से रोका जा रहा है।
West Bengal: TMC leader and former Asansol mayor Jitendra Tiwary joins Bharatiya Janata Party, in the presence of BJP state president Dilip Ghosh at Sreerampore Hooghly pic.twitter.com/QlDCajx1QM
— ANI (@ANI) March 2, 2021
आसनसोल से बीजेपी सांसद बाबुल सुप्रियो सहित कई स्थानीय नेताओं ने नाराजगी प्रकट की और तिवारी के बीजेपी विरोधी हरकतों का उल्लेख करते हुए ट्वीट किया था। बीजेपी में एंट्री में दिक्कत होता देख तिवारी ने कोलकाता में मंत्री अरूप विश्वास से मुलाकात की और माफी मांगी थी। बिस्वास ने भी कहा था, "तिवारी पार्टी में थे और पार्टी में रहेंगे।"
आपको बता दें कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बंगाल दौरे से पहले टीएमसी का दमान छोड़ने वाले नेताओं में जितेंद्र तिवारी, शुवेन्दु अधिकारी के बाद दूसरे स्थान पर थे। जितंद्रे तिवारी ने कहा था, “मैंने आसनसोल नगर निगम के प्रशासकों के बोर्ड के अध्यक्ष के पद से इस्तीफा दे दिया है। यदि मुझे काम करने की अनुमति नहीं है, तो मैं पद बने रहकर क्या करूंगा? इसलिए, मैंने इस्तीफा दे दिया।” उन्होंने आरोप लगाया था कि टीएमसी में बने रहने का कोई मतलब नहीं है क्योंकि मुझे लोगों के लिए काम करने की अनुमति नहीं दी जा रही।