फोटो गैलरी

Hindi News विधानसभा चुनाव बंगाल चुनाव 2021बंगाल चुनाव से पहले ममता बनर्जी को एक और झटका, बीजेपी में शामिल होंगे शुभेंदु अधिकारी के भाई सौमेंदु

बंगाल चुनाव से पहले ममता बनर्जी को एक और झटका, बीजेपी में शामिल होंगे शुभेंदु अधिकारी के भाई सौमेंदु

तृणमूल कांग्रेस को छोड़ कर हाल ही में बीजेपी में शामिल हुए शुभेन्दु अधिकारी ने शुक्रवार को कहा कि उनके भाई और तृणमूल नेता सौमेन्दु अनेक कार्यकर्ताओं के साथ बीजेपी में शामिल होंगे। सौमेन्दु को हाल ही...

बंगाल चुनाव से पहले ममता बनर्जी को एक और झटका, बीजेपी में शामिल होंगे शुभेंदु अधिकारी के भाई सौमेंदु
भाषा,नंदीग्राम (पश्चिम बंगाल)Fri, 01 Jan 2021 05:22 PM
ऐप पर पढ़ें

तृणमूल कांग्रेस को छोड़ कर हाल ही में बीजेपी में शामिल हुए शुभेन्दु अधिकारी ने शुक्रवार को कहा कि उनके भाई और तृणमूल नेता सौमेन्दु अनेक कार्यकर्ताओं के साथ बीजेपी में शामिल होंगे। सौमेन्दु को हाल ही में कोन्टाई नगरपालिका के प्रशासक पद से हटा दिया गया था। शुभेन्दु ने पूर्व मेदिनीपुर में एक बैठक में कहा कि सौमेन्दु कुछ पार्षदों और तृणमूल कांग्रेस के 5,000 कार्यकर्ताओं के साथ दिन में भगवा पार्टी में शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि तर्णमूल कांग्रेस जल्द ही ढह जाएगी। उन्होंने तृणमूल कांग्रेस के स्थापना दिवस के अवसर पर कहा ,''मेरा छोटा भाई सौमेन्दु कोन्टाई में बीजेपी में शमिल होगा। उसके साथ कई पार्षद और तृणमूल कांग्रेस के जमीनी स्तर के 5,000 कार्यकर्ता होंगे। तृणमूल कांग्रेस शीघ्र ही ढह जाएगी।''

गौरतलब है कि सौमेन्दु ने गुरुवार को कहा था कि हर घर में कमल खिलेगा। इससे यह संकेत मिल रहे थे कि वह अपने भाई के नक्शे कदम पर चलते हुए भाजपा में शामिल हो सकते हैं। अधिकारी के परिवार के दो लोग दिव्येंन्दु और शिशर तृणमूल कांग्रेस में हैं। बीजेपी नेता ने दावा किया कि आठ जनवरी को यहां होने वाली उनकी रैली में कम से कम एक लाख लोग शामिल होंगे। उन्होंने अपने समर्थकों से कहा, ''अगर रैली स्थल तक पहुंचने में किसी को भी किसी भी प्रकार की बाधा आए, तो वह मुझे फोन कर सकता है।''

उन्होंने कहा,'' तृणमूल कांग्रेस के असामाजिक तत्वों ने 29 दिसंबर को एक धार्मिक कार्यक्रम में हिस्सा लेने जा रहे श्रद्धालुओं पर हमला किया था। उनके वाहनों पर सनातन हिंदू धर्म संस्थान के झंड़े लगे हुए थे। हमलावरों को सबक सिखाया जाएगा।''

कारोबारी विनय मिश्रा के कोलकाता स्थित दो आवासों पर गुरुवार को सीबीआई के छापों पर उन्होंने कहा कि एजेंसी मामले में शामिल एक दिग्गज के दरवाजे पर शीघ्र ही दस्तक देगी। जरा इंतजार कीजिए....। मिश्रा को कथित तौर पर तृणमूल कांग्रेस का करीबी माना जाता है। यह मामला भारत बांग्लादेश सीमा पर मवेशियों की तस्करी से जुड़ा है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें